SRH vs CSK Preview: IPL 2022 सीजन के 44वें मुकाबले में मुंबई इंडियंस (MI) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) को 5 विकेट से हरा दिया. मुंबई इंडियंस (MI) की IPL 2022 सीजन में पहली जीत है. इस सीजन मुंबई इंडियंस (MI) अब तक 9 मैच खेल चुकी है. इन मैचों में रोहित शर्मा की टीम को महज जीत मिली है. इस तरह 2 प्वॉइंट्स के साथ 5 बार की चैंपियन टीम प्वॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे है. आज 2 मुकाबले खेले जाएंगे. दोपहर 3.30 बजे पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के सामने लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) की टीम होगी. वहीं, दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीमें आमने-सामने होगी.
रविवार शाम 7.30 बजे सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच IPL 2022 सीजन का 46वां मैच खेला जाएगा. आईपीएल इतिहास में अब तक दोनों टीमें 17 बार भीड़ चुकी हैं. चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने 12 मैच जीते हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) को 5 मैचों में जीत मिली है. बहरहाल, अब तक 8 मैचों में 5 जीत के साथ सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) प्वॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. जबकि 8 मैचों में महज 2 जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) प्वॉइंट्स टेबल में 9वें नंबर पर है.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, अंबाती रायडू, शिवम दुबे, रविन्द्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), ड्वेन प्रीटोरियस, ड्वेन ब्रॉवो, महेश चौधरी, महेश तीक्ष्णा
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की संभावित प्लेइंग इलेवन
केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, राहुल त्रिपाठी, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, भुवनेश्वर कुमार, टी. नटराजन, मार्को जानसेन, उमरान मलिक
कैसी होगी पिच
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच यह मैच पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा. इस विकेट पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है. वहीं, बल्लेबाजी में भी बड़े स्कोर बनते हैं. वहीं, ऐसा माना जा रहा है पिच पर ओस नहीं आएगी. ऐसे में स्पिन गेंदबाजों के पास भी मौका होगा.
वानखेड़े में दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपरजॉइंट्स होगी आमने-सामने
आज का पहला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के बीच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीजन इससे पहले जब दोनों टीमों के बीच मैच हुआ तो लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) ने दिल्ली कैपिटल्स (DC) को आसानी से हरा दिया था. दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए डेविड वार्नर जहां रन बना रहे हैं, वहीं कुलदीप यादव निकाल रहे हैं. दूसरी तरफ लखनऊ सुपरजॉइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल का बल्ला इस सीजन खूब बोल रहा है. आईपीएल 2022 में राहुल अब तक 2 शतक लगा चुके हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2022: मुंबई की जीत के बाद ऐसी है पॉइंट्स टेबल, इस टीम का प्लेऑफ में पहुंचना हुआ कंफर्म!
RR vs MI: रोहित को मिला बर्थडे गिफ्ट! राजस्थान को हराकर मुंबई ने दर्ज की सीज़न की पहली जीत