RCB की हार का सिलसिला टूटा, हैदराबाद को हराकर हासिल की दूसरी जीत, कैमरून ग्रीन ने किया कमाल
SRH vs RCB, IPL 2024: बेंगलुरु ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 7 विकेट पर 206 रन बनाए थे. इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद 171 रन ही बना सकी.
LIVE
Background
Sunrisers Hyderabad vs Royal Challengers Bangalore: आईपीएल 2024 का 41वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन दूसरी बार यह दोनों टीमें भिड़ेंगी. इससे पहले जब आरसीबी के गढ़ में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ था तो पैट कमिंस की टीम ने बाज़ी मारी थी. ऐसे में आज आरसीबी घर पर मिली हार का बदला लेना चाहेगी.
हैदराबाद और बेंगलुरु के बीच 15 अपैल को एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मुकाबला खेला गया था. इस मैच में हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवर में 287/3 रन बोर्ड पर लगाए थे, जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा टोटल बना. अब दोनों टीमों के बीच होने वाली दूसरी भिड़ंत से पहले विराट कोहली और पैट कमिंस की मुलाकात हुई. तो क्या दोनों ने अपनी मुलाकात में इस बार 300 से बड़ा टोटल बनाने को लेकर बात की? आइए जानते हैं कोहली और कमिंस के बीच क्या खास बातचीत हुई.
आरसीबी के सोशल मीडिया के ज़रिए एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें बताया कि आज टीम आईपीएल का 250 मैच खेलेगी. आईपीएल 2024 में आज (25 अप्रैल, गुरुवार) 41वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच खेला जाएगा. अब देखना दिलचस्प होगा कि क्या अपने इस 250वें मैच में फाफ डु प्लेसिस की कप्तानी वाली बेंगलुरु की टीम जीत दर्ज कर पाएगी या नहीं.
ये हैं दोनों टीमों के खिलाड़ी:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु
विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विल जैक, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), महिपाल लोमरोर, करन शर्मा, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मोहम्मद सिराज, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत , हिमांशु शर्मा, स्वप्निल सिंह, ग्लेन मैक्सवेल, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, विजयकुमार विशक, मयंक डागर, अल्ज़ारी जोसेफ, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार
सनराइजर्स हैदराबाद टीम
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, मयंक मारकंडे, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, अनमोलप्रीत सिंह, आकाश महाराज सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक अग्रवाल, जयदेव उनादकट, राहुल त्रिपाठी, उपेन्द्र यादव, झटवेध सुब्रमण्यन, सनवीर सिंह, विजयकांत व्यासकांत, फजलहक फारूकी, मार्को जानसन
बेंगलुरु ने हैदराबाद को 35 रनों से हराया
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने सनराइजर्स हैदराबाद को 35 रनों से हरा दिया है. RCB ने पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 206 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. बेंगलुरु की ओर से विराट कोहली और रजत पाटीदार ने अर्धशतक लगाए थे. दूसरी ओर लक्ष्य का पीछा करने उतरी SRH की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम 50 रन के अंदर 3 बड़े विकेट गंवा चुकी थी. ट्रेविस हेड इस बार कोई तूफान नहीं ला पाए, जिन्होंने सिर्फ 1 रन बनाया. वहीं उनके जोड़ीदार अभिषेक शर्मा को शुरुआत तो मिली, लेकिन टीम को बेहतर स्थिति में नहीं पहुंचा पाए. अभिषेक ने 13 गेंद में 3 चौके और 2 छक्के लगाकर 31 रन बनाए. हैदराबाद के बल्लेबाज खासकर स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ संघर्ष करते दिखे. RCB के स्पिन गेंदबाजों ने इस पारी में 5 विकेट चटकाए.
SRH vs RCB Live Score: हैदराबाद का स्कोर 163/8
19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट पर 163 रन है. हैदराबाद को अब 6 गेंद में जीत के लिए 44 रन बनाने हैं, जो असंभव है. शाहबाज अहमद 32 गेंद में 35 रनों पर हैं. साथ में जयदेव उनादकट 9 गेंद में सात रन पर हैं.
SRH vs RCB Live Score: हैदराबाद का स्कोर 159-8
18 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट पर 159 रन है. हैदराबाद को अब 12 गेंद में जीत के लिए 48 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव है. हालांकि, शाहबाज अहमद अभी क्रीज पर हैं, वो 33 रनों पर हैं.
SRH vs RCB Live Score: हैदराबाद का स्कोर 144/8
17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 8 विकेट पर 144 रन है. हैदराबाद को अब 18 गेंद में जीत के लिए 63 रन बनाने हैं, जो लगभग असंभव है. हालांकि, शाहबाज अहमद अभी क्रीज पर हैं, वो 24 रनों पर हैं.
SRH vs RCB Live Score: हैदराबाद का आठवां विकेट गिरा
16वें ओवर में हैदराबाद ने 141 के स्कोर पर आठवां विकेट गंवा दिया है. भुवनेश्वर कुमार को कैमरून ग्रीन ने आउट किया.वह 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हैदराबाद को 24 गेंद में जीत के लिए 66 रन बनाने हैं. शाहबाज अहमद 22 गेंद में 22 रनों पर हैं.