IPL 2023: संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर SRH को जीत दिलाने वाले अब्दुल समद ने बताया क्या था प्लान?
SRH vs RR: सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो अब्दुल समद ने कहा कि मैं बड़े शॉट लगाने के लिए स्लॉट में गेंद का इंतजार कर रहा था. इसके अलावा किस्मत से नो बॉल ने हमारा साथ दिया.
![IPL 2023: संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर SRH को जीत दिलाने वाले अब्दुल समद ने बताया क्या था प्लान? Sunrisers Hyderabad Player Abdul Samad Reaction On SRH vs RR IPL 2023 Latest News IPL 2023: संदीप शर्मा की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर SRH को जीत दिलाने वाले अब्दुल समद ने बताया क्या था प्लान?](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/05/08/f6bc0fd3cc6bb3fe85cc6b2198eefca61683508884325428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Abdul Samad Reaction: सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को हरा दिया. सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) की जीत के हीरो अब्दुल समद (Abdul Samad) रहे. अब्दुल समद ने संदीप शर्मा (Sandeep Sharma) की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को रोमांचक जीत दिला दी. वहीं, इस मैच के बाद अब्दुल समद ने अपनी प्रतिक्रिया दी. अब्दुल समद ने कहा कि जब मैं बल्लेबाजी करने के लिए मैदान पर गया तो उस हालात आसान नहीं थे, हालात हमारी टीम के खिलाफ थे. उन्होंने कहा कि ग्लेन फिलिप (Glenn Phillips) ने शानदार बल्लेबाजी की. ग्लेन फिलिप की बदौलत हमारी टीम मैच में बनी रही.
आखिरी गेंद पर छक्का लगाने वाले अब्दुल समद ने क्या कहा?
सनराइजर्स हैदराबाद की जीत के हीरो अब्दुल समद ने कहा कि मैं बड़े शॉट लगाने के लिए स्लॉट में गेंद का इंतजार कर रहा था. इसके अलावा किस्मत से नो बॉल ने हमारा साथ दिया. वहीं, उस वक्त हमने दौड़कर दो रन पूरे किए, लेकिन अंपायर ने कहा कि महज एक रन माना जाएगा... हालांकि, मैं बड़े शॉट लगाने के लिए स्लॉट में गेंद का इंतजार करता रहा. साथ ही अब्दुल समद ने शानदार पारी खेलने वाले ग्लेन फिलिप की तारीफ की.
ग्लेन फिलिप की पारी ने हमारी टीम को मैच में बनाए रखा- अब्दुल समद
अब्दुल समद (Abdul Samad) ने कहा कि ग्लेन फिलिप (Glenn Phillips) की तूफानी पारी की वजह से हमारी टीम मैच में बनी रहे. साथ ही उन्होंने कहा कि इस जीत के बाद हमारी प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार हैं. हमारी टीम टूर्नामेंट में बनी हुई है... उन्होंने कहा कि इस जीत की लय को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे. हमारी कोशिश होगी कि टूर्नामेंट के आगामी मैचों में शानदार प्रदर्शन करें.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)