PBKS vs SRH Match Preview: IPL में आज (9 अप्रैल) के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स की भिड़ंत होगी. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. यहां पंजाब किंग्स की कोशिश अपनी जीत की लय बरकरार रखने पर होगी. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की टीम जीत की पटरी पर आने की कोशिश करेगी.
यह दोनों टीमें इस IPL सीजन में दो-दो मुकाबले खेल चुकी हैं. पंजाब किंग्स ने जहां अपने दोनों शुरुआती मुकाबले रोमांचक अंदाज में जीते हैं, वहीं सनराइजर्स को अपने दोनों ही मुकाबलों में बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा है. पंजाब ने इस सीजन में कोलकाता और राजस्थान को शिकस्त दी है. उधर, सनराइजर्स को राजस्थान और लखनऊ से एकतरफा हार झेलनी पड़ी है.
कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड?
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक 20 मुकाबले खेले गए हैं. यहां पंजाब ने महज 7 मैच जीते हैं, जबकि हैदराबाद के हिस्से 13 जीत आई हैं. यानी हेड टू हेड रिकॉर्ड में हैदराबाद की टीम पंजाब पर पूरी तरह हावी रही है.
कैसा होगा पिच का मिजाज?
हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए मददगार होगी. यहां तेज गेंदबाजों को भी मदद मिलती है. स्पिनर्स के लिए यहां ज्यादा कुछ नहीं होगा. IPL 2018 से यहां हुए मुकाबलों पर नजर डालें तो इस मैदान पर तेज गेंदबाजों की इकोनॉमी रेट और बॉलिंग एवरेज अन्य भारतीय वेन्यू के मुकाबले सबसे बेहतर रहा है. यहां चेज़ करना थोड़ा आसान हो सकता है.
कैसी होगी दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11?
SRH प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): मयंक अग्रवाल, अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशिद, उमरान मलिक, मार्को यान्सिन.
SRH प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): अभिषेक शर्मा, एडन मारक्रम (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, आदिल रशिद, उमरान मलिक, टी नटराजन, मार्को यान्सिन.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: मयंक अग्रवाल/टी नटराजन
पंजाब किंग्स प्लेइंग-11 (पहले बल्लेबाजी): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, भानुका राजपक्षा, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, नाथन एलिस, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह.
पंजाब किंग्स संभावित प्लेइंग-11 (पहले गेंदबाजी): प्रभसिमरन सिंह, शिखर धवन, जितेश शर्मा, सिकंदर रजा, सैम कर्रन, एम शाहरुख खान, हरप्रीत बरार, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह, नाथन एलिस, ऋषि धवन.
इम्पैक्ट प्लेयर्स: भानुका राजपक्षा/ऋषि धवन
कौन मारेगा बाज़ी?
दोनों ही टीमों की संभावित प्लेइंग-11 को देखें तो यहां बराबरी की टक्कर नजर आती है. हालांकि पंजाब किंग्स की टीम के पास जीत का मोमेंटम है और आत्मविश्वास भी. ऐसे में पंजाब की टीम हैदराबाद पर हावी रह सकती है. पंजाब के बल्लेबाज और गेंदबाज पिछले मैचों में अच्छी लय में नजर आए थे. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद में फाइटिंग स्किल्स की कमी नजर आई थी.
कब और कहां देखें मैच?
पंजाब किंग्स और सनराइजर्स के बीच यह मुकाबला आज (9 अप्रैल) रात 7.30 पर शुरू होगा. इस मुकाबले का लाइव टेलीकास्ट स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के अलग-अलग चैनल्स पर अलग-अलग भाषाओं में किया जाएगा. लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा एप पर उपलब्ध रहेगी. यहां भी अंग्रेजी के साथ-साथ अन्य भारतीय भाषाओं में कमेंट्री सुनने का विकल्प मौजूद है. बता दें कि जियो सिनेमा एप पर इस मैच को फ्री में देखा जा सकता है.
यह भी पढ़ें...