Heinrich Klaasen Gift To Fan: हेनरिक क्लासेन आईपीएल 2024 में सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेल रहे हैं. क्लासेन ने अब तक अपनी ताबड़तोड़ बैटिंग से फैंस का खूब दिल जीता है. लेकिन, अब उन्होंने स्टैंड में बैठे एक फैन को खास 'तोहफा' देकर उसका दिल जीत लिया. क्लासेन का फैन को तोहफा देते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. यह वीडियो वाकई दिल जीत लेने वाला है.
क्लासेन के इस शानदार जेस्चर का वीडियो सनराइजर्स हैदराबाद के सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर किया गया. वीडियो में देखा जा सकता है कि क्लासेन दर्शक दीर्घा के करीब खड़े होते हैं. वह पहले अपने गलव्स और फिर हेलमेट उठाते हैं. इस दौरान वह अपने सिर पर कैप लगाए होते हैं.
क्लासेन जा ही रहे होते हैं, लेकिन एक फैन को देख वह वापस मुड़ जाते हैं और उसके करीब जाकर अपने सिर से कैप उतारते हैं और फेंककर फैन को देते हैं. क्लासेन से कैप मिलने के बाद फैन काफी खुश नज़र आता है. वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा गया, "क्लासेन की तरफ से एक जेस्चर जो बिल्कुल सही एहसास देगा.
शानदार फॉर्म में है हैदराबाद, क्लासेन कर रहे ताबड़तोड़ बैटिंग
पैट कमिंस की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल के इस सीज़न में शानदार फॉर्म में दिख रही है. टीम ने अब तक 10 मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्होंने 6 में जीत दर्ज की और 4 गंवाए. टीम 12 प्वाइंट्स और +0.072 के नेट रनरेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे पायदान पर मौजूद हैं.
गौरतलब है कि टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ हेनरिक क्लासेन भी बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. क्लासेन ने अब तक 10 मैचों की 10 पारियों में 48.14 की औसत और 189.33 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 337 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 अर्धशतक निकल चुके हैं. क्लासेन 12 चौके और 31 छक्के लगाए हैं.
ये भी पढ़ें...