IPL 2023: सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले सनवीर सिंह कौन हैं? जानिए उनके बारे में सबकुछ
Sanvir Singh: सनवीर सिंह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के अलावा पंजाब अंडर-19, पंजाब अंडर-16, पंजाब अंडर-22 के लिए खेल चुके हैं. अब इस खिलाड़ी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है.
Sanvir Singh Profile: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने गुजरात टाइटंस की चुनौती है. दोनों टीमें नरेन्द्र मोदी स्टेडियम अहमदाबाद में आमने-सामने है. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. वहीं, सनराइजर्स हैदराबाद की प्लेइंग इलेवन में सनवीर सिंह को मौका मिला है, लेकिन क्या आप सनवीर सिंह के बारे में जानते हैं? सनवीर सिंह का जन्म 12 अक्टूबर 1996 को लुधियाना पंजाब में हुआ. सनवीर सिंह बल्लेबाजी के अलावा तेज गेंदबाजी करते हैं. इसके अलावा वह घरेलू क्रिकेट में पंजाब का प्रतिनिधित्व करते हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए डेब्यू करने वाले सनवीर सिंह कौन हैं?
सनवीर सिंह घरेलू क्रिकेट में पंजाब के अलावा पंजाब अंडर-19, पंजाब अंडर-16, पंजाब अंडर-22 के लिए खेल चुके हैं. वहीं, अब इस खिलाड़ी ने अपना आईपीएल डेब्यू किया है. सनवीर सिंह आईपीएल में एडन मार्करम की अगुवाई वाली सनराइजर्स हैदराबाद का हिस्सा हैं. अब तक सनवीर सिंह 19 फर्स्ट क्लास मैच खेल चुके हैं. सनवीर सिंह ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 514 रन बनाए हैं. जबकि इस खिलाड़ी का एवरेज 20.56 है. इसके अलावा सर्वाधिक स्कोर 110 रन है. सनवीर सिंह ने 25 लिस्ट-ए मैचों में 41.53 की एवरेज से 623 रन बनाए हैं.
अब तक ऐसा रहा सनवीर सिंह का प्रदर्शन
इसके अलावा सनवीर सिंह ने 15 टी20 मैचों में 50.33 की एवरेज से 151 रन बनाए हैं. सनवीर सिंह के गेंदबाजी की बात करें तो इस खिलाड़ी ने 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 19 विकेट झटके हैं. जबकि 25 लिस्ट-ए मैचों में 11 विकेट अपने नाम किया है. वहीं, सनवीर सिंह ने 15 टी20 मैचों में 3 खिलाड़ियों को आउट किया है. फर्स्ट क्लास, लिस्ट-ए और टी20 मैचों में सनवीर सिंह का बेस्ट बॉलिंग फिगर क्रमशः 28 रन देकर 3 विकेट, 32 रन देकर 3 विकेट और 17 रन देकर 2 विकेट रहा है.
ये भी पढ़ें-
IPL 2023: क्यों आज दूसरे कलर की जर्सी पहने हैं गुजरात टाइटंस के खिलाड़ी? वजह जान खुश हो जाएंगे आप