IPL 2024: अभिषेक शर्मा को जैसे सुर्खियां बटोरने की आदत हो गई है. कुछ दिनों पहले उन्होंने ट्रेविस हेड के साथ मिलकर लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 58 गेंद में 166 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया था. अभिषेक ने उस मैच में 28 गेंद में 75 रन की धुआंधार पारी खेली थी, जिसमें उन्होंने 8 चौके और 6 छक्के भी लगाए. मगर वो अब अपने माता-पिता को हैदराबाद लाने के बजाय अमृतसर भेजने की घटना के कारण चर्चाओं में आ गए हैं. हैदराबाद में हुए मैच में LSG को हराने के बाद अभिषेक शर्मा को फोन पर किसी से बात करते देखा गया और उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा था. अब उन्होंने उस विषय पर प्रकाश डाला है.
माता-पिता को गलती से भेजा अमृतसर
SRH vs LSG मैच के बाद Jio Cinema के पेनलिस्ट्स से बात करते हुए अभिषेक ने बताया कि वो फोन पर अपनी मां से बात कर रहे थे. अभिषेक की मां हैदराबाद में उनके LSG के खिलाफ मैच को देखने आना चाहती थीं. बता दें कि SRH का पिछला मैच मुंबई से हुआ था, जहां अभिषेक के माता-पिता मैच देखने आए थे. उनके माता-पिता मुंबई से हैदराबाद आना चाहते थे, लेकिन अभिषेक ने बताया कि उनसे फ्लाइट की बुकिंग में गलती हो गई थी. SRH के धाकड़ बल्लेबाज ने हंसते हुए बताया कि उन्हें टिकट मुंबई से हैदराबाद का बुक करना था, लेकिन वो गलती से अमृतसर का टिकर बुक कर बैठे थे.
SRH तीसरे नंबर पर पहुंचा
प्वाइंट्स टेबल में सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जायंट्स का मैच प्वाइंट्स टेबल में उथल-पुथल मचाने वाला था. अब LSG के खिलाफ बहुत बड़ी जीत दर्ज करने के बाद SRH के 14 प्वाइंट्स हो गए हैं और टीम तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. हैदराबाद के लिए अब प्लेऑफ में जाने की उम्मीद काफी बढ़ गई हैं. अगर ऐसा हुआ तो ये 2020 के बाद पहला मौका होगा जब SRH प्लेऑफ में पहुंचेगी.
अभिषेक कर रहे रन और छक्कों की बरसात
IPL 2024 में अभिषेक शर्मा के व्यक्तिगत प्रदर्शन पर नजर डालें तो वो अभी तक सीजन में 12 मैच खेलकर 401 रन बना चुके हैं. अभिषेक अभी सीजन में SRH के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं. ट्रेविस हेड 533 रन बनाने के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं. मगर वो IPL 2024 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में सबसे ऊपर हैं. अभिषेक अभी 12 मैचों में 35 सिक्स लगा चुके हैं और अन्य बल्लेबाज उनसे कोसों दूर नजर आ रहे हैं.
यह भी पढ़ें: