Qualifier 2: राजस्थान को हराकर फाइनल में पहुंची हैदराबाद, अब 26 मई को कोलकाता से होगी खिताबी भिड़ंत

SRH vs RR Live Score IPL 2024 Qualifier 2: यहां आपको सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 24 May 2024 11:21 PM
SRH vs RR Full Highlights: हैदराबाद ने राजस्थान को 36 रनों से हराया

आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 36 रनों से हरा दिया है. हैदराबाद ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए थे. जवाब में पावरप्ले में राजस्थान ने एक विकेट पर 51 रन बना लिए थे, लेकिन फिर टीम लड़खड़ा गई. इस तरह राजस्थान की टीम 20 ओवर में सिर्फ 139 रन ही बना सकी. हैदराबाद के लिए शाहबाज अहमद ने 3 और अभिषेक शर्मा ने दो विकेट झटके. अब कोलकाता और हैदराबाद के बीच 26 मई को इसी मैदान पर फाइनल मुकाबला खेला जाएगा. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 134/7

19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर सात विकेट पर 134 रन है. राजस्थान को अब जीत के लिए 6 गेंद में 42 रन चाहिए. ध्रुव जुरेल 29 गेंद में 51 रन पर हैं, लेकिन अब राजस्थान के हाथ से मैच निकल गया है. 

SRH vs RR Live Score: रोवमैन पॉवेल भी लौटे पवेलियन

18वें ओवर में राजस्थान रॉयल्स ने 124 के कुल स्कोर पर सातवां विकेट गंवा दिया है. रोवमैन पॉवेल 12 गेंद में सिर्फ छह रन बना सके. ध्रुव जुरेल अकेले लड़ाई लड़ रहे हैं. कोई भी उनका साथ नहीं दे रहा है.  

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 123/6

17 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 6 विकेट पर 123 रन है. राजस्थान को अब 18 गेंद में जीत के लिए 53 रन बनाने हैं. ध्रुव जुरेल 22 गेंद में 41 रन पर हैं. वह 4 चौके और दो छक्के लगा चुके हैं. रोवमैन पॉवेल 10 गेंद में छह रन पर हैं.  

SRH vs RR Live Score: अभिषेक के ओवर में आए 11 रन

16वें ओवर में अभिषेक शर्मा पर भी ध्रुव जुरेल ने दो चौके जड़े. 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 113 रन है. राजस्थान को अब 24 गेंद में जीत के लिए 63 रन बनाने हैं. ध्रुव जुरेल 18 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. 

SRH vs RR Live Score: जुरेल ने जड़े लगातार दो चौके

15वें ओवर में शाहबाज अहमद पर ध्रुव जुरेल ने लगातार दो चौके जड़े. इस ओवर में शुरुआती चार गेंद में सिर्फ एक रन आया था, फिर जुरेल ने दो चौके मारे. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6 विकेट पर 102 रन है. राजस्थान को अब 30 गेंद में जीत के लिए 74 रन बनाने हैं. 

SRH vs RR Live Score: अभिषेक ने हेटमायर को मारा बोल्ड

14वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने शिमरन हेटमायर को बोल्ड करके राजस्थान की कमर तोड़ दी है. राजस्थान को अब 36 गेंद में जीत के लिए 83 रन बनाने हैं. ध्रुव जुरेल 12 गेंद में एक छक्के के साथ 16 रन पर हैं. वहीं रोवमैन पॉवेल दो गेंद में एक रन पर हैं.

SRH vs RR Live Score: जुरेल ने मार्करम पर जड़ा जोरदार छक्का

13 ओवर में राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 5 विकेट पर 90 रन हो गया है. एडन मार्करम के ओवर में कुल 10 रन आए. ध्रुव जुरेल ने मार्करम पर जोरदार छक्का मारा. राजस्थान को 42 गेंद में अब जीत के लिए 86 रन बनाने हैं. ध्रुव जुरेल के साथ शिमरन हेटमायर क्रीज पर हैं.  

SRH vs RR Live Score: शाहबाज ने अश्विन को भेजा पवेलियन

एकदम से राजस्थान की पारी लड़खड़ा गई है. पहले रियान पराग आउट हुए और फिर अश्विन भी पवेलियन लौट गए. 12 ओवर में राजस्थान का स्कोर 5 विकेट पर 80 रन है. शाहबाज अहमद ने 3 विकेट लेकर मैच पलट दिया है. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 73/3

10 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर तीन विकेट पर 73 रन है. रियान पराग आठ गेंद में पांच रन पर हैं. साथ में ध्रुव जुरेल चार गेंद में तीन रन पर हैं. राजस्थान को 60 गेंद में जीत के लिए 103 रन चाहिए. 

SRH vs RR Live Score: संजू सैमसन भी लौटे पवेलियन

9वें ओवर में अभिषेक शर्मा ने राजस्थान रॉयल्स को तीसरा झटका दिया. कप्तान संजू सैमसन 11 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. हैदराबाद ने दमदार वापसी की है. मैच पूरी तरह से पलट गया है. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का दूसरा विकेट गिरा

8वें ओवर में 65 के कुल स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का दूसरा विकेट गिर गया है. तूफानी बैटिंग कर रहे यशस्वी जायसवाल 21 गेंद में 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे गए. उनके बल्ले से 4 चौके और 3 छक्के निकले. जायसवाल को शाहबाज अहमद ने कैच आउट कराया. 

SRH vs RR Live Score: सात ओवर के बाद राजस्थान 56/1

सातवें ओवर में जयदेव उनादकट गेंदबाजी करने आए. इस ओवर में केवल 5 रन आए. संजू सैमसन ने 8 गेंद में 8 और यशस्वी जायसवाल ने 18 गेंद में 35 रन बना लिए हैं. राजस्थान को अभी जीत के लिए 78 गेंद में 120 रन बनाने हैं.

SRH vs RR Live Score: भुवनेश्वर कुमार के ओवर में आए 19 रन

6 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 51 रन हो गया है. राजस्थान को अब 84 गेंद में जीत के लिए 125 रन बनाने हैं. यशस्वी जायसवाल 15 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 5 चौके और दो छक्के जड़ चुके हैं. कप्तान संजू सैमसन पांच गेंद में एक चौके के साथ छह रन पर हैं.  

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 32/1

5 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर एक विकेट पर 32 रन है. राजस्थान को अभी 90 गेंद में जीत के लिए 144 रन बनाने हैं. यशस्वी जायसवाल एक चौके और एक छक्के के साथ 14 रन पर हैं. कप्तान संजू सैमसन पांच गेंद में एक चौके के साथ छह रन पर हैं.  

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का पहला विकेट गिरा

चौथे ओवर में 24 के कुल स्कोर पर राजस्थान रॉयल्स का पहला विकेट गिर गया है. टॉम कोहलर कैडमोर 16 गेंद में 10 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें पैट कमिंस ने आउट किया. 

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 19/0

तीसरे ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने सिर्फ छह रन दिए. 3 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन है. यशस्वी जायसवाल सात गेंद में एक छक्के और एक चौके के साथ 13 रन पर हैं. टॉम कोहलर कैडमोर 11 गेंद में छह रन पर हैं.

SRH vs RR Live Score: राजस्थान का स्कोर 13/0

दूसरे ओवर में पैट कमिंस ने सिर्फ पांच रन दिए. 2 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन है. यशस्वी जायसवाल पांच गेंद में एक छक्के के साथ आठ रन पर हैं. टॉम कोहलर कैडमोर सांत गेंद में पांच रन पर हैं.

SRH vs RR Live Score: भुवी के ओवर में आठ रन

पहले ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने आठ रन दिए. शुरुआती पांच गेंद में सिर्फ दो रन आए थे. वहीं लास्ट गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने जोरदार छक्का लगाया. एक ओवर में राजस्थान का स्कोर बिना किसी विकेट के आठ रन है. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद ने राजस्थान को दिया 176 रनों का लक्ष्य

आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर मुकाबले में टॉस हारकर पहले बैटिंग करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 175 रन बनाए. हैदराबाद के लिए हेनरिक क्लासेन ने सबसे ज्यादा 50 रन बनाए. वहीं राहुल त्रिपाठी ने 37 और ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली. एक बार फिर हैदराबाद ने तूफानी शुरुआत की, लेकिन नियमित अंतराल पर विकेट खोने के कारण बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सके. राजस्थान के लिए ट्रेंट बोल्ट ने 3 विकेट झटके. हालांकि, उन्होंने चार ओवर में 45 रन भी दे डाले. वहीं आवेश खान ने सिर्फ 28 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 169/7

19 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 7 विकेट पर 169 रन है. शाहबाज अहमद 15 गेंद में एक छक्के के साथ 18 रन पर हैं. कप्तान पैट कमिंस चार गेंद में पांच रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: हेनरिक क्लासेन बोल्ड

19वें ओवर की पहली गेंद पर संदीप शर्मा ने हेनरिक क्लासेन को बोल्ड मार दिया. क्लासेन 34 गेंद में 4 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हुए. हैदराबाद ने 163 रनों पर सातवां विकेट गंवाया है. 

SRH vs RR Live Score: हेनरिक क्लासेन का दमदार अर्धशतक

हेनरिक क्लासेन ने 33 गेंद में 4 छक्कों की बदौलत अर्धशतक जड़ दिया है. इस सीजन यह उनकी चौथी फिफ्टी है. साथ में शाहबाज अहमद 14 गेंद में एक छक्के के साथ 17 रन पर हैं. 18 ओवर में टीम का स्कोर 6 विकेट पर 163 रन हो गया है. 

SRH vs RR Live Score: अश्विन के ओवर में 14 रन

17 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट पर 150 रन है. हेनरिक क्लासेन 30 गेंद में 3 छक्के की मदद से 42 रन पर हैं. साथ में शाहबाज अहमद 11 गेंद में 14 रन पर हैं. दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SRH vs RR Live Score: 16वें ओवर में आवेश ने दिए सिर्फ 4 रन

16वां ओवर आवेश खान ने किया. इस ओवर में सिर्फ चार रन आए. 16 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट पर 136 रन है. हेनरिक क्लासेन 27 गेंद में 3 छक्के की मदद से 37 रन पर हैं. साथ में शाहबाज अहमद आठ गेंद में पांच रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 132/6

15 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट पर 132 रन है. हेनरिक क्लासेन 26 गेंद में 3 छक्के की मदद से 36 रन पर हैं. वहीं शाहबाज अहमद तीन गेंद में तीन रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: नितीश रेड्डी भी लौटे पवेलियन

14वें ओवर में आवेश खान ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो झटके दिए. आवेश ने पहले नितीश रेड्डी को आउट किया और फिर अब्दुल समद को शून्य पर पवेलियन भेज दिया. 14 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 6 विकेट पर 120 रन है. 

SRH vs RR Live Score: नितीश रेड्डी भी लौटे पवेलियन

14वें ओवर में 120 के कुल स्कोर पर सनराइजर्स हैदराबाद का पांचवां विकेट गिर गया है. नितीश रेड्डी 10 गेंद में सिर्फ पांच रन बनाकर आउट हो गए. आवेश खान ने उन्हें कैच आउट कराया. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 116/4

13 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 116 रन है. हेनरिक क्लासेन 22 गेंद में दो छक्के की मदद से 28 रन पर हैं. वहीं नितीश रेड्डी छह गेंद में दो रन पर हैं. राजस्थान ने रन गति पर काफी ब्रेक लगाया है.  

SRH vs RR Live Score: संदीप शर्मा के ओवर में आए सिर्फ छह रन

12वें ओवर में संदीप शर्मा ने सिर्फ 6 रन दिए. 12 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 108 रन है. हेनरिक क्लासेन 17 गेंद में एक छक्के के साथ 21 रन पर हैं. वहीं नितीश रेड्डी पांच गेंद में एक रन पर हैं.

SRH vs RR Live Score: चहल ने फेंका 3 रन का ओवर

11वें ओवर में युजवेंद्र चहल ने सिर्फ 3 रन दिए. अब हैदराबाद का स्कोर 4 विकेट पर 102 रन है. हेनरिक क्लासेन 13 गेंद में एक छक्के के साथ 17 रन पर हैं. वहीं नितीश रेड्डी ने अभी खाता नहीं खोला है. 

SRH vs RR Live Score: ट्रेविस हेड लौटे पवेलियन

10वें ओवर में 99 रनों पर सनराइजर्स हैदराबाद ने चौथा विकेट गंवा दिया है. संदीप शर्मा ने ट्रेविस हेड को आउट किया. वह 28 गेंद में 34 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का आया. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 96/3

सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 9 ओवर के बाद  96 रन है. ट्रेविस हेड 25 गेंद में 33 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का मार चुके हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन सात गेंद में एक छक्के के साथ 12 रन पर हैं. दोनों के बीच 24 गेंद में 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 92/3

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 92 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 21 गेंद में 31 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का मार चुके हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन पांच गेंद में 10 रन पर हैं.  

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 92/3

8 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 92 रन हो गया है. ट्रेविस हेड 21 गेंद में 31 रन पर हैं. वह 3 चौके और एक छक्का मार चुके हैं. वहीं हेनरिक क्लासेन पांच गेंद में 10 रन पर हैं.  

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 68/3

6 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर 3 विकेट पर 68 रन है. ट्रेविस हेड 13 गेंद में दो चौके के साथ 16 रन पर हैं. साथ में नितीश कुमार रेड्डी एक गेंद में एक रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: बोल्ट ने त्रिपाठी और मार्करम को भेजा पवेलियन

पांचवें ओवर में ट्रेंट बोल्ट ने सनराइजर्स हैदराबाद को दो बड़े झटके दिए. बोल्ट ने पहले राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा और फिर एडन मार्करम को भी आउट कर दिया. राहुल त्रिपाठी 15 गेंद में 37 रन बनाकर पवेलियन लौटे. वहीं मार्करम सिर्फ एक रन बनाकर आउट हुए. तीनों विकेट बोल्ट ने झटके हैं. 

SRH vs RR Live Score: अश्विन के ओवर में आए 16 रन

अश्विन ने चौथा ओवर किया. इस ओवर में कुल 16 रन आए. राहुल त्रिपाठी ने दो चौके और एक छक्का मारा. 4 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 45 रन है. राहुल त्रिपाठी 12 गेंद में 26 रन पर हैं. वह 4 चौके और एक छक्का लगा चुके हैं. ट्रेविस हेड सात गेंद में छह रन पर हैं.  

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 29/1

3 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 29 रन है. बोल्ट ने तीसरा ओवर किया और इसमें 7 रन आए. ट्रेविस हेड छह गेंद में पांच और राहुल त्रिपाठी सात गेंद में 12 रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: हैदराबाद का स्कोर 22/1

2 ओवर के बाद सनराइजर्स हैदराबाद का स्कोर एक विकेट पर 22 रन है. अश्विन ने दूसरा ओवर किया और इसमें 9 रन आए. ट्रेविस हेड चार गेंद में तीन और राहुल त्रिपाठी तीन गेंद में सात रन पर हैं. 

SRH vs RR Live Score: पहले ओवर में 13 रन और एक विकेट

ट्रेंट बोल्ट ने पहला ओवर किया. शुरुआती पांच गेंदों में 13 रन आए. इसमें अभिषेक शर्मा ने एक छक्का और एक चौका मारा. हालांकि, छठी गेंद पर बोल्ट ने अभिषेक शर्मा को कैच आउट करा दिया. 

इनमें से कोई होगा हैदराबाद का इमपैक्ट प्लेयर

उमरान मलिक, सनवीर सिंह, ग्लेन फिलिप्स, मयंक मारकंडे, शाहबाज़ अहमद

इनमें से कोई होगा राजस्थान रॉयल्स का इमपैक्ट प्लेयर

शिमरन हेटमायर, नांद्रे बर्गर, शुभम दुबे, डोनोवन फरेरा, कुलदीप सेन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन- यशस्वी जयसवाल, टॉम कोहलर-कैडमोर, संजू सैमसन (विकेटकीपर/कप्तान), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, अवेश खान, संदीप शर्मा, युजवेंद्र चहल

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश रेड्डी, एडेन मार्करम, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट और टी नटराजन

SRH vs RR Live Score: राजस्थान ने जीता टॉस

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. सनराइजर्स हैदराबाद पहले बैटिंग करेगी. हैदराबाद की टीम में एडन मार्करम की वापसी हुई है. वहीं जयदेव उनादकट भी वापस आए हैं. राजस्थान ने कोई बदलाव नहीं किया है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के मैच का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

Sunrisers Hyderabad vs Rajasthan Royals, Qualifier 2: आज आईपीएल 2024 की दूसरी फाइनलिस्ट टीम मिल जाएगी. दरअसल, चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में आज इस सीजन का दूसरा क्वालीफायर मुकाबला खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों में जो भी जीतेगा, वो 26 मई को केकेआर के खिलाफ फाइनल मुकाबला खेलेगा. ऐसे में आज एक रोमांचक मुकाबला देखने को मिल सकता है. 


इस सीजन जब लीग स्टेज में इन दोनों टीमों के बीच भिड़ंत हुई थी तो रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया था. राजस्थान के खिलाफ हैदराबाद ने एक रन से बाजी मारी थी. आखिरी बॉल पर राजस्थान को जीत के लिए सिर्फ दो रन चाहिए थे, लेकिन भुवनेश्वर कुमार ने रोवमैन पॉवेल को आउट कर अपनी टीम को जीत दिला दी थी.


हेड टू हेड में है कांटे की टक्कर


सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच हेड टू हेड में कांटे की टक्कर देखने को मिलती है. राजस्थान के खिलाफ अब तक हैदराबाद ने 10 मैच जीते हैं. वहीं राजस्थान को भी 9 मैच में जीत मिली है. एक बार फिर दोनों टीमों के बीच करीबी मुकाबला देखने को मिल सकता है. 


एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच रिपोर्ट 


चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम की पिच स्पिनर्स के लिए काफी मददगार रहती है. गेंद जब पुरानी हो जाती तो यहां रन बनाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. दरअसल, गेंद रुक कर आने लगती है. यहां बारिश के बिल्कुल भी आसार नहीं हैं. हालांकि, ओस का प्रभाव देखने को मिल सकता है. ऐसे में टॉस जीतने वाली टीम लक्ष्य का पीछा करना पसंद कर सकती है. 


राजस्थान रॉयल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन- टॉम कोहलर-कैडमोर, यशस्वी जयसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, ध्रुव जुरेल, रोवमैन पॉवेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, आवेश खान, संदीप शर्मा और युजवेंद्र चहल. 
इम्पैक्ट प्लेयर: शिमरन हेटमायर/नंद्रे बर्गर.


सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन- ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, नितीश कुमार रेड्डी, शाहबाज़ अहमद, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, पैट कमिंस, भुवनेश्वर कुमार, विजयकांत व्यासकांत और टी नटराजन इम्पैक्ट प्लेयर: वाशिंगटन सुंदर

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.