SRH vs RR: ऐसी हो सकती है हैदराबाद और राजस्थान की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन
SRH vs RR: IPL 2025 का दूसरा मैच 23 मार्च को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा. जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी रह सकती है और पिच रिपोर्ट का हाल कैसा रहेगा?

SRH vs RR Prediction IPL 2025: आईपीएल 2025 में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स का मैच 23 मार्च को खेला जाएगा. यह मैच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. सनराइजर्स हैदराबाद वही टीम है जिसने पिछले सीजन 3 बार 250 रनों का आंकड़ा पार किया था और IPL 2024 का फाइनल भी खेला था. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स है, जिसने प्लेऑफ तक का सफर तय किया था. यहां जानिए हैदराबाद बनाम राजस्थान मैच में पिच रिपोर्ट कैसी रह सकती है, उनका प्लेइंग XI संयोजन क्या रह सकता है और मैच में कौन विजयी रह सकता है?
पिच रिपोर्ट
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम की पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अनुकूल रहती है. यहां बड़े-बड़े स्कोर बनते रहे हैं और पिछले सीजन इसी मैदान पर SRH की टीम ने 277 रनों का स्कोर खड़ा कर डाला था. ये इस मैदान पर बना सबसे बड़ा IPL स्कोर भी है. यहां अब तक 77 आईपीएल मैच खेले गए हैं, जिनमें से 34 बार पहले बैटिंग और 43 बार चेज करने वाली टीम विजयी रही है.
मैच प्रिडिक्शन
सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स अब तक आईपीएल इतिहास में 20 बार आमने-सामने आए हैं. इनमें से 9 बार राजस्थान और 11 मौकों पर हैदराबाद विजयी रही है. पिछले तीन मैचों में लगातार राजस्थान को SRH के हाथों हार मिलती आई है. राजीव गांधी स्टेडियम में दोनों टीमों के बीच पांच मैच खेले गए हैं, जिनमें से 4 बार SRH ने बाजी मारी है. आंकड़े इशारा कर रहे हैं कि सनराइजर्स हैदराबाद इस बार भी अपने होमग्राउंड पर राजस्थान को हरा सकती है.
SRH की संभावित प्लेइंग इलेवन: ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अभिनव मनोहर, वियान मुल्डर, पैट कमिंस, हर्षल पटेल, राहुल चाहर, मोहम्मद शमी
RR की संभावित प्लेइंग इलेवन: यशस्वी जयसवाल, वैभव सूर्यवंशी, नितीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, शुभम दुबे, वानिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, महेश थीक्षाना, संदीप शर्मा
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: KKR VS RCB मैच से आखिरी बार कब हुआ था IPL का आगाज, इस बल्लेबाज ने मचाया था कोहराम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
