ऑक्शन में ही SRH ने प्लेऑफ की कर ली थी तैयारी, टीम में नहीं था कोई इंग्लैंड का प्लेयर; KKR, CSK और RR हुईं कमजोर
IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 का प्लेऑफ चरण करीब आ रहा है, लेकिन इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कई टॉप टीमों को झटका दे दिया है. इस तरह से SRH प्लेऑफ की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है.
![ऑक्शन में ही SRH ने प्लेऑफ की कर ली थी तैयारी, टीम में नहीं था कोई इंग्लैंड का प्लेयर; KKR, CSK और RR हुईं कमजोर sunrisers hyderabad does not have any england player in squad kkr csk rr rcb downside before ipl 2024 playoffs ऑक्शन में ही SRH ने प्लेऑफ की कर ली थी तैयारी, टीम में नहीं था कोई इंग्लैंड का प्लेयर; KKR, CSK और RR हुईं कमजोर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/05/17/7340b5f8d0cdd31cfadd3f70ad2ae9aa1715941577408975_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2024 Playoffs: आईपीएल 2024 में अभी तक तीन टीम प्लेऑफ में जा चुकी हैं, वहीं चौथी टीम का फैसला 18 मई को आएगा. CSK और RCB के मैच में जीत और हार के समीकरण तय करेंगे कि टॉप-4 में चेन्नई सुपर किंग्स जाएगी या रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु प्लेऑफ में जगह पक्की करेगी. इस बीच टॉप-4 में जाने वाली लगभग सभी टीमों पर गाज गिरने वाली है. ये बात किसी से छुपी नहीं है कि 22 मई से पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज खेलने के लिए इंग्लैंड के खिलाड़ी स्वदेश लौट चुके हैं. IPL टीमों को ये झटका तब लगा है, जब प्लेऑफ बहुत नजदीक आ गया है.
इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने दिया IPL टीमों को झटका
कोलकाता नाइट राइडर्स अभी टेबल में टॉप पर है, लेकिन प्लेऑफ में उसके बाद इंग्लैंड के खिलाड़ी फिल साल्ट नहीं होंगे. साल्ट ने अभी तक सीजन में 12 मैचों में 182 के स्ट्राइक रेट से खेलते हुए 435 रन बनाए हैं. अब उनके ना होने से जरूर KKR की टॉप ऑर्डर बैटिंग कमजोर पड़ने वाली है. दूसरी ओर राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर इंग्लैंड वापस लौट चुके हैं. बटलर अभी तक आईपीएल 2024 में 2 शतकीय पारी खेलने वाले अकेले बल्लेबाज हैं, उनकी गैरमौजूदगी में RR का टॉप ऑर्डर भी लड़खड़ाता दिख रहा है.
हालांकि चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु में से कोई एक ही प्लेऑफ में जा पाएगा, लेकिन प्लेऑफ से पहले ही उन्हें भी झटका लगा है. एक तरफ CSK के पास मोईन अली नहीं होंगे, जो सीजन में 128 रन बनाने के अलावा गेंदबाजी में भी योगदान दे रहे थे. RCB को 2 बड़े झटके लगे हैं, क्योंकि बेंगलुरु के लिए विल जैक्स और रीस टोप्ली लगातार प्लेइंग इलेवन में खेल रहे थे.
SRH पर नहीं कोई संकट
हैरान कर देने वाली बात है कि सनराइजर्स हैदराबाद के स्क्वाड में इंग्लैंड का कोई खिलाड़ी नहीं है. SRH के लिए नियमित रूप से प्लेइंग इलेवन में खेल रहे ट्रेविस हेड और पैट कमिंस ऑस्ट्रेलिया से संबंध रखते हैं (ऑस्ट्रेलिया), हेनरिक क्लासेन और एडन मारक्रम भी दक्षिण अफ्रीका से हैं. ऐसे में प्लेऑफ में हैदराबाद के पास वो सभी खिलाड़ी उपलब्ध होंगे, जो लीग स्टेज के मैचों में खेलते आए हैं. इसलिए ये कहना गलत नहीं होगा कि हैदराबाद के मैनेजमेंट ने ऑक्शन में ही तैयारी कर ली थी.
यह भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)