(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH vs MI: मुंबई ने हैदराबाद को 42 रन से हराया, लेकिन प्लेऑफ में जगह नहीं बना पाई
IPL 2021 SRH vs MI: मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 236 रनों का बड़ा टारगेट दिया था, जिसके जवाब में हैदराबाद की टीम 193 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
IPL 2021 Match Live: आईपीएल (IPL 2021) में आज मुंबई इंडियंस (MI) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के बीच टूर्नामेंट का 55वां मैच खेला जाएगा. हैदराबाद की टीम पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है और मुंबई की टीम भी लगभग प्लेऑफ से बाहर है. दोनों टीमें आज का मुकाबला जीतकर टूर्नामेंट में अपना सफर खत्म करना चाहेंगी. अगर मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे हैदराबाद को 171 रनों से हराना होगा, जो संभव नजर नहीं आता. ऐसे में मुंबई इंडियंस को चमत्कार ही प्लेऑफ में पहुंचा सकता है. हालांकि यह मैच काफी रोमांचक होगा, क्योंकि दोनों टीमों में तमाम विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं.
मुंबई इंडियंस की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), इशान किशन (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, सौरभ तिवारी, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पांड्या, जेम्स नीशम, नाथन कुल्टर नाइल, राहुल चाहुर, जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान) प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्ध कौल, उमरान मलिक.
मुंबई (MI) और हैदराबाद (SRH) के बीच हेड टू हेड आंकड़े
हैदराबाद और मुंबई की टीमें जब भी आमने-सामने आती हैं, तो मुकाबला काफी रोमांचक होता है. आईपीएल के इतिहास में दोनों टीमें अब तक कुल 17 बार आमने-सामने आई हैं. इस दौरान 9 मैच मुंबई ने जीते हैं, तो आठ मैचों में हैदराबाद को जीत मिली है. इस सीजन मुंबई इंडियंस की टीम एक बार सनराइजर्स हैदराबाद को हराने में सफल रही है. मुंबई के जसप्रीत बुमराह ने हैदराबाद के खिलाफ सबसे ज्यादा 13 विकेट हासिल किए हैं, जबकि हैदराबाद के भुवनेश्वर कुमार ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे ज्यादा 16 विकेट हासिल किए हैं.
मुंबई ने मैच जीता, लेकिन प्लेऑफ से हुई बाहर
मुंबई की तरफ से आखिरी ओवर ट्रेंट बोल्ट ने किया. इस ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 54 रनों की जरूरत थी, जो लगभग नामुमकिन था. 236 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी हैदराबाद की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 193 रन बना पाई. मुंबई ने यह मैच 42 रनों से जीत लिया. हालांकि मुंबई की टीम प्लेऑफ से बाहर हो गई है. मुंबई में जीत के साथ टूर्नामेंट का सफर खत्म किया.
हैदराबाद को 6 गेंदों में 54 रनों की जरूरत
मुंबई की तरफ से यह ओवर नाथन कुल्टर नाइल ने किया. इस ओवर में उन्होंने रिद्धिमान साहा को 2 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. मुंबई लगभग यह मैच जीत चुकी है. 19 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 182/8
हैदराबाद के 7 विकेट गिरे, जीत के लिए 2 ओवर में 57 रनों की जरूरत
जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर में राशिद खान को 9 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने रिद्धिमान साहा आए हैं. हैदराबाद की टीम के हाथ से यह मैच निकल चुका है. अब टीम को जीत के लिए 12 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 179/7
हैदराबाद के 6 विकेट गिरे. जेसन होल्डर 1 रन बनाकर आउट
नाथन कुल्टर नाइल ने इस ओवर में जेसन होल्डर को 1 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. होल्डर के बाद बल्लेबाजी करने राशिद खान आए और उन्होंने लगातार दो चौके लगाए. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 176/6
मनीष पांडे ने पूरा किया अर्धशतक
जसप्रीत बुमराह ने इस ओवर की पहली गेंद पर प्रियम गर्ग को 29 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने जेसन होल्डर आए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर मनीष पांडे ने 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 166/5