इंडियन प्रीमियर लीग के पहले सीजन की विजेता राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका लग सकता है. दुबई में 19 सितंबर से खेले जाने वाले आईपीएल 13 में दुनिया के नंबर वन ऑलराउंडर बेन स्टोक्स का खेलना तय नहीं है. स्टोक्स के पिता ब्रेन कैंसर से जूझ रहे हैं और स्टार ऑलराउंडर इस वक्त अपने पिता के साथ न्यूजीलैंड में है.
स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज बीच में ही छोड़कर न्यूजीलैंड चले गए थे. पिछले हफ्ते स्टोक्स ने बताया कि उनके पिता ब्रेन कैंसर से लड़ाई लड़ रहे हैं. स्टोक्स ने यह भी बताया कि पिता को कैंसर होने की बात पता चलने के बाद वह एक हफ्ते तक सो नहीं पाए थे.
स्टोक्स ने कहा, ''जिस वक्त मुझे पता चला कि मेरे पिता को ब्रेन कैंसर है. मैं डिस्टर्ब हो गया. मैं एक हफ्ते तक सो नहीं पाया. मेरी मानसिक स्थिति जिस तरह से बन गई थी उसे देखते हुए मैंने टीम का साथ छोड़ना ही बेहतर समझा.''
शुरुआती मैच मिस होना तय
बेन स्टोक्स इसी वजह से पाकिस्तान के खिलाफ ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज का हिस्सा भी नहीं बन पाए. इतना ही नहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से तीन मैचों की ट्वेंटी-ट्वेंटी सीरीज में भी नहीं खेलेंगे. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली वनडे सीरीज के लिए भी स्टोक्स उपलब्ध नहीं है.
मौजूदा हालात को देखते हुए स्टोक्स का यूएई में टीम के साथ जुड़ना मुश्किल नज़र आ रहा है. अगर स्टोक्स यूएई पहुंच भी जाते हैं तो उन्हों कोविड 19 प्रोटोकॉल की वजह से एक हफ्ते तक क्वारंटीन रहना होगा. ऐसी स्थिति में स्टोक्स का आईपीएल के शुरुआती मैचों में नहीं खेल पाना तय है.
राजस्थान रॉयल्स ने हालांकि अब तक स्टोक्स को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. पूरी स्थिति साफ होने के बाद राजस्थान रॉयल्स स्टोक्स के स्थान पर रिप्लेसमेंट का एलान कर सकती है.
आईपीएल खिलाड़ियों को कोरोना वायरस से बचाने के लिए शारजाह के मैदान पर हुई खास तैयारी, जानिए- क्या