Sunrisers Hyderabad प्लेऑफ की रेस से बाहर, Punjab Kings के लिए भी आगे की राह मुश्किल
IPL 2021: सनराइजर्स हैदराबाद को 8 में से सिर्फ एक मैच में जीत मिली है. सनराइजर्स हैदराबाद के पास हालांकि अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ने का अच्छा मौका है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन लगातार जारी है. टूर्नामेंट के इंडिया से यूएई शिफ्ट होने के बाद भी सनराइजर्स की किस्मत में कोई बदलाव नहीं हुआ. दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 8 विकेट से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना लगभग खत्म हो गई है.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने अब तक आईपीएल 14 में 8 मुकाबले खेले हैं. इनमें से सनराइजर्स हैदराबाद को 7 में हार मिली है जबकि सिर्फ एक मैच में ही टीम के हिस्से जीत आई है. प्लेऑफ में आसानी से जगह बनाने के लिए एक टीम को कम से कम 8 मुकाबले जीतने की जरूरत होती है. सनराइजर्स अगर अपने बाकी बचे सभी मुकाबले जीत भी लेती है तो भी उसके लिए प्लेऑफ में जाना मुमकिन दिखाई नहीं देता.
हालांकि, कई मौकों पर सात मुकाबले जीतने वाली टीम भी प्लेऑफ में जगह बनाने में कामयाब हुई हैं. उस मामले में नेट रन रेट बेहद ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. सनराइजर्स हैदराबाद की किस्मत यहां भी साथ देते हुए दिखाई नहीं दे रही. सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट -0.689 है जो कि टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा खराब है.
पंजाब किंग्स की राह भी मुश्किल
सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल 14 के प्लेऑफ की रेस में बाहर होने वाली लगभग पहली टीम बन चुकी है. हैदराबाद के पास हालांकि अब दूसरी टीमों का खेल बिगाड़ना का अच्छा मौका है. अगर सनराइजर्स अपने अगले कुछ मुकाबले जीत लेती है तो विपक्षी टीमों के लिए मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
सनराइजर्स हैदराबाद के अलावा पंजाब किंग्स की टीम भी प्लेऑफ की रेस से बाहर होती दिख रही है. पंजाब किंग्स को 9 में से सिर्फ तीन मैचों में जीत मिली है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए पंजाब किंग्स को अपने बाकी बचे पांचों मुकाबले हर हाल में जीतने होंगे.
Shreyas Iyer ने कप्तानी को लेकर तोड़ी चुप्पी, बताया क्यों Rishabh Pant कर रहे हैं अगुवाई