RCB vs SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को बुरी तरह रौंदा, 72 गेंद पहले 9 विकेट से जीता मैच
RCB vs SRH: टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 8 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया.
![RCB vs SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को बुरी तरह रौंदा, 72 गेंद पहले 9 विकेट से जीता मैच sunrisers hyderabad beat royal challengers bangalore by 9 wickets srh 5th consecutive win IPL 2022 RCB vs SRH: हैदराबाद ने बैंगलोर को बुरी तरह रौंदा, 72 गेंद पहले 9 विकेट से जीता मैच](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/23/f07d11da8831d4471ccdc9acac10e7f0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Royal Challengers Bangalore vs Sunrisers Hyderabad: मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 36वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 9 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की इस सीज़न में यह लगातार पांचवीं जीत है. वहीं आरसीबी की यह तीसरी हार है.
टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम सिर्फ 68 रनों पर ऑल आउट हो गई थी. इसके बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने सिर्फ 8 ओवर में ही एक विकेट खोकर लक्ष्य का पीछा कर लिया. इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. हालांकि, आरसीबी की टीम भी अभी टॉप चार में है.
शुरुआती दो मैचों में हार का सामना करने वाली कप्तान केन विलियमसन की टीम की यह लगातार पांचवी जीत है. टीम सात मैचों में पांच जीत से 10 अंक के साथ तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गयी. वहीं आरसीबी की टीम चौथे स्थान पर बनी हुई है.
जानसेन ने चार ओवर में 25 रन देकर जबकि नटराजन ने तीन ओवर में 10 रन देकर तीन-तीन विकेट झटके. जगदीश सुचित ने 12 रन देकर दो जबकि भुवनेश्वर कुमार और उमरान मलिक को एक-एक सफलता मिली. आरसीबी के सिर्फ दो बल्लेबाज दहाई के अंकड़े में रन बना सके. सुयस प्रभुदेसाई ने 15 और ग्लेन मैक्सवेल ने 12 रन का योगदान दिया.
हैदराबाद के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने छोटे लक्ष्य का पीछा बेखौफ बल्लेबाजी से किया. उन्होंने 28 गेंद में आठ चौके और एक छक्के की मदद से 47 रन बनाये. विलियमसन 16 जबकि छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाने वाले राहुल त्रिपाठी सात रन पर नाबाद रहे.
अभिषेक ने मोहम्मद सिराज के द्वारा किये गये तीसरे ओवर में छक्का और चौका जड़ने के बाद चौथे ओवर में हेजलवुड और पांचवें ओवर में हर्षल पटेल के खिलाफ दो-दो चौके जड़े. उन्होंने पावरप्ले के आखिरी ओवर में भी हेजलवुड की गेंद को दो बार सीमारेखा के पार भेजा. इस ओवर में विलियमसन ने अपना पहला चौका जड़ा जिससे छह ओवर के बाद टीम का स्कोर बिना किसी नुकसान के 56 रन हो गया. पारी के आठवें ओवर में हर्षल ने अभिषेक को आउट कर विलियमसन के साथ पहले विकेट के लिए उनकी 64 रन की साझेदारी को तोड़ा.
यह भी पढ़ें-
KKR vs GT: रोमांचक मुकाबले में गुजरात ने कोलकाता को हराया, आखिरी ओवर में पलटा मैच
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)