Coronavirus: कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में अब खिलाड़ियों के बाद आईपीएल टीमें भी मदद के लिए आगे आई हैं. इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद ने शानदार पहल करते हुए 10 करोड़ रुपये दान देने का एलान किया है. सनराइजर्स हैदराबाद ने दान का एलान सोशल मीडिया वेबसाइड ट्विटर पर किया.


सनराइजर्स हैदराबाद ने ट्वीट कर कहा, ''सनराइजर्स हैदराबाद कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में 10 करोड़ रुपये दान दे रही है.'' इससे पहले आईपीएल की एक और फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइटराइडर्स ने भी कोलकाता सरकार की मदद करने की पहल की है.



अपनी टीम के इस फैसले की कप्तान डेविड वार्नर ने सराहना की है. वार्नर ने ट्वीट कर कहा, ''इस तरह से आगे बढ़कर ही मदद की जाती है. सनराइजर्स हैदराबाद ने नेक काम किया है.'' बता दें कि दो महीने पहले ही डेविड वार्नर को इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन के लिए टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है.


सन टीवी ग्रुप के पास है टीम का मालिकाना हक


सन टीवी ग्रुप के पास आईपीएल फ्रेंचाइजी सनराइजर्स हैदराबाद का मालिकाना है. सन टीवी ग्रुप ने 2012 में इस फ्रेंचाइजी को खरीदा था. इससे पहले हैदराबाद की टीम का नाम डेकन चॉजर्स हुआ करता था. लेकिन 2012 ने सन टीवी ग्रुप के आईपीएल फ्रेंचाइजी खरीदने के बाद से हैदराबाद की टीम को सनराइजर्स हैदराबाद के नाम से जाना जाने लगा.


सनराइजर्स हैदराबाद आईपीएल की कामयाब टीमों में से एक है. 2016 में सनराइजर्स हैदराबाद ने डेविड वार्नर की कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग का खिताब अपने नाम किया है.


अंपायर गोल्ड ने ऑस्ट्रेलियाई टीम को लेकर किया खुलासा, बॉल टेम्परिंग विवाद से पहले ही थी कंट्रोल के बाहर थी टीम