Rohit Sharma in IPL 2023: मुंबई इंडियंस के कप्तान और सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा पिछले सीजन की तरह इस बार भी फ्लॉप चल रहे हैं. IPL 2023 में वह 10 पारियों में 200 रन भी पूरे नहीं कर पाए हैं. उनका स्ट्राइक रेट भी बेहद कम रहा है. ऐसे में जब वह रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन गेंद खेलकर बिना कोई रन बनाए आउट हो गए तो कमेंटेटर श्रीकांत ने उन पर एक बड़ी टिप्पणी कर दी. उन्होंने रोहित शर्मा को नया नाम तक दे डाला.


रोहित के आउट होते ही पूर्व भारतीय क्रिकेटर और वर्तमान में कमेंटेटर श्रीकांत ने कहा, 'रोहित शर्मा को अपना नाम बदलकर "नो हिट शर्मा" कर लेना चाहिए. अगर मैं मुंबई इंडियंस का कप्तान होता तो उन्हें ग्यारह खिलाड़ियों में भी जगह नहीं देता.'


CSK के खिलाफ शून्य पर आउट होने के साथ ही रोहित ने एक शर्मनाक रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है. IPL में वह सबसे ज्यादा बार जीरो पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. 


पिछली एक साल से पूरी तरह फ्लॉप हैं रोहित
रोहित शर्मा ने इस सीजन में अब तक 10 पारियों में महज 18.40 की बल्लेबाजी औसत से 184 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 126.90 का रहा है. रोहित पिछले सीजन में भी आउट ऑफ फॉर्म थे. पिछले सीजन की 14 पारियों में उन्होंने कुल 268 रन बनाए थे. इस दौरान भी उनका बल्लेबाजी औसत महज 19.14 रहा था. हिटमैन का स्ट्राइक रेट भी 120 तक ही सीमित रह गया था.


रोहित शर्मा पिछले एक साल से न केवल IPL में बल्कि इंटरनेशनल क्रिकेट में भी फ्लॉप हो रहे हैं. क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में उनके बल्ले से रन नहीं निकल पा रहे हैं. जब से उन्होंने कप्तानी संभाली है, तभी से उनका बुरा दौर शुरू हुआ है.


यह भी पढ़ें...


Sara Lee Suicide: WWE स्टार सारा ली ने किया था सुसाइड, शराब और गोलियों का घातक मिश्रण लेकर दी थी जान; ऑटोप्सी रिपोर्ट में हुआ खुलासा