Sunil Gavaskar On Dinesh Karthik: IPL 2022 सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के बल्लेबाज दिनेश कार्तिक का शानदार फॉर्म जारी है. इस बीच पूर्व दिग्गज खिलाड़ी सुनील गावस्कर ने दिनेश कार्तिक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दिनेश कार्तिक टी20 वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का हिस्सा बना लेना चाहिए. साउथ अफ्रीका के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज में दिनेश कार्तिक को टीम में जरूर शामिल करना चाहिए. दरअसल, टीम इंडिया आगामी टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका के साथ 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी. जिसके बाद भारतीय टीम वनडे और टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी.


'वर्ल्ड कप से पहले भारतीय टीम का हिस्सा हों कार्तिक'


सुनील गावस्कर ने कहा कि मौजूदा आईपीएल सीजन में जिस तरह से दिनेश कार्तिक खेल रहे हैं, उसे देखकर मुझे लगता है कि उन्हें आस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम में जगह जरूर मिलेगी. साथ ही उन्होंने कहा कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड सीरीज के लिए भी दिनेश कार्तिक को भारतीय टीम में शामिल किया जा सकता है. मेरा मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप से पहले कार्तिक को टीम में शामिल करना चाहिए. लिटिल मास्टर ने कहा कि उनका मानना है कि दिनेश कार्तिक के लिए नंबर 6 या 7 बढ़िया बैटिंग पॉजिशन है. इस साल आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.


'टीम इंडिया में वापसी के लिए कार्तिक सीरियस'


इस सीजन दिनेश कार्तिक ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के लिए अब तक 12 मैचों में 274 रन बनाए हैं. इस दौरान ज्यादातर उन्होंने फिनिशर की भूमिका निभाई है. इस सीजन कार्तिक की बल्लेबाजी की सबसे बड़ी खासियत स्ट्राइक रेट रही है. उन्होंने अब तक इस सीजन 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. गावस्कर ने कहा कि जिस तरह से दिनेश कार्तिक बल्लेबाजी कर रहे हैं, उन्हें भारतीय टीम में नंबर 6 या नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने का मौका देना चाहिए. गावस्कर ने आगे कहा कि पिछले साल मैंने कार्तिक के साथ काफी वक्त बिताया है. उस दौरान मैंने देखा कि कार्तिक भारतीय टीम में वापसी के लिए काफी सीरियस हैं.


ये भी पढ़ें-


RCB vs PBKS: फाफ ने जीता टॉस, पंजाब की टीम में एक बदलाव, ऐसी है बैंगलोर की टीम


IPL 2022: CSK के प्लेऑफ की रेस से बाहर होने पर पाकिस्तानी दिग्गज का बड़ा बयान, कहा- 'टीम मैनेजमेंट नहीं थी सीरियस'