Watch: हेनरी क्लासेन के शतक पर खुशी से उछल पड़ी काव्या मारन, देखें वायरल वीडियो
Kavya Maran Video: हेनरी क्लासेन के शतक बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन खुशी से उछल पड़ी. उस वक्त काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा.
Kavya Maran Reaction On Heinrich Klaasen Century: राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें आमने-सामने है. इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फॉफ डु प्लेसी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन जड़ डाले. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए हेनरी क्लासेन ने शानदार शतकीय पारी खेली. हेनरी क्लासेन ने 51 गेंदों पर 104 रन बनाए. उन्होंने अपनी पारी में 8 चौके और 4 छक्के जड़े.
हेनरी क्लासेन के शतक पर खुशी से उछल पड़ी काव्या मारन
बहरहाल, सोशल मीडिया पर सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर मैच का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल, हेनरी क्लासेन के शतक बाद सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन खुशी से उछल पड़ी. हेनरी क्लासेन के शतक के बाद काव्या मारन की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. वहीं, अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसके अलावा सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
Kavya Maran look so happy after Henrich Klassen masterclass Ton.#srhvsrcb pic.twitter.com/4VwEWnlhdZ
— ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ ͏ (@aqquwho) May 18, 2023
सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस में कहां है?
हालांकि, सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. दरअसल, सनराइजर्स हैदराबाद प्वॉइंट्स टेबल में आखिरी स्थान पर काबिज है. साथ ही एडन मार्करम की टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी है. अब तक इस टीम ने 12 मुकाबले खेले हैं, जिसमें महज 4 जीत मिली है, जबकि 8 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. इस तरह सनराइजर्स हैदराबाद 8 प्वॉइंट्स के साथ दसवें नंबर पर काबिज है. वहीं, दूसरी तरफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के पास प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. हालांकि, इसके लिए फॉफ डु प्लेसी की टीम को यह मैच जीतना होगा. साथ ही अगले मैच में भी जीत दर्ज करनी होगी.
ये भी पढ़ें-
SRH vs RCB: हैदराबाद ने बैंगलोर को दिया 187 रनों का लक्ष्य, क्लासेन ने जड़ा विस्फोटक शतक