SRH vs RR: हैदराबाद ने राजस्थान के मुंह से छीनी जीत, रोमांचक मुकाबले में एक रन से मारी बाजी
SRH vs RR IPL: राजस्थान को अंतिम गेंद पर जीत के लिए दो रन बनाने थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल को आउट कर हैदराबाद को हारी हुई बाजी जिता दी.
LIVE
Background
Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals: आईपीएल 2024 में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला होगा. दोनों टीमें हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन पहली बार इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत होगी. इस मैच में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है.
टॉप 4 से बाहर हो चुकी है हैदराबाद
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने पिछले दो मुकाबले हारी है. साथ ही वो टॉप चार से भी बाहर हो गई है. ऐसे में आज पैट कमिंस की टीम अपने होम ग्राउंड पर हर हाल में जीत की कोशिश करेगी. हैदराबाद ने इस सीजन 9 मैचों में से पांच मुकाबले जीते हैं. प्वाइंट्स टेबल में पैट कमिंस की टीम पांचवें नंबर पर है.
टॉप पर है राजस्थान रॉयल्स
इस सीजन संजू सैमसन की राजस्थान रॉयल्स अलग ही लय में दिखी है. प्वाइंट्स टेबल में राजस्थान टॉप पर है. राजस्थान ने अब तक 9 मुकाबले खेले हैं और इस दौरान आठ मैचों में जीत दर्ज की है. अगर आज राजस्थान की टीम हार भी जाती है तब भी वो शीर्ष पर ही रहेगी.
हैदराबाद और राजस्थान के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर
राजस्थान और हैदराबाद के बीच हेड टू हेड की बात करें तो दोनों टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली है. दोनों टीमें अब तक 18 बार भिड़ी हैं. इस दौरान 9 मैच सनराइजर्स ने जीते हैं तो 9 ही मैच रॉयल्स ने भी जीते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- अभिषेक शर्मा, ट्रेविस हेड, एडेन मार्कराम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), नितीश रेड्डी, अब्दुल समद, शाहबाज़ अहमद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट, टी नटराजन.
इम्पैक्ट प्लेयर- मयंक मारकंडे
राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिमरन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल.
इम्पैक्ट प्लेयर- रोवमैन पॉवेल
SRH vs RR Full Highlights: हैदराबाद ने राजस्थान को एक रन से हराया
एक समय ऐसा लग रहा था कि राजस्थान आसानी से मैच जीत लेगी. 14वें ओवर में ही स्कोर 140 के करीब था. वहीं अंतिम 18 गेंद में जीत के लिए 27 बचे थे और लास्ट गेंद पर जीत के लिए दो रन बनाने थे. फिर भी हैदराबाद ने एक रन से मैच जीत लिया. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 201 रन बनाए थे. जवाब में राजस्थान की टीम 200 रन ही बना सकी. यशस्वी जायसवाल और रियान पराग की 133 रनों की पार्टनरशिप ने RR को जीत के करीब ला खड़ा किया था, फिर भी टीम जीत दर्ज नहीं कर पाई. यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंद में 67 रन बनाए, जिसके दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 2 छक्के निकले. रियान पराग ने 49 गेंद में 77 रन की शानदार पारी खेली, जिसके दौरान उन्होंने 8 चौके और 4 छक्के लगाए.
SRH vs RR Live Score: राजस्थान को 6 गेंद में चाहिए 13 रन
19वें ओवर में पैट कमिंस ने ध्रुव जुरेल को आउट किया और फिर पॉवेल को तीन डॉट गेंद फेंकी. हालांकि, अंतिम गेंद पर पॉवेल ने छक्का जड़ा. अब राजस्थान को जीत के लिए 6 गेंद में 13 रन बनाने हैं. रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट पर 189 रन है.
SRH vs RR Live Score: शिमरन हेटमायर आउट
181 रनों पर राजस्थान रॉयल्स ने पांचवां विकेट गंवा दिया है. शिमरन हेटमायर 9 गेंद में 13 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. अब राजस्थान को 12 गेंद में जीत के लिए 20 रन बनाने हैं.
SRH vs RR Live Score: मार्को यानसेन के ओवर में आए 15 रन
17वें ओवर में मार्को यानसेन ने 15 रन दे डाले. राजस्थान रॉयल्स को अब जीत के लिए 18 गेंद में 27 रन बनाने हैं. शिमरन हेटमायर पांच गेंद में सात और रोवमैन पॉवेल छह गेंद में 11 रन पर हैं. राजस्थान का स्कोर 4 विकेट पर 175 रन है.
SRH vs RR Live Score: रियान पराग आउट
16वें ओवर में 159 रनों पर राजस्थान रॉयल्स ने चौथा विकेट गंवा दिया है. रियान पराग 49 गेंद में 77 रन बनाकर आउट हुए. वह कमिंस पर छक्का लगाने के प्रयास में बाउंड्री पर कैच आउट हुए. उनके बल्ले से 8 छक्के और 4 चौके निकले. राजस्थान का स्कोर 16 ओवर में 4 विकेट पर 160 रन है.