IPL 2023: केन विलियमसन की जगह स्टीव स्मिथ की हो सकती है गुजरात टाइटंस में एंट्री
Steve Smith: IPL 2023 में स्टीव स्मिथ गुजरात टाइटंस में शामिल हो सकते हैं. स्मिथ गुजरात के चोटिल बल्लेबाज़ केन विलियमसन को रिप्लेस कर सकते हैं.
Steve Smith Can Replace Kane Williamson In IPL 2023: आईपीएल 2023 की शुरुआत में ही गत चैंपियन गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार बल्लेबाज़ केन विलियमसन चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेले गए पहले मैच में फील्डिंग के दौरान चोटिल हुए थे. अब टीम में विलियमसन की जगह ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज़ स्टीव स्मिथ की एंट्री हो सकती है. स्मिथ आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइंट्स का हिस्सा बन सकते हैं.
मौजूदा आईपीएल सीज़न में स्टीव स्मिथ बतौर कॉमेंटेटर मौजूद हैं. लेकिन अब, विलियमसन के चोटिल होने के बाद कयास लगाए जा रहे हैं कि स्मिथ आईपीएल 2023 के लिए गुजरात टाइटंस के साथ जुड़ सकते हैं. दिसंबर, 2022 में आईपीएल 16 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में स्टीव स्मिथ अनसोल्ड रहे थे. ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ की बेस प्राइज़ 2 करोड़ रूपए की थी. स्मिथ को खरीदने में किसी भी टीम से दिलचस्पी नहीं दिखाई दी थी.
कैसे चोटिल हुए थे विलियमसन?
पहली पारी में फील्डिंग के दौरान विलियमसन चोटिल हुए थे. पारी के 13वें ओवर बाउंड्री बचाने के चक्कर में विलियमसन के घुटने में चोट लगी थी. 32 वर्षीय विलियमसन इस घटना के बाद मैदान से बाहर चले गए थे और उन्होंने बल्लेबाज़ी भी नहीं की थी. उनकी जगह साई सुदर्शन ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में एंट्री की थी. अब वो टूर्नामेंट से बाहर भी हो चुके हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि स्मिथ उनकी जगह गुजरात का हिस्सा बन सकते हैं.
आईपीएल का अच्छा अनुभव रखते हैं स्मिथ
बता दें कि स्टीव स्मिथ आईपीएल में अब तक कुल 103 मैच खेल चुके हैं. इन मैचों की 93 पारियों में बल्लेबाज़ी करते हुए स्मिथ ने 34.51 की औसत और 128.09 के स्ट्राइक रेट से 2485 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 11 अर्धशतक निलके हैं, वहीं उनका हाई स्कोर 101 रनों का रहा है.
गौरतलब है कि स्मिथ अब तक अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में कुल 96 टेस्ट, 142 वनडे और 63 टी20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. टेस्ट में उन्होंने 8792, वनडे में 4939 और टी20 इंटरनेशनल में 1008 रन बनाए हैं.
ये भी पढ़ें...