SRH vs RR IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद ने रोमांचक मुकाबले में 1 रन से जीत दर्ज की. उसने राजीव गांधी स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया. इस मैच में थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर विवाद होते-होत बच गया. हैदराबाद की पारी के दौरान ट्रेविस हेड बैटिंग कर रहे थे. इस दौरान वे आवेश खान के ओवर की गेंद पर आउट होने से बाल-बाल बच गए. लेकिन वे अगली ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे. इस बीच थर्ड अंपायर का फैसला चर्चा में आ गया.


दरअसल राजस्थान ने हैदराबाद की पारी के दौरान 15वां ओवर आवेश खान को सौंपा. आवेश ने लगातार दो वाइड के साथ शुरुआत की. हेड ने अगली ही गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद दूसरी गेंद डॉट रही. ओवर की तीसरी गेंद पर हेड शॉट खेलने के लिए आगे बढ़े. लेकिन गेंद विकेटकीपर संजू सैमसन के पास जा पहुंची. संजू ने बिना देरी किए स्ट्राइकर एंड के स्टम्प्स की तरफ गेंद फेंकी. अब यहां मामला पेचीदा हो गया. थर्ड अंपायर ने करीबी मामले में हेड को नॉट आउट दे दिया. 


राजस्थान के हेड कोच कुमार संगकारा थर्ड अंपायर के फैसले से नाखुश दिखे. इस बीच अगली ही गेंद पर आवेश ने स्टम्प्स उखाड़ दिए. ट्रेविस हेड बोल्ड होकर पवेलियन लौट गए. उन्होंने 44 गेंदों का सामना करते हुए 58 रन बनाए. इस दौरान 6 चौके और 3 छक्के लगाए. थर्ड अंपायर के फैसले को लेकर सोशल मीडिया पर भी कई पोस्ट देखने को मिली. यह मामला विवादित हो सकता था. लेकिन हेड के आउट होने के बाद सब शांत हो गया.


बता दें कि आईपीएल 2024 की पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स टॉप पर है. उसने 10 मैच खेले हैं और 8 जीते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद चौथे नंबर पर है. उसने 10 में से 6 मैच जीते हैं और 4 मुकाबलों में हार का सामना किया है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सबसे निचले स्थान पर है. उसने 10 मैच खेले हैं और 3 जीते हैं.




यह भी पढ़ें: SRH vs RR: भुवनेश्वर ने राजस्थान के खिलाफ आखिरी ओवर को लेकर क्या बनाया था प्लान? जीत के बाद हुआ खुलासा