PBKS vs SRH: आखिरी ओवर में बनाए 26, फिर भी पंजाब को नहीं जिता पाए शशांक-आशुतोष, 2 रन से जीता हैदराबाद
PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने देखिए कैसे पंजाब किंग्स को 2 रन से रोमांचक अंदाज में हराया है. आखिरी ओवर में पंजाब के बल्लेबाजों ने 26 रन बटोरे.
PBKS vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 रन से रोमांचक जीत प्राप्त कर ली है. SRH ने टॉस हारने के बाद पहले खेलते हुए 20 ओवर में 182 रन का स्कोर खड़ा किया था. वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरुआत ही अच्छी नहीं रही क्योंकि टीम 20 रन के भीतर टीम टॉप ऑर्डर के तीनों बल्लेबाजों का विकेट गंवा चुकी थी. हालांकि सैम कर्रन और सिकंदर रजा ने क्रमशः 29 रन और 28 रन की पारी खेलकर पंजाब की वापसी करवाने का प्रयास किया, लेकिन असफल साबित हुए. SRH की ओर से खासकर भुवनेश्वर कुमार और कप्तान पैट कमिंस ने कसी हुई गेंदबाजी करते हुए पंजाब के बल्लेबाजों को दबाव में ला दिया था. गुजरात टाइटंस के खिलाफ पंजाब के हीरो रहे शशांक सिंह ने 46 रन की पारी खेली, वहीं आखिरी ओवरों में आशुतोष शर्मा ने भी बवाल मचाया, लेकिन उनकी मेहनत के बावजूद पंजाब को 2 रन से हार मिली.
पंजाब लगातार विकेट गंवाती जा रही थी, इसलिए आखिरी 5 ओवरों में टीम को 78 रन बनाने थे. ज्यादा रन बनाने के दबाव में 16वें ओवर में छक्का लगाने से अगली ही गेंद पर जितेश शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे थे, जिन्होंने 11 गेंद में 19 रन बनाए. अगले 2 ओवरों में पंजाब के बल्लेबाजों ने 28 रन जरूर बटोरे, लेकिन अब भी उन्हें 18 गेंद में 50 रन चाहिए थे. शशांक सिंह और आशुतोष शर्मा की जोड़ी एक बार फिर मैच पलटने की तैयारी में थी, लेकिन आखिरी 6 गेंद में उनके सामने 29 रन बनाने की कठिन चुनौती थी.
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर नितीश के हाथों से कैच छूटकर गेंद बाउंड्री रेखा के बाहर चली गई थी. वहीं 2 वाइड गेंद फेंकने के बाद जयदेव उनदकट फिर से छक्का खा बैठे. आखिरी 3 गेंद में पंजाब को सिर्फ 13 रन की जरूरत थी. जब आखिरी गेंद की बारी आई तो पंजाब को 9 रन की जरूरत थी. आखिरी गेंद पर शशांक सिंह ने छक्का तो लगाया, लेकिन पंजाब को 2 रन से करीबी हार झेलनी पड़ी. जयदेव उनादकट पारी के इस आखिरी ओवर में 26 रन लुटा बैठे थे.
शशांक-आशुतोष की जोड़ी ने फिर मैच बनाया रोमांचक
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में शशांक सिंह और आशुतोष की जोड़ी ने आखिरी ओवरों में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पंजाब किंग्स को हारी हुई बाजी जिता दी थी. इस बार भी उनकी जोड़ी ने आखिरी ओवरों में पंजाब को जीत के करीब ला दिया था. एक तरफ शशांक सिंह ने 25 गेंद में 46 और आशुतोष ने 15 गेंद में 33 रन की पारी खेली, लेकिन पंजाब की जीत सुनसिचित नहीं कर पाए. SRH की गेंदबाजी की बात करें तो भुवनेश्वर कुमार ने 2 अहम विकेट लिए. वहीं पैट कमिंस टी नटराजन, नितीश रेड्डी और जयदेव उनादकट ने एक-एक विकेट लिया.
यह भी पढ़ें:
IPL 2024: लखनऊ में जाएंगे रोहित शर्मा! दिल जीत लेगा LSG के कोच जस्टिन लैंगर का बयान