Mumbai Indians IPL 2024: आईपीएल 2024 का आठवां मैच हैदराबाद और मुंबई के बीच खेला जाएगा. मुंबई इंडियंस को इस सीजन में अपने पहले मैच में हार का सामना करना पड़ा था. उसे गुजरात टाइटंस ने हराया था. अब उसका सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. मुंबई के दमदार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव अभी तक मैदान पर वापसी नहीं कर पाए हैं. वे चोटिल हैं. टीम को कहीं न कहीं सूर्या की कमी खल रही है. सू्र्यकुमार की वापसी को लेकर फिलहाल अपडेट भी नहीं मिला है.
दरअसल सूर्यकुमार यादव चोटिल हैं. वे इसी वजह से अभी तक नहीं खेल पाए हैं. सूर्या को लेकर नेशनल क्रिकेट एकेडमी की तरफ से भी कोई अपडेट नहीं मिला है. उनका न होना मुंबई के लिए बड़ा नुकसान है. सू्र्या ताबड़तोड़ बैटिंग करने में माहिर हैं. वे मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और कई बार फिनिशर की भूमिका भी निभाते हैं.
मुंबई को पिछले मैच में गुजरात के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा. इस मैच में टीम की शुरुआत अच्छी हुई थी. लेकिन मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा था. ओपनर ईशान किशन जीरो पर आउट हुए थे. इसके बाद रोहित शर्मा, डेवाल्ड ब्रेविस और नमन ने अहम भूमिका निभाई थी.
अगर सूर्या की बात करें तो वे कई मौकों प शानदार प्रदर्शन कर चुके हैं. उन्होंने पिछले सीजन के 16 मैचों में 605 रन बनाए थे. इस दौरान 1 शतक और 5 अर्धशतक लगाए थे. सूर्या का सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 103 रन रहा था. वे आईपीएल के 139 मैचों में 3249 रन बना चुके हैं. इस दौरान 21 अर्धशतक और 1 शतक लगाया है.
गौरतलब है कि मुंबई इंडियंस ने टीम में इस बार एक बड़ा बदलाव किया है. फ्रेंचाईजी ने टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या को सौंपी है. रोहित शर्मा को इस जिम्मेदारी से हटा दिया गया है. रोहित ने अपनी कप्तानी में टीम को चैंपियन भी बनवाया है. लेकिन इस बार वे सिर्फ बल्लेबाज की भूमिका में हैं.
यह भी पढ़ें : IPL 2024: समीर रिज़वी वादे के हैं पक्के, घर से बोल कर गए थे पहली गेंद पर छक्का लगाने की बात!