SRH vs LSG, IPL 2023, Sunrisers Hyderabad: हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में आज आईपीएल 2023 का 58वां मुकाबला खेला जा रहा है. सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले जा रहे इस मैच में SRH ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया है. मौजूदा सीजन में लखनऊ ने अब तक 11 में से 5 मैच जीते हैं. 11 अंकों के साथ टीम पॉइंट टेबल में 5वें पायदान पर है. वहीं हैदराबाद ने 16वें सीजन में अब तक 10 मैच खेले हैं और 4 में जीत दर्ज की है. 8 अंकों के साथ टीम 9वें पायदान पर है.
एडन मार्कराम ने कहा, हम पहले बल्लेबाजी करने जा रहे हैं, अच्छा विकेट लग रहा है. उम्मीद है कि हम अच्छा स्कोर करेंगे और उन पर स्कोरबोर्ड का दबाव बनाएंगे. आपको परिस्थितियों और टीम के लिए क्या काम कर रहा है, इसके बीच संतुलन बनाना होता है. दिन के खेल में आप पिच बहुत अधिक बदलते हुए नहीं देख सकते. हम एक रोमांचक स्थिति में हैं, आशा है कि यह हम में सर्वश्रेष्ठ लाएगा.
क्रुणाल पंड्या ने कहा हम भी पहले बल्लेबाजी करते, लेकिन मुझे गेंदबाजी से भी कोई फर्क नहीं पड़ता. यह हमारे लिए उतार-चढ़ाव वाला सीजन रहा है. आपको अच्छी क्रिकेट खेलनी है, यही मायने रखता है. विकेट अच्छा लग रहा है और यह वही खेलेगा. हमारे पास कुछ बदलाव हैं. प्रेरक और युधवीर की प्लेइंग 11 में एंट्री हुई है. वहीं दीपक हुड्डा और मोहसिन बेंच पर बैठे हैं.
दोनों टीमों की प्लेइंग 11
लखनऊ सुपर जायंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या (कप्तान), प्रेरक मांकड़, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, अमित मिश्रा, यश ठाकुर, रवि बिश्नोई, युद्धवीर सिंह चरक, आवेश खान.
सनराइजर्स हैदराबाद: अभिषेक शर्मा, अनमोलप्रीत सिंह, राहुल त्रिपाठी, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, अब्दुल समद, टी नटराजन, मयंक मारकंडे, भुवनेश्वर कुमार, फजलहक फारूकी.
ये भी पढ़ें: