इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम का अबतक का प्रदर्शन औसत रहा है. टीम के को-ओनर शाहरुख खान भारत की तरह ही यूएई में भी पहुंचे हुए हैं और हर मैच में टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने के लिए मैदान पर पहुंच जाते हैं. पिछले कुछ मैचों में टीम ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया है. केकेआर ने इस साल अबतक 7 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 4 में जीत तो 3 में हार झेलनी पड़ी है. आपको बता दें कि केकेआर ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक नया एंथम सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसे शाहरुख खान ने रिट्वीट करते हुए फैन्स के लिए कुछ लाइनें भी लिखी हैं.


केकेआर के ऑफिशिल ट्विटर हैंडल पर अपलोड वीडियो को शाहरुख खान ने रिट्वीट किया है. उन्होंने लिखा 'तू फैन नहीं तूफान है, केकेआर की जान है. जो एनर्जी, जो पैशन, आप लोग प्रोवाइड करते हैं, वो इस समय मैदान पर मिसिंग है, लेकिन आप लोग हमें घर बैठकर भी मोटिवेट कर सकते हैं. आइए और लपाओ करिए मेरे और केकेआर टीम के साथ एक फैन एंथम पर, जो आपके लिए बनाया गया है.'



केकेआर टीम द्वारा शेयर किया गया यह वीडियो एनिमेटिड है, जिसमें खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करने के बाद जश्न मनाते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो के अंदर एक खास शब्द का इस्तेमाल किया गया है 'लपाओ' जिसका मतलब वहीं पर हिंदी में कूदो और इंग्लिश में जंप लिखकर बताया गया है. वहीं, वीडियो के अंत में लिखा है 'क्या आप हमारे साथ लपाओ करने के लिए तैयार है, कुछ बेहद एक्साइटिड आने वाला है, जुड़े रहिए हमारे साथ.'


गौरतलब है कि केकेआर को अपने पिछले मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के हाथों 82 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. उस मुकाबले में टीम के बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी ख़राब रहा था. टीम को आज मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना अगला मैच आबुधाबी में खेलना है.


टी-20 क्रिकेट में चौकों और छक्कों की मदद से 10,000 रन बनाने वाले दुनिया के पहले खिलाड़ी बने क्रिस गेल


IPL 2020 MI vs KKR: ऐसी हो सकती है मुंबई और कोलकाता की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रेडिक्शन