IPL Facts & Records: रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स की टीमें सवाई मानसिंह स्टेडियम में आमने-सामने थी. इस मैच में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को आखिरी गेंद पर हरा दिया. वहीं, इस मैच के दौरान कई बड़े रिकार्ड बने. ग्लेन फिलिप्स ने 7 गेंदों पर 25 रन बनाकर मैच का रूख बदल दिया. इस खिलाड़ी ने 340.00 की स्ट्राइक रेट से बनाए. वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कम से कम 25 रन बनाने वाले खिलाड़ियों की फेहरिस्त में चौथे सबसे तेज गेंदबाज बन गए. इस फेहरिस्त में शशांक सिंह पहले नंबर पर हैं. शशांक सिंह ने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस के खिलाफ महज 6 गेंदों पर 416.66 की स्ट्राइक रेट से 25 रन बनाए थे.
सनराइजर्स हैदराबाद की राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सर्वाधिक रन चेज
वहीं, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने 215 रन बनाकर मैच जीता. यह आईपीएल इतिहास में सनराइजर्स हैदराबाद की सबसे बड़ी रन चेज है. इससे पहले आईपीएल 2019 में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 199 रनों की पाछा किया था. जबकि आईपीएल 2018 में सनराइजर्स हैदराबाद ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 188 रन बनाकर मैच जीता. इसके अलावा आईपीएल 2014 में सनराइजर्स हैदराबाद ने चेन्नई सुपर किंग्स को 186 रन बनाकर हराया था.
आखिरी 2 ओवर सबसे ज्यादा रन चेज
राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सनराइजर्स हैदराबाद ने आखिरी 2 ओवर में 41 रन बनाकर मैच अपने नाम किया. वहीं, आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी 12 गेंदों पर 43 रन बनाकर गुजरात टाइटंस को हराया था. जबकि आईपीएल 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स ने आखिरी 12 गेंदों पर 43 रन बनाकर मैच जीता था. उस मैच में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने थी.
सनराइजर्स हैदराबाद ने बनाया बड़ा रिकार्ड
जयपुर में सनराइजर्स हैदराबाद ने 215 रनों का पीछा कर राजस्थान रॉयल्स को हराया. यह जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में किसी टीम द्वारा सबसे बड़ी रन चेज है. आईपीएल 2012 में राजस्थान रॉयल्स ने 197 रन बनाकर डेक्कन चार्जस को हराया था. वहीं, इस मैदान पर तीसरा सबसे बड़ा रन चेज करने का रिकार्ड दिल्ली कैपिटल्स के नाम दर्ज है. दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2019 में 192 रन बनाकर राजस्थान रॉयल्स को हराया था. जबकि आईपीएल 2013 में राजस्थान रॉयल्स ने 179 रन बनाकर पुणे वारियर्स इंडिया को हराया था.
आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज
आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी रन चेज का रिकार्ड राजस्थान रॉयल्स के नाम दर्ज है. आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स ने 224 रन बनाकर पंजाब किंग्स को हराया था. वह मैच शारजाह में खेला गया था. जबकि आईपीएल 2021 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई सुपर किंग्स को 219 रन बनाकर शिकस्त दी थी. वहीं, आईपीएल 2008 में राजस्थान रॉयल्स ने डेक्कन चार्जस हैदराबाद के खिलाफ 215 रन बनाकर मैच जीता था. रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद ने 215 रनों का पीछा कर राजस्थान रॉयल्स को हराया. यह आईपीएल इतिहास की चौथी सबसे बड़ी रन चेज है.
ये भी पढ़ें-