Jos Buttler Out On No Ball: पुणे के महाराष्ट्र में खेले जा रहे सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले जा रहे मैच में संजू सैमसन की टीम ने धमाकेदार शुरुआत की है. बटलर ने हैदराबाद के तेज गेंदबाजों के खिलाफ विस्फोटक शुरुआत की. लेकिन वह इससे पहले पारी के पहले ही ओवर में आउट हो गए थे. भुवनेश्वर कुमार ने पहले ओवर में अपनी स्विंग से बटलर को परेशान कर रखा था. चौथी गेंद पर भुवी ने बटलर को स्लिप में कैच आउट भी करा दिया था. उस वक्त बटलर खाता भी नहीं खोल सके थे. हालांकि, वो नो बॉल निकली और बटलर को जीवनदान मिल गया. 






दो बार मिला जीवनदान


शून्य पर नो बॉल पर आउट होने वाले जोस बटलर इसके बाद फ्री हिट पर भी कैच आउट हुए. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि बटलर के लिए आज का दिन काफी लकी है. इसके बाद बटलर अपने अंदाज में खेलते नजर आए. उन्होंने स्पीड स्टार उमरान मलिक की गेंदो पर कुछ अद्भुत शॉट खेले. 


 






हैदराबाद के लिए कर रहे 7 खिलाड़ी डेब्यू


आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल सात खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं तीन नंबर पर देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाज़ी करेंगे. इसके बाद चार नंबर पर कप्तान संजू सैमसन और पांच नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर खेलेंगे. 


हैदराबाद ने चौंकाया


सनराइजर्स हैदराबाद ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को शामिल नहीं किया है. अंतिम ग्यारह में वॉशिंगटन सुंदर के रूप में सिर्फ एकमात्र स्पिनर है. वहीं दूसरा हैरान करने वाला फैसला यह रहा कि आज उनके लिए अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी पारी की शुरुआत करेंगे.


 


यह भी पढ़ें-


SRH vs RR: शून्य पर आउट हुए जोस बटलर, लेकिन नहीं लौटना पड़ा पवेलियन! भुवनेश्वर से हो गई बड़ी गलती