SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद का जीत से आगाज, राजस्थान को 44 रनों से हराया, ईशान का विस्फोटक शतक
IPL 2025 SRH vs RR: आईपीएल 2025 का दूसरा मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला गया. हैदराबाद ने उसे 44 रनों से हरा दिया. ईशान किशन ने कमाल का प्रदर्शन किया.
LIVE

Background
SRH vs RR IPL 2025: हैदराबाद ने राजस्थान को 44 रनों से हराया
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल 2025 के दूसरे मैच में 44 रनों से हरा दिया. उसके लिए ईशान किशन ने शतक लगाया. जबकि हर्षल पटेल और सिमरजीत सिंह ने दो-दो विकेट लिए.
हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान के साथ 286 रन बनाए. इस दौरान ईशान किशन ने नाबाद शतक लगाया. उन्होंने 47 गेंदों में 106 रन बनाए. ईशान किशन ने 11 चौके और 6 छक्के लगाए. ट्रेविस हेड ने 67 रनों की पारी खेली. क्लासेन ने 34 रन बनाए.
राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. उन्होंने 37 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 4 छक्के लगाए. ध्रुव जुरेल ने 35 गेंदों में 70 रन बनाए. उन्होंने 5 चौके और 6 छक्के लगाए.
हमारे साथ जुड़े रहने के लिए धन्यवाद.
SRH vs RR Live Score: हैदराबाद जीत के करीब
सनराइजर्स हैदराबाद जीत के करीब पहुंच गई है. राजस्थान ने 19 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 232 रन बनाए हैं. शुभमन दुबे 10 गेंदों में 33 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर 35 रन बनाकर खेल रहे हैं. राजस्थान को आखिरी ओवर में 55 रनों की जरूरत है. अब औपचारिकता मात्र बची है.
SRH vs RR Live Score: हेटमायर-दुबे का विस्फोटक प्रदर्शन
राजस्थान के लिए हेटमायर और शुभम दुबे विस्फोटक बैटिंग कर रहे हैं. लेकिन जीत लगभग असंभव है. शुभम दुबे 9 गेंदों में 32 रन बनाकर खेल रहे हैं. हेटमायर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान को जीत के लिए 12 गेंदों में 70 रनों की जरूरत है. टीम ने 18 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 217 रन बनाए हैं.
SRH vs RR Live Score: राजस्थान ने 17 ओवरों में बनाए 195 रन
राजस्थान रॉयल्स ने 17 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 195 रन बनाए हैं. शुभम दुबे 7 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. उन्होंने 3 छक्के लगाए हैं. शिमरोन हेटमायर 12 रन बनाकर खेल रहे हैं.
SRH vs RR Live Score: राजस्थान के लिए हेटमायर-दुबे कर रहे हैं बैटिंग
राजस्थान रॉयल्स ने 15 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान के साथ 169 रन बनाए हैं. शिमरोन हेटमायर 7 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभम दुबे 1 रन बनाकर खेल रहे हैं.
राजस्थान को जीत के लिए 30 गेंदों में 118 रनों की जरूरत है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
