IPL 2023: सुनील गावस्कर ने कहा- 'गुजरात टाइटंस शानदार टीम है, लेकिन सीएसके जीते', बताई वजह
Sunil Gavaskar: सुनील गावस्कर ने कहा कि गुजरात टाइटंस शानदार टीम है, लेकिन मेरा दिल चाहता है कि चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बने. साथ ही उन्होंने कहा कि मैं चाहता हूं कि धोनी एक बार आईपीएल ट्रॉफी उठाएं.
Sunil Gavaskar Reaction On CSK vs GT Final: रविवार को आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने होंगी. बहरहाल, इस मैच से पहले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने बताया कि वह किस टीम तो चैंपियन बनते देखना चाहते हैं. लिटिल मास्टर के नाम से मशहूर सुनील गावस्कर ने कहा कि गुजरात टाइटंस शानदार टीम है, लेकिन मेरा दिल चाहता है कि चेन्नई सुपर किंग्स चैंपियन बने. उन्होंने कहा कि चेन्नई सुपर किंग्स अपने कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के लिए टाइटल जीते. साथ ही उन्होंने कहा कि मुंबई इंडियंस मेरी फेवरेट टीम है, लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स मेरी दूसरी फेवरेट टीम है.
मैं चाहता हूं कि महेन्द्र सिंह धोनी एक बार आईपीएल ट्रॉफी उठाएं- सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर ने कहा कि हमेशा से चेन्नई सुपर किंग्स मेरी दूसरी फेवरेट टीम रही है, लेकिन मेरी सबसे फेवरेट टीम मुंबई इंडियंस है. बहरहाल, मेरा दिल चाहता है कि आईपीएल 2023 का फाइनल मैच चेन्नई सुपर किंग्स जीते. मैं चाहता हूं कि महेन्द्र सिंह धोनी एक बार आईपीएल ट्रॉफी उठाएं. उन्होंने कहा कि अगर ऐसा हुआ तो मुझे अच्छा लगेगा. साथ ही उन्होंने कहा कि महेन्द्र सिंह धोनी ने एक बार साबित कर दिया कि ठंडे मिजाज और शांत दिमाग से फैसले लेकर आप कितान कामयाब हो सकते हैं.
गुजरात टाइटंस सीजन की बेस्ट टीम है- सुनील गावस्कर
सुनील गावस्कर के मुताबिक, हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस सीजन की बेस्ट टीम है, क्योंकि इस टीम के पास शुभमन गिल और हार्दिक पांड्या जैसे खिलाड़ी हैं. खासकर, शुभमन गिल जिस तरह ओपनिंग कर रहे हैं, वह काबिलेतारीफ है... गौरतलब है कि रविवार को आईपीएल 2023 के खिताबी मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस की टीमें भिड़ेंगी. वहीं, यह मैच भारतीय समयनुसार शाम 7.30 बजे शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-