SRH vs MI: मुंबई के खिलाफ मैच में सुपरमैन बने ऐडन मार्करम, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का पकड़ा शानदार कैच
Aiden Markram: मुंबई इंडियंस के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच लपका.
![SRH vs MI: मुंबई के खिलाफ मैच में सुपरमैन बने ऐडन मार्करम, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का पकड़ा शानदार कैच SRH vs MI WATCH Superman Aiden Markram Take Two Incredible Catches against Mumbai Indians SRH vs MI: मुंबई के खिलाफ मैच में सुपरमैन बने ऐडन मार्करम, ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का पकड़ा शानदार कैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/04/18/042e0020276495e678c845b685b3c1b01681836182792127_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Aiden Markram Catch, SRH vs MI: आईपीएल 2023 में सनराइजर्स हैदराबाद और मुंबई इंडियंस के बीच 25वां मुकाबला खेला जा रहा है. इस मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने कैमरून ग्रीन के 40 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्कों की मदद से शानदार 64 रनों की पारी खेली. उनकी पारी के बदौलत मुंबई ने हैदराबाद को 193 रनों का लक्ष्य दिया. वहीं इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम भी छाए रहे. उन्होंने इस मुकाबले में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव का शानदार कैच पकड़ा. अब उनका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
ऐडन मार्करम ने पकड़ा शानदार कैच
मुंबई के खिलाफ मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ऐडन मार्करम ने शानदार फील्डिंग करते हुए दो अविश्वसनीय कैच पकड़े. मार्करम के ने पहला कैच ईशान किशन का पकड़ा तो वहीं उन्होंने दूसरा कैच सूर्यकुमार यादव का पकड़ा. हैदराबाद के कप्तान मार्करम ने पहला कैच 11.1 ओवर्स में मार्क जेनसन की गेंद पर ईशान किशन का पकड़ा मार्करम ने यह कैच पीछे की ओर दौड़ते हुए और अंत में डाइव लगाकर गेंद को अपने कब्जे में किया.
वहीं इसके बाद मार्करम ने इशी ओवर के पांचवीं गेंद पर सूर्यकुमार यादव का कैच पकड़ा. यह कैच काफी शानदार था. मार्करम ने यह कैच अपनी बांए तरफ हवा में उछलते हुए पकड़ा. मार्करम के इन दोनों कैच का वीडियो अब बड़ी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
रोहित शर्मा ने पूरे किए 6 हजार रन
वहीं यह मुकाबला मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा के लिए भी बहुत खास रहा. इस मुकाबले में रोहित ने इतिहास रचते हुए अपने आईपीएल करियर में 6 हजार रन पूरे कर लिए. रोहित ने यह उपलब्धि मैच के 2.2 ओवर में वाशिंगटन सुंदर की गेंद पर पूरा किया. रोहित से पहले आईपीएल में विराट कोहली, शिखर धवन और डेविड वॉर्नर आईपीएल में यह खास उपलब्धि हासिल कर चुके हैं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)