IPL 2022: Sunrisers Hyderabad के लिए अच्छी खबर, Kane Williamson फिट होकर जल्द कर सकते हैं वापसी
IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिये समय पर फिट होने की उम्मीद है.
IPL 2022 Sunrisers Hyderabad Kane Williamson: न्यूजीलैंड और सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन को इस साल की इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में खेलने के लिये समय पर फिट होने की उम्मीद है. उन्होंने लंबे समय से परेशान कर रही कोहनी की चोट की सर्जरी कराने के बजाय रिहैबिलिटेशन कराने का फैसला किया.
हालांकि प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में उनकी वापसी के लिये कोई तय समयसीमा नहीं है, लेकिन 31 साल का यह बल्लेबाज मार्च-अप्रैल में नीदरलैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवरों की श्रृंखला के दौरान किसी भी समय उबरने की उम्मीद लगाये है जो मार्च के अंत में होने वाली आईपीएल से पहले होगी.
विलियमसन ने ‘ईएसपीएनक्रिकइंफो’ से कहा, ‘‘पिछला (आईपीएल) सत्र भी उदाहरण है जिसमें मैं शुरू में शामिल नहीं हो सका था और तब भी कोहनी संबंधित चोट ही कारण था. फ्रेंचाइजी ने इसके लिये मेरा पूरा साथ दिया और सहयोग किया था. ’’
उन्होंने कहा, ‘‘मैं सकारात्मक बना हुआ हूं कि यह सुधार करना जारी रखेगी. विशेषकर टी20 प्रारूप कार्यभार का प्रबंधन करने के लिये थोड़ा अधिक मैत्रीपूर्ण है. इसलिये हम इंतजार करेंगे और देखेंगे, लेकिन यह कदम आगे बढ़ने की ओर है जो सकारात्मक है. ’’ उन्होंने कहा कि वह जल्द से जल्द क्रिकेट में वापसी की उम्मीद लगाये हैं.
यह भी पढ़ें : IND vs WI T20 Series: KL Rahul और Axar Patel टी20 सीरीज से बाहर, Team India ने इन दो खिलाड़ियों को दी जगह