SRH vs RR Qualifier 2 IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 के कई मैचों में शानदार प्रदर्शन किया. लेकिन टीम ने दूसरे क्वालीफायर में दम तोड़ दिया. उसे सनराइजर्स हैदराबाद ने 36 रनों से हरा दिया. राजस्थान की हार के पीछे तीन बड़े कारण रहे. इसमें सबसे बड़ा कारण बैटिंग के दौरान टीम की खराब शुरुआत रही. यशस्वी जयसवाल और ध्रुव जुरेल के अलावा कोई भी बल्लेबाज नहीं चला. राजस्थान की टीम दूसरी पारी में बैटिंग के लिए उतरी थी. इस दौरान 139 रन ही बना पायी.


बैटिंग के दौरान राजस्थान की खराब शुरुआत -


राजस्थान की हार का सबसे बड़ा कारण उसकी बैटिंग रही. टीम के लिए यशस्वी जयसवाल और टॉम कोहलर ओपनिंग करने आए. इस दौरान कोहलर महज 10 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान संजू सैमसन नंबर 3 पर बैटिंग करने आए. वे भी 10 रन बनाकर पवेलियन लौटे. रियान पराग 6 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह खराब बैटिंग राजस्थान की हार का अहम कारण बनी.


स्पिन के खिलाफ बल्लेबाजों ने टेके घुटने -


हैदराबाद के स्पिनर्स के खिलाफ राजस्थान के बल्लेबाजों ने घुटने टेक दिए. हैदराबाद के स्पिनर शाहबाज अहमद ने 3 विकेट झटके. उन्होंने यशस्वी, रविचंद्रन अश्विन और रियान पराग को आउट किया. अश्विन खाता तक नहीं खोल पाए. वे जीरो पर आउट हुए. हद तो तब हो गई जब अभिषेक शर्मा ने भी दो विकेट लिए. उन्होंने 4 ओरों में 24 रन देकर 2 विकेट लिए.


बुरी तरह फ्लॉप हुआ लोवर मिडिल ऑर्डर -


राजस्थान की खराब शुरुआत के बाद उसके निचले क्रम के बल्लेबाजों ने भी घुटने टेक दिए. शिमरोन हेटमायर महज 4 रन बनाकर आउट हुए. रोवमैन पॉवेल 6 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान संजू सैमसन ने भी इस बात को माना कि उनके बल्लेबाज स्पिन के खिलाफ कुछ खास नहीं कर पाए. यही उनकी हार का कारण बना.


यह भी पढ़ें : SRH vs RR: राजस्थान की हार का सैमसन ने बताया कारण, जानें कैसे हैदराबाद ने मार ली बाजी