Sunil Gavaskar On Dinesh Karthik: IPL 2022 सीजन में दिनेश कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए बड़े मैच विनर बनकर उभरे हैं. इस सीजन कार्तिक ने अहम मौकों पर रन बनाकर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) को मैच जिताया. साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए फिनिशर की भूमिका बखूबी अदा की. अब दिनेश कार्तिक का एक इंटरव्यू खासा चर्चा में है. दरअसल, इस इंटरव्यू में कार्तिक कह रहे हैं कि उनका लक्ष्य आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए खेलना है. साथ ही उन्होंने कहा कि पिछले 9 साल टीम इंडिया कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीती है. उसका सपना है कि इस बार भारतीय टीम चैंपियन बने और उसमें वह अपना योगदान दें.


'टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया का हिस्सा हों दिनेश कार्तिक'


आईपीएल सीजन शुरू होने से पहले दिनेश कार्तिक कमेन्ट्री कर रहे थे. अब आईपीएल में कार्तिक की बल्लेबाजी को देखकर उनके साथ कमेन्ट्री करने वाले साथी हैरान हैं. आईपीएल शुरू होने से पहले लिटिल मास्टर सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक के साथ कमेन्ट्री बॉक्स में काफी वक्त बिताया था. अब गावस्कर का मानना है कि आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम के लिए जरूर चुना जाना चाहिए. गावस्कर ने कहा कि पिछले साल इंग्लैंड में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के दौरान कार्तिक के साथ मैंने काफी वक्त बिताया. उस वक्त मैंने जाना कि कार्तिक 2021 टी20 वर्ल्ड कप और 2022 टी20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए काफी मेहनत कर रहे हैं.


'मैं सेलेक्टर होता तो कार्तिक को जरूर चुनता'


सुनील गावस्कर ने कहा कि पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप के लिए दिनेश कार्तिक को नहीं चुना गया. लेकिन आईपीएल में जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, मैं अगर सेलेक्टर होता तो आस्ट्रेलिया में होने वाले आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम में कार्तिक को जरूर चुनता. उन्होंने कहा कि फॉर्म अहम है. फॉर्म टेंपरॉरी है, जबकि क्लास स्थायी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से वह बल्लेबाजी कर रहे हैं, मैं उन्हें बैट्समैन के तौर पर भी अपनी टीम में जरूर शामिल कर लेता. हालांकि, वह टीम में विकेटकीपर के तौर भी विकल्प होंगे.


ये भी पढ़ें-


Watch: नेट प्रैक्टिस के दौरान दिखा अनिल कुंबले का पुराना रंग, ऐसे दिखाया फिरकी का जादू


IPL 2022: इस सीजन इन खिलाड़ियों ने टूर्नामेंट से वापस लिया नाम, लिस्ट में कई दिग्गज शामिल