SRH vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 61 रनों से हराया, एडन मार्करम की फिफ्टी नहीं दिला सकी जीत

SRH vs RR Cricket Score IPL 2022: राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद को 211 रनों का बड़ा टारगेट दिया था. हैदराबाद का टॉप और मिडिल ऑर्डर फ्लॉप रहा और टीम मैच हार गई.

ABP Live Last Updated: 29 Mar 2022 11:14 PM
SRH vs RR: राजस्थान ने 61 रनों से जीता मैच

मैच का आखिरी ओवर में एडन मार्करम ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. इसके बाद उन्होंने एक छक्का लगाया. मार्करम ने 41 गेंदों में नाबाद 57 रनों की पारी खेली, लेकिन राजस्थान ने यह मुकाबला 61 रनों से जीत लिया. हैदराबाद की टीम को 211 रनों का टारगेट मिला था, लेकिन वह 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 149 रन ही बना सकी. राजस्थान की तरफ से युजवेंद्र चहल ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए. प्रसिद्ध कृष्णा और ट्रेंट बोल्ट को 2-2 विकेट मिले. 

SRH vs RR: वाशिंगटन सुंदर 14 गेंदों में 40 रन बनाकर आउट

वाशिंगटन सुंदर ने ट्रेंट बोल्ट के इस ओवर में तूफानी बल्लेबाजी जारी रखी. ओवर की तीसरी गेंद पर सुंदर ने चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगा दिया. हालांकि पांचवीं गेंद पर सुंदर कैच आउट हो गए. सुंदर ने महज 14 गेंदों में 40 रनों की दमदार पारी खेली. 19 ओवर के बाद 134/7

SRH vs RR: 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 119/6

प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में बल्लेबाजों ने तेजी से रन बटोरे. ओवर की पांचवीं गेंद पर मार्करम ने छक्का और आखिरी गेंद पर चौका लगा दिया. लेकिन हैदराबाद की टीम 211 रनों के लक्ष्य से काफी दूर है और जीत के लिए चमत्कार की जरूरत है. 18 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 119/6

SRH vs RR: वाशिंगटन सुंदर का धमाका, कुल्टर नाइल के ओवर में एक छक्का और 4 चौके लगाए

वाशिंगटन सुंदर ने इस ओवर की पहली गेंद पर छक्का जड़ा. इसके बाद अगली दो गेंदों पर चौके जड़ दिए. ओवर की आखिरी दो गेंदों पर भी सुंदर ने चौके जड़ दिए. कुल्टर नाइल के इस ओवर से सुंदर ने 24 रन बटोरे. 17 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 105/6

SRH vs RR: हैदराबाद के 6 विकेट गिरे, रोमारियो शेफर्ड 24 रन बनाकर आउट

युजवेंद्र चहल ने हैदराबाद को एक और झटका दे दिया. उन्होंने अपने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रोमारियो शेफर्ड को 24 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. हैदराबाद के 6 विकेट गिर चुके हैं और अब बल्लेबाजी करने वाशिंगटन करने आए हैं. चहल ने आज शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट चटकाए. 16 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 81/6 

SRH vs RR: 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 77/5

रविचंद्रन अश्विन अपना आखिरी ओवर करने आए. उनके इस ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाज केवल 5 रन ही बटोर सके. एडन मार्करम 31 और रोमारियो शेफर्ड 24 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 77/5

SRH vs RR: रोमारियो शेफर्ड ने लगाए लगातार दो छक्के

नाथन कुल्टर नाइल के इस ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने दो छक्के जड़ दिए. कुल्टर नाइल का यह ओवर महंगा रहा और बल्लेबाजों ने 17 रन बटोरे. 14 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 72/5

SRH vs RR: 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 55/5

युजवेंद्र चहल के इस ओवर की चौथी गेंद पर एडन मार्करम ने चौका लगाया. हालांकि अब इससे राजस्थान को कोई खास फर्क नहीं पड़ने वाला और उसने मैच पर शिकंजा कस दिया है. 13 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 55/5

SRH vs RR: 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 44/5

रविचंद्रन अश्विन अपना तीसरा ओवर करने आए. हैदराबाद के हाथ से यह मैच लगभग निकल चुका है और अब बल्लेबाज स्कोर को आगे बढ़ाने की कोशिश कर रहे हैं. अश्विन के इस ओवर से 5 रन आए. 12 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 44/5

SRH vs RR: हैदराबाद के 5 विकेट गिरे, अब्दुल समद हुए आउट

युजवेंद्र चहल ने इस ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए दूसरी गेंद पर अब्दुल समद को 4 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. अब बल्लेबाजी करने रोमारियो शेफर्ड आए हैं. दूसरे छोर पर एडन मार्करम टिके हुए हैं. अब हैदराबाद को जीत के लिए चमत्कार की जरूरत है. 11 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 39/5

SRH vs RR: 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 36/4

रविचंद्रन अश्विन अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर में हैदराबाद के बल्लेबाज संघर्ष करते हुए नजर आए. इस ओवर में हैदराबाद को 4 रन मिले. 10 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 36/4

SRH vs RR: हैदराबाद के 4 विकेट गिरे, अभिषेक शर्मा भी हुए आउट

गेंदबाजी करने युजवेंद्र चहल आए. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर अभिषेक शर्मा को 9 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने अब्दुल समद आए हैं. चहल ने इस ओवर में केवल 4 रन दिए. 9 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 32/4

SRH vs RR: अश्विन के ओवर में अभिषेक शर्मा ने लगाया चौका

गेंदबाजी के लिए स्टार स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को लगाया गया. उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर अभिषेक शर्मा ने चौका लगाया. लगातार मैच पर राजस्थान की पकड़ मजबूत होती जा रही है. 8 ओवर के बाद स्कोर 28/3

SRH vs RR: 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 21/3

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए नाथन कुल्टर नाइल को अटैक पर लगाया गया. उनके इस ओवर की पांचवीं गेंद पर एडन मार्करम ने चौका लगा दिया. इस वक्त हैदराबाद को एक साझेदारी की जरूरत है. 7 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 21/3

SRH vs RR: प्रसिद्ध कृष्णा की शानदार गेंदबाजी, ओवर में केवल एक रन दिया

प्रसिद्ध कृष्णा एक बार फिर गेंदबाजी करने आए. उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में केवल एक रन दिया. हैदराबाद की टीम इस वक्त काफी मुश्किल में है और अब उसे एक बड़ी साझेदारी की जरूरत है. 6 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 14/3

SRH vs RR: हैदराबाद की तीसरा विकेट गिरा, निकोलस पूरन बिना खाता खोले आउट

सनराइजर्स हैदराबाद की पारी काफी मुश्किल में नजर आ रही है. ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर की पांचवीं गेंद पर निकोलस पूरन को आउट कर दिया. पूरन अपना खाता तक नहीं खोल पाए. अब बल्लेबाजी करने एडन मार्करम आए हैं. ओवर की आखिरी गेंद पर मार्करम ने चौका लगा दिया. 5 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 13/3

SRH vs RR: हैदराबाद का दूसरा विकेट गिरा, राहुल त्रिपाठी बिना खाता खोले आउट

प्रसिद्ध कृष्णा ने अपने दूसरे ओवर में घातक गेंदबाजी करते हुए राहुल त्रिपाठी को बिना खाता खोले पवेलियन की राह दिखा दी. अब बल्लेबाजी करने निकोलस पूरन आए हैं. दूसरे छोर पर अभिषेक शर्मा टिके हुए हैं. प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में कोई रन नहीं दिया और एक विकेट हासिल किया. 4 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7/2

SRH vs RR: 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7/1

विलियमसन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने राहुल त्रिपाठी आए हैं. ट्रेंट बोल्ट ने इस ओवर में 4 अतिरिक्त रन दिए. जल्द कप्तान का विकेट गंवाने के बाद हैदराबाद के बल्लेबाज काफी दबाव में नजर आ रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों की कोशिश पारी को संभालने की है. 3 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 7/1

SRH vs RR: हैदराबाद का पहला विकेट गिरा, केन विलियमसन 2 रन बनाकर आउट

राजस्थान की तरफ से दूसरा ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया. उन्होंने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी की और चौथी गेंद पर हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को 2 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इस ओवर में कृष्णा ने केवल 1 रन दिया और बड़ी सफलता हासिल की. 2 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 3/1

SRH vs RR: हैदराबाद की पारी शुरू, केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा ने की ओपनिंग

211 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए हैदराबाद की तरफ से कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा मैदान पर उतर चुके हैं. पहला ओवर तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने किया. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए 2 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद हैदराबाद का स्कोर 2/0

SRH vs RR: राजस्थान ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बनाए

हैदराबाद की तरफ से आखिरी ओवर टी नटराजन ने किया. पहली गेंद पर हेटमायर ने चौका लगाया. दूसरी गेंद पर वह 32 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. ओवर की आखिरी गेंद पर रियान पराग 12 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. राजस्थान में निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 210 रन बना लिए. हैदराबाद को जीत के लिए 211 रन बनाने होंगे. 

SRH vs RR: हेटमायर ने लगाए 2 छक्के, राजस्थान का स्कोर 200 के पार

शिमरोन हेटमायर तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं और उन्होंने भुवनेश्वर कुमार के इस ओवर में लगातार दो छक्के जड़कर राजस्थान के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया. भुवनेश्वर के इस ओवर में 15 रन मिले. 19 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 203/4

SRH vs RR: 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 188/4

टी नटराजन इस ओवर में गेंदबाजी करने आए. उनका यह ओवर काफी महंगा रहा. पहले रियान पराग ने चौका लगाया फिर हेटमायर ने छक्का और चौका लगाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 18 रन बटोरे. 18 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 188/4

SRH vs RR: राजस्थान का चौथा विकेट गिरा, संजू सैमसन 55 रन बनाकर आउट

भुवनेश्वर कुमार ने अपने इस ओवर की पहली गेंद पर ही राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को 55 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने अभियान पर आ गए हैं और दूसरे छोर पर शिमरोन हेटमायर टिके हुए हैं. भुवनेश्वर के इस ओवर से 7 रन मिले. 17 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 170/4

SRH vs RR: संजू सैमसन ने जड़ा तूफानी अर्धशतक

राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो छक्के जड़कर 25 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. राजस्थान की टीम बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है. 16 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 163/3

SRH vs RR: राजस्थान का तीसरा विकेट गिरा, पडिकल 41 रन बनाकर आउट

उमरान मलिक अपना आखिरी ओवर करने आए. पहली गेंद पर देवदत्त पडिकल ने चौका लगाया. फिर तीसरी गेंद पर संजू सैमसन ने चौका जड़ दिया. हालांकि ओवर की आखिरी गेंद पर मलिक ने देवदत्त पडिकल को 41 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. राजस्थान का तीसरा विकेट गिर चुका है. 15 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 148/3

SRH vs RR: पडिकल और सैमसन के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी

रोमारियो शेफर्ड के इस ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिकल ने चौका और दूसरी गेंद पर छक्का लगाया. पडिकल ने चौथी गेंद पर भी चौका लगाया और स्कोर तेजी से आगे बढ़ाया. पडिकल और सैमसन के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो चुकी है. 14 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 138/2

SRH vs RR: 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 121/2

इमरान मलिक ने इस ओवर में बल्लेबाजों को कोई बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया लेकिन उन्होंने दो वाइड और दो लेग बाई दिए. इस ओवर से राजस्थान को 7 रन मिले. 13 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 121/2

SRH vs RR: राजस्थान का स्कोर 110 के पार

टी नटराजन के इस ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिकल ने छक्का लगा दिया. इसके बाद बल्लेबाजों ने स्ट्राइक रोटेट की. पांचवीं गेंद पर पडिकल ने चौका लगा दिया. 12 ओवर के बाद राजस्थान रॉयल्स का स्कोर 114/2

SRH vs RR: राजस्थान का स्कोर 100 के पार

वाशिंगटन सुंदर के इस ओवर की पहली गेंद पर संजू सैमसन ने छक्का जड़ दिया. ओवर की चौथी गेंद पर सैमसन ने चौका लगाया. पांचवीं गेंद पर सैमसन ने 2 रन लेकर स्कोर 100 के पार पहुंचा दिया. 11 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 101/2

SRH vs RR: 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 87/2

एक बार फिर रोमारियो शेफर्ड गेंदबाजी करने आए. उनके इस ओवर में संजू सैमसन और देवदत्त पडिकल ने संभलकर खेलते हुए स्ट्राइक रोटेट की. 10 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 87/2

SRH vs RR: राजस्थान को लगा दूसरा झटका, जोस बटलर 35 रन बनाकर आउट

पहले ओवर में 21 रन लुटाने वाले उमरान मलिक पर कप्तान केन विलियमसन ने भरोसा जताया और उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद पर जोस बटलर को 35 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने देवदत्त पडिकल आए हैं. दूसरे छोर पर संजू सैमसन टिके हुए हैं. 9 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 78/2

SRH vs RR: संजू सैमसन ने खोले हाथ, स्कोर 75 पर पहुंचा

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने आते ही बड़े शॉट लगाना शुरू कर दिए हैं. अभिषेक शर्मा के इस ओवर की तीसरी गेंद पर सैमसन ने चौका और आखिरी गेंद पर छक्का लगा दिया. इस ओवर से राजस्थान को 15 रन मिले. 8 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 75/1

SRH vs RR: राजस्थान का पहला विकेट गिरा, यशस्वी जायसवाल आउट

रोमारियो शेफर्ड ने राजस्थान को बड़ा झटका दिया और यशस्वी जायसवाल को 20 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने कप्तान संजू सैमसन आए हैं और दूसरे छोर पर जोस बटलर टिके हुए हैं. इस ओवर से केवल 2 रन मिले. 7 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 60/1

SRH vs RR: नटराजन की किफायती गेंदबाजी

अब तक हैदराबाद के गेंदबाजों का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है और राजस्थान के बल्लेबाज तेजी से रन बटोर रहे हैं. गेंदबाजी में फिर बदलाव किया गया और टी नटराजन को अटैक पर लगाया गया. उनके ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने चौका लगाया. हालांकि नटराजन ने अच्छी वापसी की और ओवर में केवल 6 रन दिए. 6 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 58/0

SRH vs RR: राजस्थान का स्कोर 50 के पार

गेंदबाजी में बदलाव किया गया और वाशिंगटन सुंदर को लाया गया. सुंदर ने अपने ओवर की शुरुआत नो बॉल के साथ की. ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल और चौथी गेंद पर जोस बटलर ने छक्का लगा दिया. इसी के साथ दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई है और टीम का स्कोर भी 50 रनों के पार पहुंच गया है. 5 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 52/0

SRH vs RR: जोस बटलर की तूफानी बल्लेबाजी, महंगा रहा उमरान मलिक का ओवर

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए उमरान मलिक को अटैक पर लगाया गया. पहली गेंद पर जोश बटलर ने चौका और दूसरी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद उन्होंने नो बॉल फेंकी और बटलर का कैच पकड़ा गया. फ्री हिट पर बटलर कोई शार्ट नहीं लगा पाए. इसके बाद कुछ डॉट गेंद फेंकी और आखिरी गेंद पर बटलर ने छक्का जड़ दिया. इमरान मलिक का यह ओवर बेहद महंगा रहा और इससे 21 रन मिले. 4 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 34/0

SRH vs RR: 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 13/0

भुवनेश्वर कुमार अपना दूसरा ओवर करने आए. उन्होंने इस ओवर में भी एक नो बॉल फेंकी. यशस्वी जायसवाल ने फ्री हिट पर चौका जड़ दिया. इस ओवर से राजस्थान को 7 रन मिले. 3 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 13/0

SRH vs RR: बटलर ने लगाया पारी का पहला चौका

हैदराबाद की तरफ से दूसरा ओवर रोमारियो शेफर्ड ने किया. ओवर की दूसरी गेंद पर यशस्वी जायसवाल ने 1 रन लिया. पांचवीं गेंद पर बटलर ने चौका लगा दिया. 2 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 6/0

SRH vs RR: राजस्थान की पारी शुरू, जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने की ओपनिंग

राजस्थान रॉयल्स की तरफ से जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल ने पारी की शुरुआत की है. हैदराबाद की तरफ से पहला ओवर भुवनेश्वर कुमार ने किया. भुवनेश्वर ने इस ओवर में 1 नो बॉल फेंकी. इसके अलावा उन्होंने कोई रन नहीं दिया. 1 ओवर के बाद राजस्थान का स्कोर 1/0

SRH vs RR: देखें आज के मैच से जुड़ी जरूरी बातें

SRH vs RR: देखें सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन

केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, रोमारियो शेफर्ड, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, उमरान मलिक

SRH vs RR: देखें राजस्थान रॉयल्स की प्लेइंग इलेवन

जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, देवदत्त पडिकल,संजू सैमसन (कप्तान), शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, नाथन कुल्टर नाइल, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट

SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है. राजस्थान रॉयल्स की टीम पहले बल्लेबाजी करेगी. 

SRH vs RR: आईपीएल में आज हैदराबाद और राजस्थान के बीच होगा मैच

नमस्कार! एबीपी न्यूज़ के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल में आज सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच मुकाबला खेला जाएगा. मैच के लाइव स्कोर और लेटेस्ट अपडेट्स के लिए आप हमारे ब्लॉग से जुड़े रहें. 

बैकग्राउंड

आईपीएल 2022 में आज सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मुकाबला खेला जा रहा है. आईपीएल के 15वें सीजन का यह पांचवां मुकाबला है, जो शाम 7:30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेला जाएगा. हैदराबाद और राजस्थान का इस सीजन में यह पहला मुकाबला है. हैदराबाद की कप्तानी केन विलियमसन के हाथों में है, तो राजस्थान की अगुवाई संजू सैमसन कर रहे हैं. दोनों ही टीमें यह मुकाबला जीतकर जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेंगी.


दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े


आईपीएल में 15 मैचों में सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स आमने-सामने आई हैं. इन 15 मैचों में से सनराइजर्स हैदराबाद ने 8 मुकाबले जीते हैं, जबकि राजस्थान रॉयल्स को 7 मैचों में सफलता मिली है. पिछले सीजन में दोनों के बीच 2 मुकाबले खेले गए थे, जिसमें हैदराबाद ने एक और राजस्थान ने एक मैच जीता. हाईएस्ट स्कोर की बात करें, तो सनराइजर्स का राजस्थान के खिलाफ हाईएस्ट स्कोर 201 रन रहा है. जबकि राजस्थान ने सनराइजर्स के खिलाफ सर्वाधिक 220 रन बनाए थे.


ये खिलाड़ी मचा सकते हैं तहलका


राजस्थान रॉयल्स में जोस बटलर, देवदत्त पडिकल, संजू सैमसन और शिमरन हेटमायर जैसे धाकड़ बल्लेबाज हैं. जबकि युजवेंद्र चहल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, प्रसिद्ध कृष्णा और नवदीप सैनी जैसे गेंदबाज हैं. दूसरी तरफ सनराइजर्स हैदराबाद के पास भी कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं. टीम में राहुल त्रिपाठी, निकोलस पूरन और केन विलियमसन जैसे बल्लेबाज और मार्को जानसेन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, वाशिंगटन सुंदर जैसे बढ़िया गेंदबाज है.


हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन


केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मार्करम, निकोलस पूरन, अब्दुल समद, वाशिंगटन सुंदर, मार्को जानसन, भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन, श्रेयस गोपाल


राजस्थान की प्लेइंग इलेवन


संजू सैमसन (कप्तान), देवदत्त पडिकल, यशस्वी जायसवाल, जोस बटलर, शिमरोन हेटमायर, रियान पराग, जेम्स नीशम, रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, प्रसिद्ध कृष्णा, ट्रेंट बोल्ट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.