ये 3 खिलाड़ी फेल, तो SRH की पूरी टीम का हो जाता है बेड़ा गर्क; IPL 2025 में खुल गई पोल
IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग इतिहास के तीन सबसे बड़े स्कोर सनराइजर्स हैदराबाद के ही नाम हैं. मगर इस टीम के 3 खिलाड़ी फेल हो जाएं तो पूरी टीम फ्लॉप हो जाती है.

Sunrisers Hyderabad IPL 2025: बीते गुरुवार सनराइजर्स हैदराबाद को लखनऊ सुपर जायंट्स के हाथों 5 विकेट से हार मिली थी. SRH टीम ने ऐसा रुतबा कायम कर लिया है कि विरोधी टीमों का गेंदबाजी लाइन-अप थर-थर कांपने लगता होगा. मगर LSG के सामने हैदराबाद के बल्लेबाज ऐसा संघर्ष करते नजर आए कि टीम का कोई भी खिलाड़ी फिफ्टी तक नहीं लगा पाया. ऐसा कहना गलत नहीं कि लखनऊ की टीम ने SRH टीम की पोल खोल कर रख दी है. दरअसल हैदराबाद टीम के ऐसे 3 खिलाड़ी हैं, जिनके फेल होने से SRH की पूरी टीम का बेड़ा गर्क हो जाता है.
ये 3 खिलाड़ी फेल, तो SRH की पूरी टीम फ्लॉप
IPL 2024 में भी यह गौर करने वाली बात रही कि जब-जब अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड में से कोई एक भी फ्लॉप रहा, तो पूरी टीम दबाव में ढह जाती थी. लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ मैच में भी कुछ ऐसा ही हुआ. अभिषेक केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए थे, वहीं ईशान किशन गोल्डन डक का शिकार बने थे. किशन जिन्होंने पिछले मैच में 106 रनों की शतकीय पारी खेली थी. इन दोनों बल्लेबाजों के जल्दी आउट होने से ट्रेविस हेड पर भी दबाव बढ़ गया था.
अभिषेक और किशन जब आउट हुए, तो ट्रेविस हेड भी दबाव में कई गलतियां करते दिखे. इसी का नतीजा था कि हेड को कई सारे जीवनदान मिले थे. उन्होंने 47 रनों की पारी जरूर खेली लेकिन LSG के गेंदबाज लगातार उन्हें धारदार गेंदों से बीट कर रहे थे. लखनऊ के खिलाफ मैच में SRH के प्रदर्शन का आंकलन किया जाए तो ट्रेविस हेड, अभिषेक शर्मा और ईशान किशन फेल हो जाएं तो हैदराबाद की पूरी बैटिंग यूनिट दबाव में ढह जाती है.
IPL के 3 सबसे बड़े स्कोर SRH के नाम
आईपीएल इतिहास के 3 सबसे बड़े स्कोर SRH के ही नाम हैं. तीनों मौकों पर टीम के टॉप-3 बल्लेबाजों में से कम से कम एक खिलाड़ी ने बड़ी पारी जरूर खेली है. उदाहरण के तौर पर इसी साल राजस्थान के खिलाफ मैच में ईशान किशन ने 106 रन बनाए थे. वहीं जब SRH ने 287 रनों का ऐतिहासिक स्कोर खड़ा किया, तब ट्रेविस हेड ने 102 रन बनाए थे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2025: ऑरेंज कैप की रेस में नए खिलाड़ी की एंट्री, पूरन ने सबको छोड़ा पीछे
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

