SL vs IRE: आयरलैंड के खिलाफ प्रभाथ जयसूर्या ने अपने नाम किया बड़ा रिकॉर्ड, इस खास फेहरिस्त में हुए शामिल
Prabath Jayasuriya Record: गाले टेस्ट में श्रीलंका ने आयरलैंड को इनिंग और 10 रनों से हरा दिया है. वहीं, श्रीलंका के गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या ने एक बड़ा टेस्ट रिकार्ड अपने नाम कर लिया है.
Test Stats: श्रीलंका ने गाले टेस्ट में आयरलैंड को हरा दिया है. इस मैच में मेजबान टीम ने आयरलैंड को इनिंग और 10 रनों से हराया. आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रनों पर आउट हो गई. वहीं, श्रीलंका के लिए रमेश मेंडिस ने सबसे ज्यादा 5 विकेट झटके. जबकि असिथा फर्नाडो को 3 कामयाबी मिली. इसके अलावा प्रभाथ जयसूर्या को 2 कामयाबी मिली.
प्रभाथ जयसूर्या ने अपने नाम किया बड़ा रिकार्ड...
बहरहाल, प्रभाथ जयसूर्या ने एक बड़ा रिकार्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, प्रभाथ जयसूर्या टेस्ट क्रिकेट इतिहास में दूसरे सबसे कम मैचों मे 50 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. प्रभाथ जयसूर्या ने महज 7 टेस्ट मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा छू लिया है. प्रभाथ जयसूर्या अब तक 7 टेस्ट मैचों में 50 विकेट झटक चुके हैं. हालांकि, इस फेहरिस्त में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज चार्ली टर्नर हैं. चार्ली टर्नर ने महज 6 मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा पार कर लिया था. जबकि इस फेहरिस्त में तीसरे नंबर इंग्लैंड के टी. रिचर्डसन हैं.
इस फेहरिस्त में कौन-कौन हैं शामिल?
टेस्ट फॉर्मेट में सबसे कम मैचों में 50 विकेट का आंकड़ा छूने वाले गेंदबाजों की बात करें तो चौथे नंबर पर साउथ अफ्रीकी तेज गेंदबाज वर्नेल फिलेंडर हैं. वर्नेल फिलेंडर ने 7 मैचों में यह कारनामा किया. बहरहाल, श्रीलंका-आयरलैंड मैच की बात करें तो आयरलैंड ने पहली पारी में 492 रन बनाए. जिसके जवाब में मेजबान श्रीलंका ने 3 विकेट पर 704 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी. वहीं, आयरलैंड की टीम दूसरी पारी में 202 रनों पर सिमट गई. इस मैच की दोनों पारियों को मिलाकर श्रीलंका के गेंदबाज प्रभाथ जयसूर्या ने 7 विकेट झटके. प्रभाथ जयसूर्या को पहली पारी में 5 कामयाबी मिली, जबकि इस गेंदबाज ने दूसरी पारी में 2 विकेट झटके.
ये भी पढ़ें-