(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
SRH vs RCB IPL 2020: अबू धाबी के मैदान पर हैदराबाद औऱ बैंगलोर दोनों टीमों का रिकॉर्ड खराब, जानिए दिलचस्प आंकड़े
अब तक इस सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद और बैंगलोर दोनों ने एक-एक मुकाबले में जीत दर्ज की है.
SRH vs RCB IPL 2020: आईपीएल में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच अबू धाबी के शेख जायद इंटरनेशनल स्टेडियम में शाम 07:30 बजे से खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम को अगला मैच दिल्ली कैपिटल्स के साथ खेलना होगा. अब तक इस सीजन में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने आ चुकी हैं और एक-एक मैच में जीत हासिल की है. हालांकि इस वक्त हैदराबाद जबरदस्त फॉर्म में चल रही है और बैंगलोर जीत की पटरी से उतर चुकी है. एलिमिनेटर मैच में जो भी टीम हारेगी, उसका टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा.
इस मैदान पर दोनों टीमों के रिकॉर्ड
इस सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद ने अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में कुल 4 मैच खेले हैं. इसमें टीम को सिर्फ एक ही मैच में जीत हासिल हुई है, वहीं 3 मैचों में करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है. वहीं बैंगलोर की बात करें तो उसने इस मैदान पर कुल 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें टीम को 2 मुकाबलों में जीत और 3 में हार मिली है. कुल मिलाकर यह कह सकते हैं कि इस मैदान पर दोनों ही टीमों का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि इस मैच में कौन सी टीम बाजी मारेगी.
हेड-टु-हेड मैचों के परिणाम दोनों टीमें आईपीएल में अब तक कुल 17 मुकाबलों में आमने-सामने आ चुकी हैं, जिसमें हैदराबाद ने 9 मैच जीते हैं. वहीं बैंगलोर 7 मैच में जीत हासिल कर सकी है. जबकि एक मैच बेनतीजा रहा. आईपीएल के प्ले ऑफ में हैदराबाद ने अब तक 7 मैच खेले हैं, जिसमें उसे 3 में जीत और 4 में हार मिली. दूसरी तरफ बैंगलोर ने कुल 5 मुकाबले खेले, जिनमें 3 जीते और 2 मैच गंवा दिए.