SRH vs RCB IPL 2020: आईपीएल में शुक्रवार को एलिमिनेटर मुकाबले के दौरान हैदराबाद और बैंगलोर के कई खिलाड़ी अनोखे रिकॉर्ड बना सकते हैं. यह मैच अबू धाबी के शेख जायद स्टेडियम में खेला जाएगा और दोनों ही टीमें जीत दर्ज कर दूसरे क्वालिफायर में पहुंचने की कोशिश करेंगी. वैसे इस मुकाबले से पहले हैदराबाद की टीम ज्यादा मजबूत दिखाई दे रही है. उसके बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं.


वहीं दूसरी तरफ बैंगलोर की लय बिगड़ चुकी है. ऐसे में बैंगलोर की टीम में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपनी टीम में शायद ही कोई बदलाव करेगी. इस वक्त सनराइजर्स की टीम काफी संतुलित नजर आ रही है. इस मैच को जीतने वाली टीम का दूसरे क्वालिफायर में दिल्ली कैपिटल्स के साथ मुकाबला होगा. वहीं दूसरा क्वालिफायर जीतने वाली टीम का फाइनल में मुंबई इंडियंस के साथ 10 नंवबर को मुकाबला होगा.


डेविड वॉर्नर आईपीएल में 200 छक्कों से महज इतना दूर


डेविड वॉर्नर ने इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक 14 मैचों में 529 रन बनाए हैं. वे आईपीएल में 200 छक्के लगाने से महज 5 छक्के पीछे हैं. अगर बैंगलोर के खिलाफ उनका बल्ला चला, तो वे इस रिकॉर्ड को आसानी से हासिल कर सकते हैं. वॉर्नर ने आईपीएल करिय़र में कुल 140 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 5235 रन बनाए हैं. उन्होंने करियर में 4 शतक और 48 अर्धशतक भी लगाए हैं. वे अब तक कुल 507 चौके भी जड़ चुके हैं.


रिद्धिमान साहा 2000 रन बनाने से 21 रन पीछे


रिद्धिमान साहा इस मैच में 21 रन बनाते ही आईपीएल में 2000 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. टूर्नामेंट की शुरुआत में साहा को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी, लेकिन पिछले 4 मैचों में उनकी टीम में वापसी हुई है. वे अब तक 4 मैचों में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 214 रन बना चुके हैं. वे इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल करियर में साहा ने कुल 124 मैच खेलते हुए 1979 रन बनाए हैं. इसमें 1 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं.


एबी डीविलियर्स हैदराबाद के खिलाफ 500 रन बनाने के करीब


बैंगलोर के सलामी बल्लेबाज एबी डीविलियर्स इस मैच में 36 रन बनाते हैं, तो वे हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल में 500 रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. उन्होंने इस सीजन में 14 मैचों में 398 रन बनाए हैं. अब तक एबी आईपीएल में कुल 168 मैच खेल चुके हैं और उन्होंने 3 शतक और 37