SRH vs PBKS: हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी, तोड़ डाला छक्कों का रिकॉर्ड
Abhishek Sharma SRH vs PBKS: अभिषेक ने पंजाब किंग्स के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने हैदराबाद के लिए बैटिंग करते हुए छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Abhishek Sharma SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी के दम पर पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 214 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने 19.1 ओवरों में लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद के लिए अभिषेक ने रिकॉर्ड तोड़ पारी खेली. उन्होंने हैदराबाद के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ दिया है.
अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने हैदराबाद के लिए एक आईपीएल सीजन में सबसे छक्कों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. अभिषेक ने इस मामले में हेनरिक क्लासेन को पीछे छोड़ दिया. अभिषेक ने पंजाब के खिलाफ रविवार को 28 गेंदों का सामना करते हुए 66 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए.
SRH के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी -
अभिषेक शर्मा हैदराबाद के लिए एक सीजन में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने आईपीएल 2024 में 41 छक्के लगाए हैं. हेनरिक क्लासेन दूसरे नंबर पर हैं. उन्होंने इस सीजन में 33 छक्के लगाए हैं. डेविड वॉर्नर और ट्रेविस हेड संयुक्त रूप से तीसरे नंबर पर है. हेड ने 2024 में 31 छक्के लगाए हैं. वॉर्नर ने 2016 में 31 छक्के लगाए थे.
हैदराबाद ने सबसे ज्यादा बार बनाए 200 रन -
सनराइजर्स हैदराबाद ने भी एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया. टीम संयुक्त रूप से एक सीजन में सबसे ज्यादा बार 200 रन बनाने के मामले में पहले नंबर पर है. हैदराबाद ने आईपीएल 2024 में 6 बार 200 या इससे ज्यादा रन बनाए हैं. आरसीबी ने भी इस सीजन में यह कमाल 6 बार किया है. केकेआर भी यह कमाल कर चुकी है.
बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 2024 के प्लेऑफ में पहले ही पहुंच चुकी है. टीम पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर है. हैदराबाद ने 14 मैच खेलते हुए 8 में जीत हासिल की है. उसे 5 मैचों में हार मिली है. हैदराबाद के पास 17 पॉइंट्स हैं.
यह भी पढ़ें : SRH vs PBKS: पंजाब किंग्स की हार ने राजस्थान रॉयल्स की बढ़ाई टेंशन! प्लेऑफ से पहले प्वॉइंट्स टेबल में हो गया बड़ा बदलाव