Sunrisers Hyderabad vs Punjab Kings IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को जीत के लिए 158 रनों का लक्ष्य दिया. इस दौरान  टीम के लिए वॉशिंगटन सुंदर और शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बैटिंग की. शेफर्ड ने 15 गेंदों में नाबाद 26 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि अभिषेक शर्मा ने 43 रनों का अहम योगदान दिया. पंजाब के लिए हरप्रीत बरार ने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट झटके. 


टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्रियम गर्ग और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करने आए. इस दौरान प्रियम 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. जबकि अभिषेक ने 43 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 32 गेंदों का सामना करते हुए 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए. राहुल त्रिपाठी ने 20 रनों का योगदान दिया. उन्होंने 18 गेंदों में एक चौका और एक छक्का लगाया. जबकि एडिन मार्करम 21 रन बनाकर आउट हुए. मार्करम ने 12 गेंदों में 2 चौके लगाए. 


विकेटकीपर बैट्समैन निकलोस पूरन कुछ खास नहीं कर पाए. वे 10 गेंदों का सामना करते हुए 5 रन बनाकर आउट हुए. वॉशिंगटन सुंदर ने दमदार बैटिंग की. उन्होंने 19 गेंदों का सामना करते  हुए 3 चौकों और एक छक्के की मदद से 25 रन बनाए. इसी तरह जगदीशा सुचीथा बिना खाता खोले ही आउट हो गए. भुवनेश्वर कुमार एक रन बनाकर आउट हुए. अंत में शेफर्ड ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए नाबाद 26 रन बनाए. उन्होंने 15 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके और 2 छक्के लगाए. इस तरह हैदराबाद ने 8 विकेट के नुकसान पर 20 ओवरों में 157 रन बनाए.


पंजाब किंग्स के लिए हरप्रीत बरार ने खतरनाक गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में 26 रन देकर 3 विकेट झटके. हरप्रीत ने अभिषेक, राहुल और मार्करम को अपना शिकार बनाया. कगीसो रबाडा ने 4 ओवरों में 38 रन देकर एक विकेट लिया. लियाम लिविंगस्टोन को एक भी विकेट नहीं मिला. उन्होंने 4 ओवरों में 25 रन दिए. नाथन एलिस ने 4 ओवरों में 40 रन देकर 3 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें : IND vs SA: उमरान मलिक को टीम इंडिया में मिली जगह तो परिवार और दोस्तों ने मनाया जश्न, जानें देश को क्यों कहा शुक्रिया


IND vs SA T20 Series: भारत ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए घोषित की टीम, देखें किसे-किसे मिली जगह