IPL 2022, Hyderabad vs Rajasthan: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में मंगलवार को खेले जा रहे आईपीएल 2022 के पांचवें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) के खिलाफ पहले टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच अब तक 15 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें हैदराबाद ने आठ और राजस्थान ने सात मैच जीते हैं. इसलिए, दोनों टीमें इस मेगा टूर्नामेंट में शानदार आगाज करने पर ध्यान दे रही होंगी.
हैदराबाद के लिए कर रहे 7 खिलाड़ी डेब्यू
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आज राजस्थान रॉयल्स के लिए कुल सात खिलाड़ी डेब्यू कर रहे हैं. इसमें देवदत्त पडिक्कल, शिमरोन हेटमायर, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा हैं. राजस्थान के लिए यशस्वी जायसवाल और जोस बटलर पारी की शुरुआत करेंगे. वहीं तीन नंबर पर देवदत्त पडिक्कल बल्लेबाज़ी करेंगे. इसके बाद चार नंबर पर कप्तान संजू सैमसन और पांच नंबर पर वेस्टइंडीज के विस्फोटक बल्लेबाज़ शिमरन हेटमायर खेलेंगे.
हैदराबाद ने चौंकाया
सनराइजर्स हैदराबाद ने आज अपनी प्लेइंग इलेवन में एक भी स्पेशलिस्ट स्पिनर को शामिल नहीं किया है. अंतिम ग्यारह में वॉशिंगटन सुंदर के रूप में सिर्फ एकमात्र स्पिनर है. वहीं दूसरा हैरान करने वाला फैसला यह रहा कि आज उनके लिए अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी पारी की शुरुआत करेंगे.
सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन : अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, केन विलियमसन (कप्तान), निकोलस पूरन (विकेटकीपर), एडेन मार्करम, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और उमरान मलिक.
राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन : यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन (कप्तान/विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, रविचंद्रन अश्विन, नाथन कूल्टर-नाइल, युजवेंद्र चहल और ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ें-
IPL 2022 Points Table: टॉप पर है दिल्ली कैपिटल्स, जानें प्वाइंट टेबल में सभी टीमों का हाल