SRH vs RR IPL 2020: राजस्थान ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया, तेवतिया-पराग रहे जीत के हीरो

SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 26 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 और राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 11 Oct 2020 07:23 PM
राजस्थान रॉयल्स ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से हरा दिया. हैदराबाद ने चार विकेट पर 158 रन का सम्मानजनक स्कोर बनाया, जिसे राजस्थान रॉयल्स ने एक गेंद शेष रहते पांच विकेट खोकर हासिल कर लिया. राजस्थान की ओर से रियान पराग ने 26 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 42 और राहुल तेवतिया ने 28 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से नाबाद 45 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली. हैदराबाद की ओर से खलील अहमद और राशिद खान ने दो-दो विकेट लिए.

राजस्थान ने हैदराबाद को रोमांचक मुकाबले में 5 विकेट से हराया, तेवतिया-पराग रहे जीत के हीरो

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 19 ओवर के बाद 151/5

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 06 गेंदों पर 08 रनों की दरकार है. रियान पराग 23 गेंदों पर 33 रन और राहुल तेवतिया 26 गेंदों पर 42 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 18 ओवर के बाद 137/5

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 12 गेंदों पर 22 रनों की दरकार है. रियान पराग 21 गेंदों पर 31 रन और राहुल तेवतिया 22 गेंदों पर 30 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 17 ओवर के बाद 123/5

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 18 गेंदों पर 36 रनों की दरकार है. रियान पराग 20 गेंदों पर 30 रन और राहुल तेवतिया 17 गेंदों पर 18 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 16 ओवर के बाद 105/5

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 24 गेंदों पर 54 रनों की दरकार है. रियान पराग 17 गेंदों पर 21 रन और राहुल तेवतिया 14 गेंदों पर 09 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 15 ओवर के बाद 94/5

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 30 गेंदों पर 65 रनों की दरकार है. रियान पराग 12 गेंदों पर 14 रन और राहुल तेवतिया 11 गेंदों पर 07 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 14 ओवर के बाद 88/5

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 36 गेंदों पर 71 रनों की दरकार है. रियान पराग 11 गेंदों पर 09 रन और राहुल तेवतिया 08 गेंदों पर 04 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 13 ओवर के बाद 84/5

राजस्थान रॉयल्स को जीत के लिये 42 गेंदों पर 75 रनों की दरकार है. रियान पराग 09 गेंदों पर 07 रन और राहुल तेवतिया 04 गेंदों पर 02 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 12 ओवर के बाद 78/5

राजस्थान रॉयल्स को संजू सैमसन के रूप में पांचवां झटका लगा है. रियान पराग 07 गेंदों पर 05 रन और संजू सैमसन 25 गेंदों पर 26 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.

राजस्थान रॉयल्स को लगा पांचवां झटका, संजू सैमसन आउट. संजू सैमसन 25 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके लगाये.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 11 ओवर के बाद 72/4
रियान पराग 06 गेंदों पर 04 रन और संजू सैमसन 20 गेंदों पर 24 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 10 ओवर के बाद 67/4
राजस्थान रॉयल्स को रॉबिन उथप्पा के रूप में चौथा झटका लगा है. रियान पराग 03 गेंदों पर 02 रन और संजू सैमसन 17 गेंदों पर 21 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.



राजस्थान रॉयल्स को लगा चौथा झटका, रॉबिन उथप्पा लौटे पवेलियन. उथप्पा 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाया. राशिद खान ने हैदराबाद को चौथी सफलता दिलाई.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 9 ओवर के बाद 63/3
रॉबिन उथप्पा 14 गेंदों पर 18 रन और संजू सैमसन 15 गेंदों पर 19 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 8 ओवर के बाद 52/3
रॉबिन उथप्पा 11 गेंदों पर 14 रन और संजू सैमसन 12 गेंदों पर 12 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 7 ओवर के बाद 47/3
रॉबिन उथप्पा 08 गेंदों पर 12 रन और संजू सैमसन 09 गेंदों पर 09 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 6 ओवर के बाद 36/3
राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर के रूप में तीसरा झटका लगा है. रॉबिन उथप्पा 05 गेंदों पर 10 रन और संजू सैमसन 06 गेंदों पर 00 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 5 ओवर के बाद 36/3
राजस्थान रॉयल्स को जोस बटलर के रूप में तीसरा झटका लगा है. रॉबिन उथप्पा और संजू सैमसन क्रीज पर मौजूद हैं.



राजस्थान रॉयल्स को लगा तीसरा झटका. जोस बटलर 13 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक चौका और 1 छक्का लगाया. खलील अहमद ने हैदराबाद की तीसरी सफलता दिलाई.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 4 ओवर के बाद 26/2
राजस्थान रॉयल्स को स्मिथ के रूप में दूसरा झटका लगा है.

राजस्थान रॉयल्स को लगा दूसरा झटका, स्टोक्स के बाद स्मिथ भी आउट. स्टीव स्मिथ 06 गेंदों पर 05 रन बनाकर रन आउट हो गये हैं.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 3 ओवर के बाद 14/1

राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स के रूप में पहला झटका लगा है. जोस बटलर 06 गेंदों पर 04 रन और स्टीव स्मिथ 06 गेंदों पर 05 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 2 ओवर के बाद 10/0

राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स के रूप में पहला झटका लगा है. जोस बटलर और स्टीव स्मिथ क्रीज पर मौजूद हैं. सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है.

राजस्थान रॉयल्स को बेन स्टोक्स के रूप में पहला झटका लगा है. स्टोक्स 06 गेंदों पर 05 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका लगाया.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) - 1 ओवर के बाद 6/0

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के सामने जीत के लिए 159 रनों का लक्ष्य रखा है. हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में चार विकेट पर 158 रनों का स्कोर बनाया. हैदराबाद ने अपने अंतिम पांच ओवरों में 62 रन बनाए. टीम के लिए कप्तान डेविड वार्नर ने 48, मनीष पांडे ने 54, जॉनी बेयरस्टो ने 16, केन विलियम्सन ने नाबाद 22 और प्रियम गर्ग ने 15 रन बनाए. पांडे का आईपीएल में यह 17वां अर्धशतक है.राजस्थान रॉयल्स के लिए जोफरा आर्चर, कार्तिक त्यागी और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट चटकाए.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 20 ओवर के बाद 158/4
केन विलियमसन नाबाद 12 गेंदों पर 22 रन.
हैदराबाद ने राजस्थान को 159 रनों का टारगेट दिया है.

आखिरी गेंद पर प्रियम गर्ग डबल रन लेने के चक्कर में रन आउट हो गये. गर्ग ने 8 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 1 चौका और 1 छक्का लगाया.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 19 ओवर के बाद 142/3
केन विलियमसन 10 गेंदों पर 19 रन और प्रियम गर्ग 04 गेंदों पर 03 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 18 ओवर के बाद 123/3
सनराइजर्स हैदराबाद को मनीष पांडे के रूप में तीसरा झटका लगा है. केन विलियमसन 06 गेंदों पर 04 रन और प्रियम गर्ग 01 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद को मनीष पांडे के रूप में तीसरा झटका लगा है. पांडे 44 गेंदों पर 54 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 2 चौके और तीन छक्के लगाये.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 17 ओवर के बाद 117/2
केन विलियमसन 04 गेंदों पर 02 रन और मनीष पांडे 41 गेंदों पर 50 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

मनीष पांडे ने 40 गेंदों पर जड़ा अर्धशतक. ये आईपीएल में उनका 17वां अर्धशतक है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 16 ओवर के बाद 109/2
केन विलियमसन 02 गेंदों पर 00 रन और मनीष पांडे 37 गेंदों पर 44 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 15 ओवर के बाद 96/2
सनराइजर्स हैदराबाद को डेविड वॉर्नर के रूप में दूसरा झटका लगा है. केन विलियमसन 02 गेंदों पर 00 रन और मनीष पांडे 31 गेंदों पर 31 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद को लगा दूसरा झटका, डेविड वॉर्नर आउट. वॉर्नर 38 गेंदों पर 48 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने तीन चौके औऱ 2 छक्के लगाये. जोफ्रा आर्चर ने वॉर्नर को बोल्ड कर पवेलियन वापस भेजा.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 14 ओवर के बाद 93/1
डेविड वॉर्नर 35 गेंदों पर 46 रन और मनीष पांडे 30 गेंदों पर 30 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 13 ओवर के बाद 83/1
डेविड वॉर्नर 32 गेंदों पर 43 रन और मनीष पांडे 27 गेंदों पर 23 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 12 ओवर के बाद 77/1
डेविड वॉर्नर 29 गेंदों पर 40 रन और मनीष पांडे 24 गेंदों पर 20 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज आक्रामक अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 11 ओवर के बाद 74/1
डेविड वॉर्नर 28 गेंदों पर 39 रन और मनीष पांडे 19 गेंदों पर 18 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 10 ओवर के बाद 63/1
डेविड वॉर्नर 25 गेंदों पर 30 रन और मनीष पांडे 16 गेंदों पर 16 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं. वहीं राजस्थान की टीम विकेट की तलाश में जुटी है.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 9 ओवर के बाद 56/1
डेविड वॉर्नर 22 गेंदों पर 26 रन और मनीष पांडे 13 गेंदों पर 13 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.


IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 8 ओवर के बाद 49/1
डेविड वॉर्नर 18 गेंदों पर 21 रन और मनीष पांडे 11 गेंदों पर 11 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. दोनों बल्लेबाज शानदार अंदाज में बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 7 ओवर के बाद 38/1
डेविड वॉर्नर 15 गेंदों पर 12 रन और मनीष पांडे 08 गेंदों पर 09 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 6 ओवर के बाद 26/1
डेविड वॉर्नर 13 गेंदों पर 08 रन और मनीष पांडे 04 गेंदों पर 02 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं. राजस्थान के बॉलर अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं.

IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 5 ओवर के बाद 23/1

सनराइजर्स हैदराबाद को जॉनी बेयरस्टो के रूप में पहला झटका लगा है. डेविड वॉर्नर 11 गेंदों पर 07 रन और मनीष पांडे 00 गेंदों पर 00 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.

सनराइजर्स हैदराबाद को लगा पहला झटका लगा है. जॉनी बेयरस्टो 19 गेंदों पर 16 रन बनाकर आउट हो गये हैं. अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने एक छक्का लगाया.


IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 4 ओवर के बाद 13/0
डेविड वॉर्नर 09 गेंदों पर 07 रन और जॉनी बेयरस्टो 15 गेंदों पर 06 रन बनाकर बैटिंग कर रहे हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद ने अपनी टीम में एक बदलाव किया है. टीम ने अब्दुल समद की जगह विजय शंकर को अंतिम एकादश में मौका दिया है.
राजस्थान ने यशस्वी जयसवाल, महिपाल लोमरोर और एंड्रयू टाई की जगह बेन स्टोक्स, रियान पराग और रोबिन उथप्प्पा को टीम में शामिल किया है.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 3 ओवर के बाद 6/0



IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 2 ओवर के बाद 5/0
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत कर रहे हैं. श्रेयस गोपाल ने दूसरे ओवर में 3 रन दिये.
IPL 2020 LIVE, SRH vs RR Score:सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) - 1 ओवर के बाद 2/0
डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो पारी की शुरुआत कर रहे हैं. जोफ्रा आर्चर ने अपने पहले ओवर में मात्र 2 रन दिये.

सनराइजर्स हैदराबाद ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 26वें मैच में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में अब तक लगातार चार मैच हार चुकी है और वह छह मैचों में चार अंकों के साथ सातवें नंबर पर है. वहीं, हैदराबाद की टीम छह मैचों में तीन जीत और इतने ही हार के साथ छह अंक लेकर पांचवें नंबर पर है. इस मैदान पर पहले टॉस जीतने वाली टीम ने 10 में से नौ बार पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है.
यहां देखें दोनों टीमोें की प्लेइंग इलेवन
राजस्थान रॉयल्स प्लेइंग इलेवन: जोस बटलर (विकेटकीपर), रॉबिन उथप्पा, संजू सैमसन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), बेन स्टोक्स, रियान पराग, राहुल तेवतिया, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, कार्तिक त्यागी, वरुण आरोन

यहां देखें टॉस का वीडियो

सनराइजर्स हैदराबाद प्लेइंग इलेवन: डेविड वॉर्नर (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो (विकेटकीपर), मनीष पांडे, केन विलियमसन, विजय शंकर, प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा, राशिद खान, संदीप शर्मा, खलील अहमद, टी नटराजन

सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर किया पहले बल्लेबाजी का फैसला


सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले गेंदबाजी करेगी.
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2020 मैच की लाइव स्ट्रीमिंग डिज्नी + हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी.


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2020 मैच का सीधा प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा.

टॉस होने में बेहद कम समय शेष रह गया है
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) बनाम राजस्थान रॉयल्स (RR) IPL 2020 का मैच दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.

बैकग्राउंड

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें सीजन में रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स से भिडेगी. हैदराबाद ने अपने पिछले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को हराया था और अब उसकी कोशिश अपने जीत के क्रम को बनाए रखने की होगी. राजस्थान के सामने उसके लिए यह आसान भी लगता है क्योंकि शुरुआत में दम दिखाने वाली 2008 की विजेता टीम धीरे-धीरे अपनी लय खो चुकी है और हार झेल रही है. उसके प्रदर्शन में निरंतरता नहीं है और न ही उसके स्टार खिलाड़ी अपनी उस फॉर्म को दिखा पा रहे हैं जो उन्होंने शुरुआत में दिखाई थी.


 


इस मैच में राजस्थान के बेन स्टोक्स के खेलने की उम्मीद थी जिन्होंने शनिवार को अपना क्वारंटीन पीरियड पूरा कर लिया है, लेकिन शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मैच के बाद स्मिथ ने कहा कि स्टोक्स अगले मैच में खेलेंगे या नहीं इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है क्योंकि उन्होंने अभ्यास नहीं किया है. स्मिथ ने कहा, "स्टोक्स ने ज्यादा अभ्यास नहीं किया है, उनका क्वारंटीन कल खत्म हुआ है. इसलिए देखना होगा कि वह अगले मैच में खेलते हैं या नहीं."


 


अगर स्टोक्स खेलते हैं तो यह राजस्थान के लिए बड़ी राहत होगी और उसे गेंदबाजी के साथ-साथ मध्य क्रम में जिस मजबूती की जरूरत है वो मिलेगी. स्टोक्स अपने देश के जोफ्रा आर्चर के साथ मिलकर टीम के लिए मजबूत गेंदबाजी आक्रमण तैयार करेंगे. लेकिन अगर नहीं आते हैं तो राजस्थान को नुकसान ही है. लेकिन एक खिलाड़ी टीम को मैच नहीं जिताता. इसके लिए जरूरी है कि बाकी के खिलाड़ी भी योगदान दें. कप्तान स्टीव स्मिथ, जोस बटलर और संजू सैमसन शुरूआती गुरराहट के बाद शांत हैं और इनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं.


 


वहीं गेंदबाजी में अपने पिछले मैच में राजस्थान ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम जैसे छोटे मैदान पर खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया गया था. लेकिन राजस्थान के गेंदबाज अपने इसी कसे हुए प्रदर्शन को कायम रख पाते हैं या नहीं यह देखना होगा. वहीं हैदराबाद की बात की जाए तो राजस्थान पर उसका पलड़ा भारी है और इसका कारण उसकी गेंदबाजी है. भुवनेश्वर कुमार के बाहर होने के बाद भी टीम पर ज्यादा असर नहीं पड़ा है और टीम के गेंदबाजों ने अच्छा किया है. कमजोर राजस्थान के सामने तो यह गेंदबाजी आक्रामण और खतरनाक साबित हो सकता है.


 


संदीप शर्मा, खलील अहमद और टी. नटराजन ने तेज गेंदबाजी का भार साझा किया है तो वहीं स्पिन में राशिद खान से बेहतर टीम के पास कोई हो नहीं सकता. बल्लेबाजी में जरूर टीम को अपने शीर्षक्रम के भरोसा ही रहना होगा. डेविड वार्नर और जॉनी बेयरस्टो की जिस जुगलबंदी का इंतजार फैंस को था वो किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में देखने को मिली. दोनों ने पहले विकेट के लिए 160 रन जोड़े. अगर यह दोनों इसी फॉर्म को बरकरार रखते हैं तो राजस्थान के लिए समस्या ही होगी. इन दोनों के अलावा मनीष पांडे और केन विलियम्सन है जिनसे रन करने की उम्मीद है.


 


सनराइजर्स हैदराबाद: डेविड वार्नर (कप्तान), अभिषेक शर्मा, बैसिल थम्पी, भुवनेश्वर कुमार, बिली स्टानलेक, जॉनी बेयरस्टो, केन विलियम्सन, मनीष पांडे, मोहम्मद नबी, राशिद खान, संदीप शर्मा, शहबाज नदीम, श्रीवत्स गोस्वामी, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, टी. नटराजन, विजय शंकर, रिद्धिमान साहा, विराट सिंह, प्रीयम गर्ग, जेसन होल्डर, संदीप बवांका, फाबियान ऐलेन, अब्दुल समद, संजय यादव.


 


राजस्थान रॉयल्स: स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, बेन स्टोक्स, जोफ्रा आर्चर, जोस बटलर, महिपाल लोमरोर, मनन वोहरा, मयंक माकंर्डे, राहुल तेवतिया, रियान पराग, संजू सैमसन, शशांक सिंह, श्रेयस गोपाल, वरुण एरॉन, रॉबिन उथप्पा, जयदेव उनादकट, यशस्वी जायसवाल, अनुज रावत, आकाश सिंह, कार्तिक त्यागी, डेविड मिलर, ओशाने थॉमस, अनिरुद्ध जोशी, एंड्रयू टाई, टॉम कुरैन.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.