SRH vs PBKS: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
IPL 2024 SRH vs PBKS: आईपीएल 2024 में आज पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें आमने-सामने होंगी. आइए जानते हैं इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
![SRH vs PBKS: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन SRH vs PBKS IPL 2024 match 23rd Punjab Kings vs Sunrisers Hyderabad probable playing xi match prediction and Pitch report SRH vs PBKS: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और पंजाब की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/09/0d4b0e993148e05b495ac103a62bd6be1712631858743582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 PBKS vs SRH: आईपीएल 2024 का 23वां मैच आज (09 अप्रैल, मंगलवार) सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच खेला जाएगा. दोनों के बीच यह मुकाबला मुल्लांपुर, चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा. मैच की शुरुआत शाम 7:30 बजे से होगी, जबकि टॉस 7:00 बजे होगा. यह मैच दोनों ही टीमों के लिए बराबर की अहमियत रखेगा.
दोनों ही टीमें चंडीगढ़ के मुल्लांपुर में इस सीज़न अपनी-अपनी तीसरी जीत तलाश करेंगी. अब तक हैदराबाद और पंजाब ने 4-4 मैच खेल लिए हैं, जिसमें दोनों को 2-2 में जीत मिली और बाकी दो गंवाए. हालांकि हैदराबाद के पास पंजाब से बेहतर नेट रनरेट मौजूद है. तो आइए जानते हैं इस मैच के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, मैच प्रिडिक्शन और महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट क्या हो सकती है.
पिच रिपोर्ट
मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की पिच यूं तो बैटिंग और बॉलिंग दोनों के लिए संतुलित दिखती है. हालांकि बैटर्स के लिए कुछ ज़्यादा मदद रहती है. यहां तेज़ गेंदबाज़ स्पिनर्स से ज़्यादा कारगर साबित होते हैं. स्पिनर्स भी कमाल कर सकते हैं, लेकिन पेसर के जैसा नहीं. इसे एक संतुलित विकेट माना जा सकता है.
इस मैदान पर आईपीएल का पहला मैच पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया था. मुकाबले में दिल्ली ने पहले बैटिंग करते हुए 174 रन बनाए थे. फिर लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब ने जीत दर्ज कर ली थी. ऐसे में यही कहा जा सकता है कि यहां बैटिंग करना कुछ आसान है.
मैच प्रिडिक्शन
इस सीज़न में वैसे तो हैदराबाद और पंजाब 2-2 मैच जीते हैं. दोनों ही टीमों ने अपने-अपने पिछले मैच में जीत दर्ज की है, तो दोनों में कौन किस पर हावी होगा, यह कहना थोड़ा मुश्किल होगा. लेकिन हैदराबाद की ताबड़तोड़ बैटिंग पंजाब पर हावी हो सकती है. ऐसे में हमारा प्रिडिक्शन मीटर यही कहता है कि मुकाबले में हैदराबाद का पलड़ा पंजाब पर भारी हो सकता है.
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), प्रभसिमरन सिंह, सैम कर्रन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, सिकंदर रजा, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह.
इम्पैक्ट प्लेयर- आशुतोष शर्मा.
सनराजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, एडेन मार्कराम, शाहबाज अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी/वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, जयदेव उनादकट,
इम्पैक्ट प्लेयर- उमरान मलिक.
ये भी पढ़ें...
CSK vs KKR: धोनी से पहले बैटिंग के लिए निकले जडेजा, फिर चेपाक में मच गया बवाल, वीडियो वायरल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)