Srilankan Cricketers in IPL 2023: श्रीलंका क्रिकेट ने खुलासा किया है कि उनके किसी क्रिकेटर पर आईपीएल ऑक्शन में बैन नहीं लगने वाला है. दरअसल, पिछले कुछ दिनों से ख़बरें आ रही थी कि श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी आईपीएल के शुरुआती मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे, जिसकी वजह से बीसीसीआई नाराज है और वो उन श्रीलंकन क्रिकेटर्स पर आईपीएल ऑक्शन में बैन लगा सकती है. श्रीलंका क्रिकेट ने मीडिया में चल रही इन सभी ख़बरों को गलत बताया है. 


आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में श्रीलंका के 4 क्रिकेटर्स मौजूद रहेंगे. उनमें से तीन श्रीलंकन क्रिकेटर्स वानिन्दु हसरंगा (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर), महीश तीक्षणा और मथीशा पथिराना (दोनों चेन्नई सुपर किंग्स) तत्काल अपने देश के लिए मैच खेलने में व्यस्त हैं और इस वजह से वह आईपीएल 2023 के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. दरअसल, श्रीलंका इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर गई हुई है, जहां वो व्हाइट बॉल सीरीज में व्यस्त हैं. 8 अप्रैल को श्रीलंका न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने दौरे का आखिरी टी-20 मैच खेलेगी. उसके बाद ही श्रीलंकन खिलाड़ी आईपीएल में आकर खेल पाएंगे. इन तीनों के अलावा एक खिलाड़ी भानुका राजपक्षे हैं, जो पंजाब किंग्स की ओर से खेलेंगे, वह पूरे आईपीएल सीजन के लिए उपलब्ध हैं.


श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने किया खुलासा


श्रीलंकन मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, बीसीसीआई श्रीलंकन खिलाड़ियों के इस रवैये से खुश नहीं हैं. अब श्रीलंका के डेली मिरर में छपी एक नई रिपोर्ट के मुताबिक श्रीलंका क्रिकेट ने अपने आईपीएल स्टार्स को एनओसी जारी कर दिया है और उसमें बीसीसीआई को कोई एतराज नहीं है. पब्लिकेशन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट के अधिकारियों ने कहा कि, हमने अपने खिलाड़ियों को न्यूजीलैंड दौरा खत्म होने के बाद आईपीएल में जाने के लिए नो ऑब्जेक्शन सर्टिफिकेट जारी कर दिया है. श्रीलंका क्रिकेट के एक अधिकारी के अनुसार आईपीएल के शुरुआती मैचों में श्रीलंकन क्रिकेटर्स के उपलब्ध न रहने पर कोई एतराज नहीं जताया है.


आपको बता दें कि साउथ अफ्रीकन टीम के भी कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2023 के शुरुआती कुछ मैच मिस कर सकते हैं, क्योंकि यह टीम 31 मार्च से 2 अप्रैल तक 2 वनजे सीरीज के लिए नीदरलैंड्स की मेजबानी करेगी. इस वजह से डेविड मिलर, कागिसो रबाडा, क्विंटन डी कॉक, एनरिक नोर्टजे, लुंगी एनगिडी आईपीएल के शुरुआती कुछ मैचों में उपलब्ध नहीं रहेंगे. इनके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की ओर से आईपीएल 2023 में दिखाई देने वाले बांग्लादेश के लेफ्ट ऑर्म पेसर मुस्तिफिज़ुर रहमान भी शुरुआती कुछ मैचों में अनुपस्थित रह सकते हैं.  


यह भी पढ़ें: IPL 2023: पिछले तीन आईपीएल सीजन में आरसीबी ने बनाया एक अनोखा रिकॉर्ड, बाकी कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा