RR vs SRH, Abhishek Sharma, Anmolpreet Singh, Sanju Samson: जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में रविवार को आईपीएल 2023 का 52वां मुकाबला खेला गया. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद (Rajasthan Royals vs Sunrisers Hyderabad) के बीच खेले गए इस मैच में RR ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 2 विकेट खोकर 214 रन बनाए. सलामी बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler) शतक से चूक गए. जवाब में हैदराबाद की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाए और 4 विकेट से मुकाबले को अपने नाम किया. इस सीजन यह हैदराबाद की चौथी जीत है.


सिंह ने बनाए 33 रन


215 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी हैदराबाद की शुरुआत भी अच्छी रही. सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा और अनमोलप्रीत सिंह के बीच पहले विकेट के लिए 51 रनों की साझेदारी हुई. पावरप्ले के आखिरी ओवर में हैदराबाद का पहला विकेट गिरा. अनमोलप्रीत 25 गेंदों पर 33 रन बनाकर पवेलियन लौटे. युजवेंद्र चहल ने उन्हें शिमरोन हेटमायर के हाथों कैच आउट कराया. इसके बाद अभिषेक शर्मा और राहुल त्रिपाठी के बीच दूसरे विकेट के लिए 65 रनों की पार्टनरशिप हुई.


अभिषेक ने लगाया अर्धशतक


13वें ओवर की चौथी गेंद पर हैदराबाद को दूसरा झटका लगा. सलामी बल्लेबाज अभिषेक ने 34 गेंदों पर 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए. आर अश्विन ने उन्हें चहल के हाथों कैच आउट कराया. तीसरे विकेट के लिए राहुल ने क्लासेन के साथ मिलकर 41 रन जोड़े. 16वें ओवर की 5वीं गेंद पर चहल ने हैदराबाद को तीसरा झटका दिया. उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हेनरिक क्लासेन को बटलर के हाथों कैच आउट कराया. क्लासेन ने 12 गेंदों पर 26 रन की पारी खेली. इस छोटी सी पारी में उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के भी लगाए.


फिलिप्स की तूफानी पारी


18वें ओवर में चहल की फिरकी का कमाल देखने को मिला. दूसरी गेंद पर उन्होंने राहुल त्रिपाठी को पवेलियन भेजा. त्रिपाठी 29 गेंदों पर 47 रन बनाकर यशस्वी जायवाल को कैच थमा बैठे. ओवर की 5वीं गेंद पर चहल ने एडेन मार्करम को एलबीडल्यू आउट किया. उन्होंने 5 गेंदों पर 6 रन बनाए. आखिरी दो ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 41 रन चाहिए थे. कुलदीप यादव ने इस ओवर की पहली चार गेंदों पर ग्लेन फिलिप्स ने 22 रन बना दिए. 5वीं गेंद पर वह कैच आउट हुए. उन्होंने 7 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली.


चहल ने चटकाए 4 विकेट


आखिरी ओवर में हैदराबाद को जीत के लिए 17 रनों की दरकार थी. अब्दुल समद और मार्को जानसन क्रीज पर मौजूद थे. आखिरी गेंद पर हैदराबाद को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे. संदीप ने नो बॉल कर दी. फ्री हिट पर समद ने छक्का जड़ दिया और अपनी टीम को जीत दिलाई. समद 7 गेंदों पर 17 रन और जानसन 2 गेंदों पर 3 रन बनाकर नाबाद रहे. राजस्थान की ओर से युजवेंद्र चहल ने 4 विकेट चटकाए. उनके अलावा कुलदीप यादव और आर अश्विन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.


ये भी पढ़ें:


RR vs SRH: जयपुर में गरजा बटलर और सैमसन का बल्ला, सवाई मानसिंह स्टेडियम में बन गया IPL का सर्वाधिक स्कोर


RR vs SRH: जयपुर में आया बटलर और सैमसन का तूफान, हैदराबाद के खिलाफ राजस्थान ने बना डाले 214 रन