IPL के आयोजन पर बीसीसीआई से स्टार इंडिया ने मांगा जवाब, दांव पर है हजारों करोड़ रुपये
आईपीएल और वर्ल्ड कप के आयोजन को लेकर अब तक स्थिति साफ नहीं है. जुलाई में वर्ल्ड कप और आईपीएल के शेड्यूल को लेकर कोई बड़ी जानकारी सामने आ सकती है.
कोरोना वायरस की वजह से क्रिकेट को भारी नुकसान हो रहा है. महामारी के कारण इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले ट्वेंटी-ट्वेंटी वर्ल्ड कप पर सवालिया निशान लगा हुआ है. आईसीसी अभी वर्ल्ड कप को लेकर इंतजार करो की स्थिति में है. लेकिन बीसीसीआई की मुश्किलें बढ़ती जा रही है. बीसीसीआई तय नहीं कर पा रहा है कि आईपीएल के 13वें सीजन का आयोजन कब करवाया जाए. इसी बीच वर्ल्ड कप और आईपीएल के ऑफिशियल ब्रॉडकास्टर स्टार इंडिया ने आईसीसी और बीसीसीआई से टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर जवाब मांगा है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगर वर्ल्ड कप और आईपीएल को टाला जाता है तो उससे स्टार इंडिया को नुकसान झेलना पड़ सकता है. स्टार इंडिया चाहता है कि दोनों टूर्नामेंट के आयोजन पर जल्द फैसला हो ताकि वह अपने मार्केटिंग प्लान पर फोकस कर सके. इंसाइड स्पोर्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, ''स्टार इंडिया की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. ये कोई छोटा राइट नहीं है. इसके साथ एक बड़ा मार्केट वेल्यू जुड़ा हुआ है. आईपीएल के लिए स्टार इंडिया ने मार्केट से 3 हजार करोड़ रुपये लिए हैं.''
स्टार इंडिया को हो सकता है भारी नुकसान
रिपोर्ट में आगे कहा गया, ''मार्केट में स्थिति काफी खराब है. स्टार इंडिया चाहता है शेड्यूल जल्द से जल्द तय हो. ज्यादा देरी होने पर स्टार इंडिया को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा. वर्ल्ड कप के मामले में भी स्टार इंडिया के साथ ऐसी ही स्थिति बरकरार है.''
इतना ही नहीं रिपोर्ट में यह दावा भी किया गया है कि स्टार इंडिया ने बीसीसीआई से राइट्स की फीस घटाने के लिए कहा है. हालांकि बोर्ड ने इन बातों पर अभी तक कुछ नहीं कहा है. बता दें कि स्टार इंडिया के पांच साल के लिए आईपीएल का ब्राडकास्ट राइट है. इतना ही नहीं स्टार इंडिया 2023 तक सभी आईसीसी टूर्नामेंट्स का ऑफिशियल ब्राडकास्टर है.
डेविड वार्नर पर भारी पड़ा TikTok वीडियो बनाना, युवराज ने कहा- घर से बाहर निकलो