KKR vs RR: ईडन गार्डन्स पर खेले गए कोलकाता नाइट राइडर्स vs राजस्थान रॉयल्स मैच में सुनील नरेन ने इतिहास रच दिया है. टॉस हारने के बाद KKR को पहले बल्लेबाजी का न्योता मिला था. हालांकि एक छोर से लगातार विकेट गिर रहे थे, लेकिन दूसरी ओर सुनील नरेन ने अपने आईपीएल करियर का पहला शतक ठोक दिया है. नरेन ने RR के खिलाफ मैच में 49 गेंद में शतक पूरा किया है. उन्होंने शतक पूरा करने के लिए 11 चौके और 6 गगनचुंबी छक्के भी लगाए. गेंदबाजी ऑल-राउंडर के रूप में देखे जाने वाले नरेन के पूरे करियर का यह पहला शतक है. इससे पहले उन्होंने लिस्ट-ए, फर्स्ट-क्लास और टी20 क्रिकेट में भी कभी शतक नहीं लगाया था.
नरेन अब आईपीएल 2024 में शतक लगाने वाले 5वें बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले मौजूदा सीजन में विराट कोहली, जोस बटलर, ट्रेविस हेड और रोहित शर्मा शतकीय परी खेल चुके हैं. इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में अब तक केवल वेंकटेश अय्यर और ब्रेंडन मैक्कुलम ने ही कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते हुए शतक लगाया था. इसलिए नरेन ऐसे केवल तीसरे खिलाड़ी भी बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल में KKR के लिए खेलते हुए शतक लगाया है. नरेन ने अपनी 56 गेंद की पारी में 109 रन बनाए, जिसके दौरान उनके बल्ले से 13 चौके और 6 छक्के भी लगे.
KKR के लिए सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज
सुनील नरेन ने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए सबसे तेज शतकीय पारी खेलने के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. अब तक KKR के लिए सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड वेंकटेश अय्यर के नाम था, जिन्होंने 2023 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 49 गेंद में सेंचुरी लगाई थी. अब सुनील नरेन ने भी इतनी ही गेंदों में शतक पूरा करते हुए अय्यर के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है. उनके बाद इस सूची में ब्रेंडन मैक्कुलम का नंबर आता है, जिन्होंने आईपीएल 2008 में RCB के खिलाफ 53 गेंद खेलते हुए अपना शतक पूरा किया था.
यह भी पढ़ें:
KKR VS RR: आवेश ने अपनी ही गेंद पर पकड़ा सीजन का बेस्ट कैच! फिर सैमसन को सिखाया सबक