SRH vs RR Qualifier 2 IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को दूसरे क्वालीफायर मैच में 36 रनों से हरा दिया. राजस्थान की हार के बाद संजू सैमसन ने प्रतिक्रिया दी. उन्होंने टीम की हार का कारण बताया. संजू ने कहा बीच के ओवरों के लिए हमारे पास विकल्प नहीं था. उनकी स्पिन राजस्थान की हार का कारण बन गई. हैदराबाद ने पहले बैटिंग करते हुए 175 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 139 रनों के स्कोर पर सिमट गई. हैदराबाद ने जीत के साथ फाइनल में जगह बना ली है.
सैमसन ने बताया कहां गंवाया मैच -
राजस्थान की हार के बाद सैमसन ने कहा, ''बड़ा मुकाबला था. हमने जिस तरह से बॉलिंग की, देखकर अच्छा लगा. हमारे पास बीच के ओवरों में स्पिन के खिलाफ विकल्प नहीं था. यहीं पर हम मात खा गए. हम मुकाबले के दौरान ओस की उम्मीद कर रहे थे. लेकिन परिस्थितियों का अंदाजा लगाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है. दूसरी पारी के दौरान पिच काफी बदल गई थी. उन्होंने (सनराइजर्स हैदराबाद) मिडिल ओवरों में राइट हैंड बैट्समैन के खिलाफ जिस तरह से स्पिन बॉलिंग की, वह हार का कारण बन गई.''
कैसा रहा मैच का हाल -
आईपीएल 2024 के दूसरे क्वालीफायर में पहले बैटिंग करने उतरी हैदराबाद की टीम ने 175 रन बनाए. इस दौरान राहुल त्रिपाठी ने 15 गेंदों में 37 रन बनाए. ट्रेविस हेड ने 34 रनों की पारी खेली. हेनरिक क्लासेन ने अर्धशतक लगाया. उन्होंने 34 गेंदों में 50 रन बनाए. इसके जवाब में राजस्थान की टीम 139 रनों के स्कोर पर सिमट गई. राजस्थान के लिए ध्रुव जुरेल ने नाबाद अर्धशतक लगाया. उन्होंने 35 गेंदों में 56 रन बनाए. यशस्वी जयसवाल ने 42 रनों की पारी खेली. इनके अलावा कोई भी कुछ खास नहीं कर पाया.
हैदराबाद ने फाइनल में बनाई जगह -
हैदराबाद ने राजस्थान को हराकर आईपीएल 2024 के फाइनल में जगह बना ली है. अब उसका सामना कोलकाता नाइट राइडर्स से होगा. यह मुकाबला 26 मई को खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें : SRH vs RR: फाइनल में हैदराबाद... दूसरे क्वालीफायर में राजस्थान को धोया; शाहबाज और अभिषेक ने पलटी बाजी