SRH vs RCB IPL 2020: हैदराबाद ने बैंगलोर को 6 विकेट से हराया, केन विलियमसन ने जड़ा अर्धशतक

बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 132 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे हैदराबाद ने 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. हैदराबाद दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 06 Nov 2020 11:18 PM
मैंच का आखिरी ओवर नवदीप सैनी करने आए हैं. इस ओवर में जीत के लिए 9 रनों की जरूरत है. पहली गेंद पर सिंगल लेकर विलियमसन ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. दूसरी गेंद पर कोई रन नहीं बना. तीसरी गेंद पर जेसन होल्डर ने करारा प्रहार कर चौका बटोरा. अगली गेंद पर फिर होल्डर ने चौका लगाकर 6 विकेट से जीत दर्ज कर ली. इस हार के साथ ही बैंगलोर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है.
मोहम्मद सिराज के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर विलियमसन ने सिंगल लिया. दूसरी गेंद पर होल्डर ने चौका जड़कर टीम को लक्ष्य के काफी करीब पहुंचा दिया है. आखिरी गेंद पर सिंगल के साथ ओवर की समाप्ति. 19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 123/4
नवदीप सैनी अपना तीसरा ओवर कर रहे हैं. उनकी कोशिश है कि किसी तरह हैदराबाद का एक विकेट हासिल किया जा सके. दूसरी गेंद पर विलियमसन का कैच छूट गया. हालांकि पडिकल ने शानदार फील्डिंग की. चौथी गेंद पर विलियमसन ने गैप में गेंद को धकेलकर चौका बटोरा. 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 114/4
शिवम दुबे को गेंदबाजी पर लगाया गया है. ओवर की पांचवीं गेंद पर विलियमस ने करारा प्रहार कर गेंद को सीमारेखा के पार चार रनों के लिए भेजा. विलियमसन 37 और होल्डर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 104/4
यजुवेंद्र चहल अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. अब तक वे एक विकेट हासिल करने में कामयाब रहे हैं. धीरे-धीरे हैदराबाद लक्ष्य की ओर बढ़ रही है .ओवर की आखिरी गेंद पर विलियमसन ने शानदार छक्का जड़ दिया. 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 97/4
एडम जम्पा ने अब तक शानदार गेंदबाजी की है. इस ओवर में भी उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 6 रन दिए. 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 87/4
वाशिंगटन सुंदर गेंदबाजी करने आए हैं. धीरे-धीरे बैंगलोर की टीम मैच पर पकड़ मजबूत होती जा रही है. पिछले कई ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाजों ने कोई बड़ा शॉट नहीं लगाया है. हालांकि इस ओवर की पांचवीं गेंद पर केन विलियमसन ने लंबा छक्का जड़ दिया. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 81/4
गर्ग के आउट होने के बाद जेसन होल्डर बल्लेबाजी करने आए हैं. अब मोईन अली को गेंदबाजी पर लगाया गया है. विलियमसन 13 रन बनाकर क्रीज पपर हैं. 13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 72/4
इस ओवर में चहल ने 4 रन देकर एक विकेट झटका. 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 68/4
यजुवेंद्र चहल ने अब तक किफायती गेंदबाजी की है. धीरे-धीरे यह मैच रोमांचक होता जा रहा है. ओवर की चौथी गेंद पर प्रियम गर्ग 7 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
एडम जम्पा अपना तीसरा ओवर कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज काफी धीमी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए. 11 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 64/3
यजुवेंद्र चहल के इस ओवर में प्रियम गर्ग और केन विलियमसन ने पांच रन बटोरे. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 60/3
मनीष पांडे के आउट होने के बाद प्रियम गर्ग बल्लेबाजी करने आए हैं. दूसरे छोर पर केन विलियमसन मौजूद हैं. इस ओवर में भी एडम जंपा ने एक ही रन दिया है. 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 55/2
एडम जम्पा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर 24 रन बनाकर मनीष पांडे डीविलियर्स को कैच दे बैठे. इस तरह हैदराबाद के तीन विकेट गिर चुके हैं.
यजुवेंद्र चहल अपना पहला ओवर करने आए हैं. बैंगलोर के कप्तान लगातार गेंदबाजी में बदलाव करके हैदराबाद के विकेट गिराने की कोशिश कर रहे हैं. 8 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 54/2
एडम जम्पा को गेंदबाजी पर लगाया गया है. इस ओवर में उन्होंने सिर्फ एक रन दिया. 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 49/2
वॉर्नर के आउट होने के बाद केन विलियमसन बल्लेबाजी करने आए हैं. सिराज के ओवर की पांचवीं गेंद पर लेग बाई पर चार रन चले गए. 6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 48/2
मोहम्मद सिराज के इस ओवर की पहली दो गेंदों पर वॉर्नर ने लगातार दो चौके लगाए. दोनों बल्लेबाज काफी तेजी से रन बटोर रहे हैं. हालांकि चौथी गेंद पर डेविड वॉर्नर 17 रन बनाकर आउट हो गए.
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नवदीप सैनी को अटैक पर लगाया गया है. हालांकि वॉर्नर ने पहली गेंद पर चौका लगाया. तीसरी गेंद पर मनीष पांडे ने भी चौका जड़ दिया. 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 35/1
नवदीप सैनी के इस ओवर का स्वागत मनीष पांडे ने चौका लगाकर किया. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर भी पांडे ने चौका लगाया. 4 ओवर के बाद सनराइजर्स का स्कोर 23/1
पहले ओवर में विकेट हासिल करने वाले मोहम्मद सिराज एक बार फिर गेंदबाजी करने आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर मनीष पांडे ने शानदार छक्का लगाया. इस ओवर में 9 रन आए. 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 13/1
नवदीप सैनी गेंदबाजी करने आए हैं. बैंगलोर ने पहला विकेट जल्दी हासिल करके मैच में वापसी कर ली है. देखना होगा कि बैंगलोर के गेंदबाज आगे कैसा प्रदर्शन करते हैं. वॉर्नर इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 4/1
गोस्वामी के आउट होने के बाद मनीष पांडे बल्लेबाजी करने आए हैं. मोहम्मद सिराज ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए महज 2 रन दिए. 1 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 2/1
हैदराबाद की तरफ से डेविड वॉर्नर और श्रीवत्स गोस्वामी ओपनिंग करने आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर श्रीवत्स गोस्वामी बिना खाता खोले आउट हो गए. मोहम्मद सिराज ने अपने पहले ही ओवर में एक सफलता दिलाई है.
बैंगलोर की तरफ से एबी डीविलियर्स ने सर्वाधिक 56 रनों की पारी खेली. आरोन फिंच ने 32 रनों का योगदान दिया. इन दिनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाया.
पारी का आखिरी ओवर टी नटराजन करने आए हैं. इन्होंने अब तक इस मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए 2 विकेट चटकाए हैं. आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर नवदीप सैनी ने चौका लगाकर स्कोर आगे बढ़ाया. पांचवीं गेंद पर मोहम्मद सिराज ने चौका लगाया. 20 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 131/7
बैंगलोर के सात बल्लेबाज पवेलियन लौट चुके हैं. अब क्रीज पर नवदीप सैनी और मोहम्मद सिराज हैं. दोनों बैंगलोर के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. पारी का 19वां ओवर जेसन होल्डर करने आए हैं. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 19 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 118/7
सुंदर के आउट होने के बाद नवदीप सैनी बल्लेबाजी करने आए हैं. दूसरे छोर पर डीविलियर्स टिके हुए हैं. ओवर की पांचवीं गेंद पर नटराजन ने डीविलियर्स को सटीक यॉर्कर से बोल्ड कर दिया. एबी ने 56 रनों का योगदान दिया. इस ओवर में बैंगलोर ने 2 विकेट गंवा दिए. 18 ओवर के बाद स्कोर 113/7
संदीप शर्मा के इस ओवर में वाशिंगटन सुंदर और एबी डीविलियर्स ने संभलकर बल्लेबाजी की. इस ओवर में 7 रन मिले. 17 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 111/5
नटराजन के इस ओवर की पहली गेंद पर सुंदर 5 रन बनाकर कैच आउट हो गए.
जेसन होल्डर के इस ओवर की पहली गेंद पर डीविलियर्स ने दो रन बटोरे. दूसरी गेंद पर सिंगल मिला. तीसरी गेंद पर शिवम दुबे ने दो रन बटोरे. चौथी गेंद पर शिवम दुबे 8 रन बनाकर कैच आउट हो गए. इस तरह बैंगलोर के पांच विकेट गिर चुके हैं. क्रीज पर बल्लेबाजी करने वाशिंगटन सुंदर आए हैं. आखिरी गेंद पर डीविलियर्स ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. 16 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 104/5
राशिद खान अपना आखिरी ओवर करने आए हैं. ओवर की चौथी गेंद पर डीविलियर्स ने चौका लगाया. अब तक राशिद ने किफायती गेंदबाजी की है. हैदराबाद के एक और सफल ओवर की समाप्ति. 15 ओवर के बाद स्कोर 93/4
टी नटराजन अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. दूसरी गेंद पर डीविलियर्स ने शानदार चौका लगाया. फिलहाल क्रीज पर उनका साथ शिवम दुबे दे रहे हैं. 14 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 85/4
शाहबाज नदीम के इस ओवर की शुरुआत डीविलिय़र्स ने चौके के साथ की. हैदराबाद के गेंदबाजों ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. इस ओवर में बल्लेबाजों ने 8 रन बटोरे. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 76/4
एक बार फिर राशिद खान को अटैक पर लगाया गया है. बैंगलोर के बल्लेबाज इस वक्त काफी दबाव में हैं. इस ओवर में राशिद ने सिर्फ 3 रन दिए. 12 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 68/4
शाहबाज नदीम के इस ओवर की दूसरी गेंद पर आरोन फिंच बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 32 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. क्रीज पर बल्लेबाजी करने मोइन अली आए हैं. नदीम ने इस ओवर में एक नो बॉल फेंकी. फ्री हिट पर मोइन अली रन आउट हो गए. इस ओवर में बैंगलोर ने दो विकेट गंवा दिए. बल्लेबाजी करने शिवम दुबे आए हैं. 11 ओवर के बाद स्कोर 65/4
राशिद खान के इस ओवर की दूसरी गेंद पर आरोन फिंच ने करारा प्रहार कर छक्का लगाया. दोनों बल्लेबाज बैंगलोर के स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. इस ओवर में 8 रन मिले. 10 ओवर के बाद स्कोर 54/2
शाहबाज नदीम के इस ओवर में छह सिंगल मिले. डीविलियर्स 12 और फिंच 25 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. 9 ओवर के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का स्कोर 46/2
पावरप्ले के बाद शाहबाज नदीम गेंदबाजी करने आए हैं. दोनों बल्लेबाज बड़े शॉट के बजाय सिंगल्स पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. इस ओवर में पांच सिंगल मिले. 7 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 37/2
गेंदबाजी पर अब टी नटराजन को लगाया गया है. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. बैंगलोर को एक साझेदारी की जरूरत है. ओवर की आखिरी गेंद पर फिंच ने चौका जड़ दिया. 6 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 32/2
संदीप शर्मा अपना तीसरा ओवर लेकर आए हैं. अब तक इन्होंने किफायती गेंदबाजी की है. अब सभी की नजरें डीविलियर्स और फिंच पर टिकी हुई हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर आरोन फिंच ने चौका लगाया. 5 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 23/2
जेसन होल्डर की पहली गेंद पर आरोन फिंच ने पारी का पहला चौका लगाया. हालांकि ओवर की तीसरी गेंद पर देवदत्त पडिकल बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में 1 रन बनाकर कैच आउट हो गए. बैंगलोर की पारी अब लड़खड़ा गई है. बल्लेबाजी करने एबी डीविलियर्स आए हैं. 4 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 15/2
पडिकल और फिंच के ऊपर बैंगलोर की पारी को संभालने की जिम्मेदारी है. बैंगलोर की पारी में अब तक कोई चौका या छक्का नहीं लगा है. बल्लेबाज काफी दबाव महसूस कर रहे हैं. तीसरे ओवर में संदीप शर्मा ने सिर्फ 1 रन दिया. 3 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 10/1

कोहली के आउट होने के बाद आरोन फिंच बल्लेबाज करने आए हैं. इस ओवर में होल्डर ने शानदार गेंदबाजी की. 2 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 9/1
जेसन होल्डर गेंदबाजी करने आए हैं. ओवर की दूसरी ही गेंद पर विराट कोहली 6 रन बनाकर आउट हो गए
आज के मैच में बैंगलोर ने अपने बल्लेबाजी क्रम में बदलाव किया है. रॉयल चैलेंज्रस बैंगलोर की तरफ से ओपनिंग करने विराट कोहली और देवदत्त पडिकल करने आए हैं. पहला ओवर संदीप शर्मा ने किया. 1 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 5/0
रॉयल चैलेंजर्स की प्लेइंग इलेवनः देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, मोइन अली, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, एडम जंपा
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), श्रीवत्स गोस्वामी, मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, टी नटराजन, संदीप शर्मा.
सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का फैसला

बैकग्राउंड

SSRH vs RCB IPL 2020: आईपीएल के इस सीजन का एलिमिनेटर मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच आज शाम 07:30 बजे से अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले में जीतने वाली टीम दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी. वहीं इस मैच में हारने वाली टीम का टूर्नामेंट में सफर खत्म हो जाएगा. अगर दोनों टीमों के पिछले मैचों के प्रदर्शन की बात करें, तो हैदराबाद ने अपने पिछले तीनों मुकाबलों में जीत दर्ज की है. वहीं दूसरी ओर बैंगलोर ने पिछले चारों मुकाबले गंवाए हैं. ऐसे में बैंगलोर के लिए इस मैच का जीतना चुनौतीपूर्ण रहेगा. इस मैच में बैंगलोर की टीम में क्रिस मॉरिस और नवदीप सैनी की वापसी हो सकती है. वहीं सनराइजर्स हैदराबाद भी पिच के अनुसार अपनी प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकती है.


कैसा रहेगा पिच का मिजाज 
अबू धाबी का शेख जायद इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम साइज़ के हिसाब से काफी बड़ा है. इस पिच पर बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों को समान रूप से मदद मिलती है. टूर्नामेंट की शुरुआत की तुलना में अब यह विकेट काफी बदल गया है. यहां अब गेंद काफी रुककर आ रही है. ऐसे में यहां टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला ले सकती है. इस पिच पर टीमों ने 195 तक के स्कोर को भी चेज किया है. हालांकि बैंगलोर ने कोलकाता को एक मैच में 84 रनों पर ही रोक दिया था.


मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम
अबू धाबी में मैच के दौरान मौसम साफ रहेगा. हालांकि तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. यहां ओस की बड़ी भूमिका रहने वाली है, इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी का फैसला कर सकती है.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन
रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), डेविड वॉर्नर (कप्तान), मनीष पांडे, केन विलियमसन, अब्दुल समद, प्रियम गर्ग, जेसन होल्डर, राशिद खान, शाहबाज नदीम, टी नटराजन, संदीप शर्मा.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की संभावित प्लेइंग इलेवन


देवदत्त पडिकल, आरोन फिंच, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स (विकेटकीपर), क्रिस मॉरिस, गुरकीरत सिंह मान, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.