SRH vs PBKS: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, अभिषेक-क्लासेन का दमदार प्रदर्शन

IPL 2024 SRH vs PBKS: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने इस जीत के साथ 17 पॉइंट्स हासिल कर लिए हैं.

एबीपी लाइव Last Updated: 19 May 2024 07:21 PM
SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद ने पंजाब को 4 विकेट से हराया, पॉइंट्स टेबल में लगाई छलांग

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को 4 विकेट से हरा दिया है. पंजाब ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 214 रन बनाए. इसके जवाब में हैदराबाद ने 19.1 ओवरों में 6 विकेट गंवाकर लक्ष्य हासिल कर लिया. हैदराबाद की टीम इस जीत के साथ पॉइंट्स टेबल में फिलहाल दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने 71 रनों की अहम पारी खेली. अथर्व तायडे ने 46 रनों का योगदान दिया. राइली रूसो 49 रन बनाकर आउट हुए. जितेश शर्मा 32 रन बनाकर नाबाद रहे. टीम के लिए बॉलिंग में अर्शदीप सिंह ने कमाल दिखाया. उन्होंने 2 विकेट लिए. हर्षल पटेल को भी 2 विकेट मिले. हरप्रीत बरार और शशांक सिंह ने 1-1 विकेट लिया.


हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा ने विस्फोटक पारी खेली. उन्होंने 28 गेंदों में 66 रन बनाए. इस दौरान 5 चौके और 6 छक्के लगाए. क्लासेन ने 26 गेंदों में 42 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 18 गेंदों में 33 रन बनाए. सनवीर सिंह 6 रन बनाकर नाबाद रहे. समद 11 रन बनाकर नाबाद रहे.


हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.


 

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को जीत के लिए 6 गेंदों में 4 रनों की जरूरत

हैदराबाद को जीत के लिए आखिरी ओवर में 4 रनों की जरूरत है. अब्दुल समद 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. सनवीर सिंह 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 19 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 211 रन बनाए हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को छठा झटका, हरप्रीत ने क्लासेन को किया आउट

सनराइजर्स हैदराबाद का छठा विकेट गिरा. हेनरिक क्लासेन 26 गेंदों में 42 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हरप्रीत बरार ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. मुकाबले में रोमांच आ गया है. 


हैदराबाद ने 18.2 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 208 रन बनाए हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को जीत के लिए 8 रनों की जरूरत

हैदराबाद को जीत के लिए 12 गेंदों में 8 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 207 रन बनाए हैं. क्लासेन 25 गेंदों में 42 रन बनाकर खेल रहे हैं. समद ने 9 रन बनाए हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को पांचवां झटका, शाहबाज आउट

हैदराबाद का पांचवां विकेट गिरा. शाहबाज अहमद 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें अर्शदीप सिंह ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब अब्दुल समद बैटिंग करने पहुंचे हैं.


हैदराबाद को जीत के लिए 19 गेंदों में 18 रनों की जरूरत है. टीम ने 5 विकेट गंवाकर 197 रन बनाए हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को जीत के लिए 26 रनों की जरूरत

सनराइजर्स हैदराबाद ने 16 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 189 रन बनाए. टीम को जीत के लिए 24 गेंदों में 26 रनों की जरूरत है. हेनरिक क्लासेन 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. शाहबाज अहमद 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को जीत के लिए 33 रनों की जरूरत

हैदराबाद को जीत के लिए 30 गेंदों में 33 रनों की जरूरत है. टीम ने 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 182 रन बनाए हैं. शाहबाज अहमद 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 29 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को चौथा झटका, नितीश रेड्डी आउट

हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा. रेड्डी 25 गेंदों में 37 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और तीन छक्के लगाए. नितीश रेड्डी को हर्षल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया.


हैदराबाद ने 14 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 176 रन बनाए.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद के लिए नितीश रेड्डी का दमदार प्रदर्शन

हैदराबाद ने 13 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 167 रन बनाए. रेड्डी 23 गेंदों में 36 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 38 रनों की साझेदारी हुई है. हैदराबाद को जीत के लिए 42 रनों की जरूरत है.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को जीत के लिए 62 रनों की जरूरत

हैदराबाद को जीत के लिए 48 गेंदों में 62 रनों की जरूरत है. टीम ने 12 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 153 रन बनाए हैं. नितीश रेड्डी 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 10 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को बड़ा झटका, दमदार पारी के बाद आउट हुए अभिषेक

हैदराबाद का बड़ा विकेट गिरा. अभिषेक शर्मा 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 28 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौके और 6 छक्के लगाए. 


हैदराबाद ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 134 रन बनाए. नितीश रेड्डी 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लासेन 3 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद के लिए अभिषेक का दमदार अर्धशतक

अभिषेक शर्मा ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक जड़ा. वे 21 गेंदों में 52 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 5 चौके और 4 छक्के लगाए हैं. हैदराबाद ने 8 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बना लिए हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद ने 7 ओवरों में बनाए 88 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने 7 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 88 रन बनाए. अभिषेक अर्धशतक के करीब पहुंच गए हैं. वे 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश रेड्डी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को जीत के लिए 131 रनों की जरूरत

हैदराबाद को जीत के लिए 84 गेंदों में 131 रनों की जरूरत है. टीम ने 6 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 84 रन बनाए. अभिषेक शर्मा 16 गेंदों में 41 रन बनाकर खेल रहे हैं. नितीश रेड्डी 2 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद को दूसरा झटका, राहुल त्रिपाठी आउट

सनराइजर्स हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा. राहुल त्रिपाठी 33 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 18 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके और 2 छक्के लगाए. त्रिपाठी को हर्षल पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. 


हैदराबाद ने 5 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 72 रन बनाए.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद ने छुआ 50 रनों का आंकड़ा

हैदराबाद ने 50 रनों का आंकड़ा छू लिया है. टीम के लिए अभिषेक और राहुल शानदार बैटिंग कर रहे हैं. राहुल 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक 21 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद का काउंटर अटैक, अभिषेक-राहुल की शानदार बैटिंग

हैदराबाद ने काउंटर अटैक किया है. टीम 3 ओवरों में 39 रन बना चुकी है. राहुल 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. अभिषेक 7 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद के लिए राहुल का शानदार प्रदर्शन

हैदराबाद ने 2 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 25 रन बना लिए हैं. राहुल त्रिपाठी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. वे 10 गेंदों में 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. त्रिपाठी ने 4 चौके और 1 छक्का लगाया. अभिषेक शर्मा 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद ने पहले ओवर में बनाए 9 रन

सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले ओवर में 9 रन बनाए. टीम ने एक विकेट भी गंवाया है. अभिषेक शर्मा अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. राहुल त्रिपाठी 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

SRH vs PBKS Live Score: अर्शदीप ने हैदराबाद को पहली ही गेंद पर दिया झटका

अर्शदीप सिंह ने पहली ही गेंद पर हैदराबाद को झटका दे दिया. ट्रेविस हेड जीरो पर आउट हुए. वे पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए.

SRH vs PBKS Live Score: हैदराबाद के लिए हेड-अभिषेक कर रहे हैं ओपनिंग

सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड ओपनिंग करने पहुंचे हैं. पंजाब किंग्स ने अर्शदीप सिंह को पहला ओवर सौंपा है.

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब ने हैदराबाद को दिया 215 रनों का लक्ष्य

पंजाब किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को जीत के लिए 215 रनों का लक्ष्य दिया. टीम ने 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 214 रन बनाए. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे और राइली रूसो ने दमदार प्रदर्शन किया. प्रभसिमरन ने 45 गेंदों में 71 रन बनाए. रूसो ने 24 गेंदों में 49 रन बनाए. तायडे ने 46 रनों की पारी खेली. जितेश शर्मा ने 15 गेंदों में नाबाद 32 रन बनाए. उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाए. शशांक सिंह 2 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 


हैदराबाद के लिए नटराजन ने 2 विकेट लिए. उन्होंने 4 ओवरों में 33 रन दिए. विजयकांत ने 4 ओवरों में 37 रन देकर 1 विकेट लिया. कप्तान पैट कमिंस ने 4 ओवरों में 36 रन देकर 1 विकेट लिया. भुवनेश्वर को एक भी विकेट नहीं मिला.

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब का स्कोर 200 रनों के पार

पंजाब किंग्स का स्कोर 200 रनों के पार पहुंच गया है. जितेश 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम ने 19.4 ओवरों में 201 रन बना लिए हैं.

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब ने 19 ओवरों में बनाए 195 रन

पंजाब किंग्स ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 195 रन बनाए. जितेश शर्मा 11 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. शिवम सिंह 1 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. 


हैदराबाद को नटराजन ने 2 विकेट दिलाए हैं. कमिंस और विजयकांत ने 1-1 विकेट दिलाया है.

PBKS vs SRH Live Score: पंजाब को पांचवां झटका, आशुतोष आउट

पंजाब किंग्स का पांचवां विकेट गिरा. आशुतोष शर्मा महज 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नटराजन ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. पंजाब ने 18.1 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 187 रन बनाए. 

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब को चौथा झटका, रूसो 49 रन बनाकर आउट

पंजाब किंग्स का एक और अहम विकेट गिरा. राइली रूसो 49 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. रूसो ने 24 गेंदों का सामना करते हुए 3 चौके और 4 छक्के लगाए. पंजाब के लिए आशुतोष शर्मा और जितेश शर्मा बैटिंग कर रहे हैं. टीम ने 4 विकेट गंवा दिए हैं.

SRH vs PBKS Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे रूसो

पंजाब किंग्स ने 17 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 180 रन बनाए. राइली रूसो अर्धशतक के करीब हैं. वे 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. जितेश शर्मा 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को नटराजन और वियासकांत ने 1-1 विकेट दिलाया है.

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब को तीसरा झटका, शशांक सिंह रन आउट होकर लौटे पवेलियन

पंजाब किंग्स का तीसरा विकेट गिरा. शशांक सिंह 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नितीश रेड्डी और क्लासेन ने रन आउट कर दिया. पंजाब ने 16 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 174 रन बनाए. रूसो 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब को दूसरा झटका, प्रभसिमरन आउट

पंजाब किंग्स का दूसरा विकेट गिरा. प्रभसिमरन सिंह 45 गेंदों में 71 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 7 चौके और 4 छक्के लगाए. राइली रूसो 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 14.2 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए. हैदराबाद को दूसरा विकेट विजयकांत ने दिलाया.

SRH vs PBKS Live Score: रूसो-प्रभसिमरन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

राइली रूसो और प्रभसिमरन सिंह के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हुई. प्रभसिमरन 71 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूसो 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 2 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं.


पंजाब ने 14 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 151 रन बनाए.

PBKS vs SRH Live Score: पंजाब ने 12 ओवरों में बनाए 129 रन

पंजाब किंग्स की पारी के 12 ओवर पूरे हो चुके हैं. टीम ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 129 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूसो 14 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के गेंदबाज विकेट की तलाश में हैं. नितीश रेड्डी ने 1 ओवर में 20 रन लुटाए हैं. विजयकांत ने 3 ओवरों में 30 रन दिए हैं.

PBKS vs SRH Live Score: प्रभसिमरन का दमदार अर्धशतक

प्रभसिमरन सिंह दमदार अर्धशतक लगा चुके हैं. उन्होंने 36 गेंदों में 57 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. रूसो 2 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 11 ओवरों में 109 रन बनाए.

PBKS vs SRH Live Score: पंजाब ने 10 ओवरों में बनाए 99 रन

पंजाब किंग्स ने 10 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 99 रन बनाए हैं. प्रभसिमरन सिंह 48 रन बनाकर खेल रहे हैं. राइली रूसो 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद को एक मात्र विकेट नटराजन ने दिलाया है.

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब को पहला झटका, अथर्व तायडे आउट

हैदराबाद के गेंदबाज टी नटराजन ने पंजाब को बड़ा झटका दिया. अथर्व तायडे को पवेलियन का रास्ता दिखाया. वे 27 गेंदों में 46 रन बनाकर आउट हुए. अथर्व ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए.

SRH vs PBKS Live Score: 100 रनों के करीब पहुंचा पंजाब का स्कोर

अथर्व और प्रभसिमरन अर्धशतक के करीब हैं. प्रभसिमरन 47 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. पंजाब ने 9 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 97 रन बना लिए हैं. टीम का स्कोर 100 रनों के करीब पहुंच गया है.

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब ने 7 ओवरों में बनाए 69 रन

पंजाब किंग्स ने 7 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 69 रन बनाए. प्रभसिमरन 39 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को तोड़ नहीं पाए हैं. 

PBKS vs SRH Live Score: प्रभसिमरन-अथर्व के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायड़े दमदार बैटिंग कर रहे हैं. इन दोनों ने अर्धशतकीय साझेदारी पूरी की. पंजाब ने 6 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 61 रन बनाए. प्रभसिमरन 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व 17 गेंदों में 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब के लिए अथर्व-प्रभसिमरन की अच्छी बैटिंग

पंजाब किंग्स ने 4 ओवरों में बिना किसी नुकसान के 35 रन बनाए. अथर्व 11 गेंदों में 20 रन बनाए. प्रभसिमरन 13 गेंदों में 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के लिए नटराजन ने 1 ओवर में 11 रन दिए हैं.

PBKS vs SRH Live Score: पंजाब की सधी हुई शुरुआत, 3 ओवरों में बने 24 रन

पंजाब किंग्स ने 3 ओवरों में 24 रन बनाए. प्रभसिमरन सिंह 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर ने 2 ओवर किए हैं. उन्होंने 17 रन दिए हैं.

PBKS vs SRH Live Score: कमिंस ने पारी के दूसरे ओवर में दिए 7 रन

पंजाब के लिए अथर्व तायडे 5 गेंदों में 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. प्रभसिमरन सिंह 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. पैट कमिंस ने पारी के दूसरे ओवर में 7 रन दिए. पंजाब ने 2 ओवरों में 12 रन बनाए.

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब ने पहले ओवर में बनाए 5 रन

पंजाब किंग्स ने पहले ओवर में 5 रन बनाए. प्रभसिमरन 4 रन बनाकर खेल रहे हैं. अथर्व 1 रन बनाकर खेल रहे हैं. हैदराबाद के लिए पैट कमिंस दूसरा ओवर लेकर आए हैं.

PBKS vs SRH Live Score: पंजाब के लिए प्रभसिमरन और अथर्व कर रहे हैं ओपनिंग

पंजाब किंग्स के लिए प्रभसिमरन सिंह और अथर्व तायडे ओपनिंग कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने भुवनेश्वर कुमार को पहला ओवर सौंपा है.

SRH vs PBKS Live Score: सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, नितीश रेड्डी, राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत, टी नटराजन

SRH vs PBKS Live Score: राहुल त्रिपाठी को हैदराबाद ने दिया मौका

सनराइजर्स हैदराबाद ने प्लेइंग इलेवन में बदलाव किया है. राहुल त्रिपाठी को खेलने का मौका मिलेगा. उन्हें प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. 

PBKS vs SRH Live Score: पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन

पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन: प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायदे, राइली रूसो, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), आशुतोष शर्मा, शिवम सिंह, हरप्रीत बरार, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, राहुल चाहर

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब ने टॉस जीतकर किया पहले बैटिंग का फैसला

पंजाब किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी पहले बॉलिंग के लिए मैदान पर उतरेंगे. पंजाब के कप्तान जितेश शर्मा ने टॉस के बाद कहा कि हमारे पास प्लेइंग इलेवन के लिए ज्यादा विकल्प नहीं है. कई खिलाड़ी जा चुके हैं. राइली रूसो खेलेंगे.

SRH vs PBKS Live Score: पंजाब की कप्तानी करेंगे जितेश शर्मा

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी सैम करन इंग्लैंड लौट गए हैं. इस वजह से इस मुकाबले में टीम की कप्तानी जितेश शर्मा करेंगे. पंजाब और हैदराबाद के कप्तान मैदान पर पहुंच गए हैं. अब जल्द ही टॉस होगा.

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings: आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स के बीच भिड़ंत होगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. आज सुपर संडे है. ऐसे में आज दो मुकाबले होंगे. हैदराबाद और पंजाब के बीच यह मैच दोपहर साढ़े तीन बजे से खेला जाएगा. इसके बाद शाम साढे़ सात बजे से कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. 


हैदराबाद और पंजाब के मैच की बात करें तो पैट कमिंस की टीम विशाल अंतर से जीत दर्ज करना चाहेगी. हैदराबाद पहल अपना मैच जीतना चाहेगी और फिर राजस्थान की हार की दुआ करेगी. ऐसी स्थिति में हैदराबाद प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर चली जाएगी. अभी तक इस सीजन हैदराबाद ने 13 मैच खेले हैं. इस दौरान पैट कमिंस की टीम को सात मैचों में जीत मिली है. 


हैदराबाद और पंजाब के बीच मैच की पिच रिपोर्ट 


हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मुफीद रहती है. यहां कई बार हाई स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. अगर हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करती है तो फिर एक बार हमें हाई स्कोरिंग मैच देखने को मिल सकता है. 


स्टार खिलाड़ियों के बिना उतरेगी पंजाब 


पंजाब किंग्स की टीम अपने स्टार खिलाड़ियों के बिना ही मैदान पर उतरेगी. आज सैम कर्रन, जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सिकंदर रजा, क्रिस वोक्स, कगिसो रबाडा और शिखर धवन खेलते नहीं दिखेंगे. इसी वजह से टीम की कमान जितेश शर्मा को सौंपी गई है. 


सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और विजयकांत व्यासकांत. 
इम्पैक्ट प्लेयर: टी नटराजन


पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन- प्रभसिमरन सिंह, अथर्व तायडे, रिले रोसौव, शशांक सिंह, जितेश शर्मा (कप्तान और विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, हर्षल पटेल, नाथन एलिस और राहुल चाहर
इम्पैक्ट प्लेयर: अर्शदीप सिंह

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.